राजेन्द्र जायसवाल
इंडिया रिपोर्टर लाइव
जांजगीर-चांपा (छत्तीसगढ़)22 अप्रैल 2020। जांजगीर चाम्पा जिला के ग्राम पंचायत आरसमेटा के सरपंच व उसके भाई खिलाप आज तक गिरफ्तारी नही हो सकी अकलतरा ब्लॉक के अंर्तगत ग्राम पंचायत आरसमेटा में दीपक जायसवाल जो पैसा से ट्रक चालक है वह 11 अप्रैल को आपने मालिक में पशु आहार लेकर ओडिशा खाली कराने गया था और 14 अप्रैल की रात वह खाली वाहन ट्रक को लेकर गांव पहुचा रात होने की वजह से दीपक चालक ने ट्रक को अटल चौक के पास खड़ा कर दिया सुबह सरपंच शशिकांत जगत उसके भाई रविशंकर ने ट्रक को हटाने को कहा ओर दोनों भाई ने दीपक जायसवाल को हाथ व डंडे से उसकी बुरी तरह पिटाई कर दी की दीपक जायसवाल को मृत समझकर वह से सरपंच शशिकांत जगत व रविशंकर जगत दोनों ने वह भाग उसके पश्यात दीपक कब परिजन को किसी ने सूचना दिया कि दीपक की सरपंच व उनके भाई कब दुवारा बुरी तरह से डंडे व हाथ मुक्का पिटाई कर दिया फिर उनके परिजन ने दीपक जायसवाल को थाना मुलमुला लेकर आया और रिपोर्ट दर्ज कराई जिसमें पुलिस ने धारा 294,322,506 34 के तहत कार्यवाही की है जबकि युवक दीपक जायसवाल को हालात गभीर है जबकि दीपक के छाती व पसली में काफी चोट आई है ओर जिसकी एक्सरे रिपोर्ट का इंतजार है पुलिस वाले को ।
थाना प्रभारी के,पी,टंडन कहना है कि दीपक जयसवाल का एक्सरे रिपोर्ट व सिटिसकेंन के लिये डॉक्टर ने लिखा रिपोर्ट आतेआगे की कार्यवाही की जायेगी ।
के,पी,टंडन , मुलमुला थाना प्रभारी जिला जांजगीर चाम्पा छत्तीसगढ़