राज्यसभा चुनाव को लेकर भाजपा सतर्क, भोजन के बहाने विधायकों की होगी गिनती

indiareporterlive
शेयर करे

भोपाल। राज्यसभा चुनाव में दो सीटों पर जीत तकरीबन तय होने के बाद भी भाजपा पूरी तरह सतर्क है। वह विधायकों के मामले में कोई ढिलाई नहीं बरतना चाहती है। इस बात का अंदाजा ऐसे लगाया जा सकता है कि मतदान 19 जून को होना है, लेकिन उसने विधायकों को 17 जून की शाम को ही भोपाल पहुंचने को कह दिया। 

मिली जानकारी के अनुसार, रात का भोजन पार्टी दफ्तर में किया जाएगा, जिसमें विधायकों की गिनती की जाएगी। दिल्ली से केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडे़कर व पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बीजे पांडा और प्रदेश प्रभारी विनय सहस्त्रबुद्धे भी भोपाल आएंगे। 
दोनों नेता विधायकों से मुलाकात के बाद 19 जून की दोपहर के बाद दिल्ली के लिए रवाना होंगे। भाजपा ने पार्टी दफ्तर में 18 जून को शाम छह बजे विधायक दल की बैठक का आयोजन किया है। भाजपा यहां मॉकपोल करवा कर संख्या बल देखना चाहती है।  

भाजपा की तरफ से सभी वरिष्ठ नेताओं को यह जिम्मा सौंपा गया है कि वे अपने जिले व क्षेत्र के विधायकों के लगातार संपर्क में रहें, ताकि कुछ गड़बड़ न हो सके। बता दें कि, राज्यसभा की दो सीटों के लिए भाजपा की तरफ से ज्योतिरादित्य सिंधिया और सुमेर सिंह सोलंकी प्रत्याशी घोषित किए गए हैं। 

वहीं, इस बैठक में शामिल होने के लिए कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए नेता भी पहुंच सकते हैं। दूसरी तरफ, पूर्व विधायक राज्यवर्धन सिंह दत्तीगांव के साथ बदनावर के कांग्रेसी नेताओं ने मंगलवार को भाजपा की सदस्यता ली। 

कोरोना संक्रमित कांग्रेस विधायक ने कहा, पीपीई किट पहनकर दूंगा वोट

कोरोना संक्रमित कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने कहा है कि वह राज्यसभा चुनाव में वोट करेंगे, क्योंकि वोट देना उनका अधिकार है। उन्होंने कहा है कि वह पीपीई किट पहनकर मतदान करेंगे, ताकि बाकि लोग सुरक्षित रहें। कांग्रेस विधायक ने कहा कि जो भी प्रोटोकॉल है, उसका पालन किया जाएगा। यदि एक के बजाय दो किट भी पहननी पड़ी, तो पहनूंगा और वोट दूंगा। 

दूसरी तरफ, राज्यसभा के लिए कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह व फूल सिंह बरैया विधानसभा पहुंचे। उन्होंने चुनाव के रिटर्निंग ऑफिसर और विधानसभा के प्रमुख सचिव एपी सिंह से तैयारियों का जायजा लिया। 

Leave a Reply

Next Post

प्रेगनेंट महिलाओं को एक्‍सरसाइज से कब बना लेनी चाहिए दूरी

शेयर करेकभी-कभी गर्भस्‍थ शिशु और मां के स्‍वास्‍थ्‍य को देखते हुए गर्भावस्‍था में एक्‍सरसाइज करने के लिए सख्‍त मनाही की जाती है। प्रेग्‍नेंसी में एक्‍सरसाइज शुरू करने से पहले और इसमें कोई भी बदलाव करने से पहले डॉक्‍टर से सलाह लेना जरूरी होता है। यहां हम आपको बता रहे हैं […]

You May Like

महबूबा ने भाजपा पर साधा निशाना: कहा- 'कब्रें खोदना बंद करें; मुगलों के वंशज हम में नहीं रजवाड़ों में मिलेंगे'....|....'दुनिया की शीर्ष सैन्य शक्ति बनेगा भारत', राजनाथ बोले- 2029 तक तीन लाख करोड़ के रक्षा उत्पादन का लक्ष्य....|....भारत में स्थापित होगा इंटरनेशनल बिग कैट अलायंस का मुख्यालय, सरकार खर्च करेगी 150 करोड़ रुपये....|....लगातार मजबूत हो रहा भारत का रक्षा क्षेत्र, वार्षिक उत्पादन 1.75 लाख करोड़ पहुंचने की संभावना....|....पंचायत चुनाव के उम्मीदवारों को धमकाने के आरोपों पर CM सरमा का जवाब, कहा- कांग्रेस ने असम को बदनाम किया....|....संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में विस्तार की वकालत, IGN अध्यक्ष बोले- भारत सीट का प्रमुख दावेदार....|....चेन्नई लायंस ने इंडियनऑयल अल्टीमेट टेबल टेनिस नीलामी में चीनी पैडलर फैन सिकी को सबसे अधिक कीमत पर खरीदा....|....26 सितंबर को हॉरर ज़ोन में ले जाने के लिए तैयार है ‘हॉन्टेड 3डी: घोस्ट्स ऑफ द पास्ट'....|....अमृता फडणवीस ने नवीन चंद्र कुलकर्णी के मसलहेडॉन हेल्थ एंड वेलनेस स्टूडियो का उद्घाटन किया....|....बिहार चुनाव से पहले कांग्रेस ने मारी पलटी! RJD के आगे झुकी, सीटों की बड़ी डील तय