राजस्व मामलों के लिए अब लोगों को नहीं होगी परेशानी: राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल

indiareporterlive
शेयर करे

हरदीबाजार में तहसील कार्यालय का शुभारंभ

इंडिया रिपोर्टर लाइव

रायपुर 05 फरवरी 2021। प्रदेश के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा है कि लोगों के जमीन-जायजाद एवं राजस्व संबंधी मामलों का निराकरण अब शीघ्रता से होगा। उन्होंने कहा कि राज्य शासन की कोशिश है कि लोगों को उनके गांवों के पास ही उनके राजस्व संबंधी मामले हल हो जाए। इसके लिए प्रदेश में नई तहसीलों का गठन किया गया है। श्री अग्रवाल ने गत दिवस कोरबा जिले में हरदीबाजर तहसील कार्यालय का शुभारंभ करते हुए उपरोक्त बाते कही।

राजस्व मंत्री ने लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि हरदीबाजार में नये तहसील कार्यालय का शुभारंभ होने से आस-पास के लोगों को लाभ होगा उनके राजस्व संबंधी बंटवारा, सीमांकन, नामांकन जैसे मामलों के लिए अब हरदीबाजार तथा आस-पास के ग्रामीणों को पाली नहीं जाना पड़ेगा। राजस्व मामलों का निपटारा कम समय में ही हो जाएगा। राजस्व मंत्री ने ग्रामीणों की मांग पर महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए कहा कि सप्ताह में एक दिन एसडीएम का लिंक कोर्ट भी हरदीबाजार में लगेगा। राजस्व मामलों के लिए ग्रामीणों को पाली एसडीएम कार्यालय भी नहीं जाना पड़ेगा। श्री अग्रवाल ने जनप्रतिनिधियों की मांग पर हरदीबाजार के आसपास के कुछ समीपस्थ गांवो को भी हरदीबाजार तहसील क्षेत्र में शामिल करने की बात कही। गौरतलब है कि हरदीबाजार को सन् 2000 में उपतहसील का दर्जा मिला था। राज्य शासन द्वारा बनाये गये 23 नवीन तहसीलों में हरदीबाजार भी शामिल है। तहसील हरदीबाजार के अंतर्गत् कुल 48 ग्राम शामिल हैं। तहसील के अंतर्गत 35 ग्राम पंचायत सहित 19 पटवारी हल्का शामिल हैं। हरदीबाजार और तिवरता दो राजस्व निरीक्षण मंडल है। तहसील हरदीबाजार में सीमांकन, बंटवारा, नामांतरण, भूमि बंटन, भूमि अर्जन, खदानों और खनिज से संबंधित 806 प्रकरण निराकृत किये जा चुके हैं।    राजस्व मंत्री ने कहा कि कोरबा जिला स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में प्रदेश में अग्रणी होगा। उन्होंने कहा कि जिले के सभी स्कूलों में मूलभूत सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है।

नये तहसील हरदीबाजार के लोकार्पण समारोह में कटघोरा विधायक एवं मध्यक्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पुरूषोत्तम कंवर, कटघोरा के पूर्व विधायक बोधराम कंवर, नगर निगम कोरबा के सभापति श्याम सुंदर सोनी, जनप्रतिनिधिगण ग्रामीणजन और अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Next Post

खेलो इण्डिया : खिलाड़ियों को मिलेगा निःशुल्क आवासीय प्रशिक्षण

शेयर करेरायपुर तथा बिलासपुर की खेल अकादमी में प्रवेश के लिए पंजीयन 12 फरवरी तक 09 से 17 वर्ष आयु वर्ग के बालक-बालिकाएं कर सकते हैं पंजीयन जिला स्तरीय सलेक्शन ट्रायल 15 से 17 फरवरी तक इंडिया रिपोर्टर लाइव रायपुर 05 फरवरी 2021। राज्य के ऐसे बालक-बालिका खिलाड़ी जिनकी आयु […]

You May Like

बांग्लादेश में हिंदू नेता की बेरहमी से हत्या, भारत ने अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर उठाए सवाल....|....सड़क किनारे खड़े डंपर से टकराई कार, चार की मौत और महिला समेत दो घायल, जिला अस्पताल रेफर....|....ताइवान पर ड्रैगन की दोहरी रणनीति, ADIZ में घुसे 14 चीनी विमान; जवाब में ताइपे की कड़ी नजरबंदी....|....महबूबा ने भाजपा पर साधा निशाना: कहा- 'कब्रें खोदना बंद करें; मुगलों के वंशज हम में नहीं रजवाड़ों में मिलेंगे'....|....'दुनिया की शीर्ष सैन्य शक्ति बनेगा भारत', राजनाथ बोले- 2029 तक तीन लाख करोड़ के रक्षा उत्पादन का लक्ष्य....|....भारत में स्थापित होगा इंटरनेशनल बिग कैट अलायंस का मुख्यालय, सरकार खर्च करेगी 150 करोड़ रुपये....|....लगातार मजबूत हो रहा भारत का रक्षा क्षेत्र, वार्षिक उत्पादन 1.75 लाख करोड़ पहुंचने की संभावना....|....पंचायत चुनाव के उम्मीदवारों को धमकाने के आरोपों पर CM सरमा का जवाब, कहा- कांग्रेस ने असम को बदनाम किया....|....संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में विस्तार की वकालत, IGN अध्यक्ष बोले- भारत सीट का प्रमुख दावेदार....|....चेन्नई लायंस ने इंडियनऑयल अल्टीमेट टेबल टेनिस नीलामी में चीनी पैडलर फैन सिकी को सबसे अधिक कीमत पर खरीदा