इंडिया रिपोर्टर लाइव
वाराणसी 05 अगस्त 2021। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दोपहर एक बजे नि:शुल्क अन्न वितरण योजना अन्नोत्सव कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे। इस अवसर पर वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से वाराणसी के पांच लाभार्थियों से सीधा संवाद करेंगे। सेवापुरी ब्लॉक के भीषमपुर गांव की छबीला, बादामी, हीरामन, लक्ष्मण और सारा पीएम मोदी से अपने अनुभव साझा करेंगे। उधर, गरीब कल्याण योजना के शुभारंभ पर वाराणसी में तैयारी पूरी की गई है।
देश के पहले मॉडल ब्लॉक सेवापुरी के ग्राम पंचायत भीषमपुर के पांचों लाभार्थियों से अन्न महोत्सव के तहत वितरित की जाने वाली खाद्यान्न के बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को वर्चुअल संवाद करेंगे। इसके अलावा कोरोना काल मे सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं के बारे में भी जानकारी लेंगे। बुधवार को मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक गोयल के नेतृत्व में पहुंचे और लाभार्थियों को सरकार के योजनाओं की जानकारी का प्रशिक्षण दिलाया। पूरे दिन उन्हें बातचीत के तरीके का भी प्रशिक्षण दिया गया।
23 स्थानों पर मौजूद रहेंगे जनप्रतिनिधि
अन्न महोत्सव में जिले में 23 स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। कैबिनेट मंत्री से लेकर ब्लाक प्रमुख तक जनप्रतिनिधियों को कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित किया गया है। जनप्रतिनिधियों के हाथों पीएम और सीएम की फोटो लगी झोले का वितरण भी किया जाएगा। भीषमपुर में पंडाल लगाने के साथ एलईडी टीवी लगाई गई है, जिसका लाइव प्रसारण किया जाएगा। एसडीएम राजातालाब सिद्धार्थ कुमार यादव, जिला पूर्ति अधिकारी दीपक कुमार वार्ष्णेय सहित अन्य लोग तैयारी में जुटे रहे।
प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल रहेंगे मौजूद
भाजपा के क्षेत्रीय कार्यालय रोहनिया पर प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। काशी क्षेत्र के अध्यक्ष महेश चंद श्रीवास्तव ने बताया कि अन्न वितरण के लिए ईको फ्रेंडली झोले बनाए गये है, जिसमें राशन भरकर लाभार्थियों को दिया जाएगा। पीएम मोदी के संबोधन के समय जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता राशन की दुकान पर मौजूद रहेंगे।