कासगंज: प्रधानमंत्री की रैली में सुबह से ही परखे जा रहे सुरक्षा के इंतजाम, सभा स्थल पर चप्पे-चप्पे की जांच

Indiareporter Live
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

कासगंज 11 फरवरी 2022। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कासगंज के पटियाली में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। उनके कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। जांच एजेंसियां सभा स्थल पर चप्पे-चप्पे की जांच की जा रही है। मेटल डिटेक्टर व अन्य उपकरणों के माध्यम से हेलीपैड से लेकर मंच स्थल और मैदान के चारों ओर चेकिंग हो रही है। शुक्रवार सुबह से ही भाजपा समर्थकों और कार्यकर्ताओं का दूरदराज के इलाकों से पहुंचना शुरू हो गया है। ट्रैफिक रूट का डायवर्जन भी जगह-जगह से शुरू कर दिया गया है।

प्रधानमंत्री मोदी पटियाली में 40 मिनट रुकेंगे। वह दोपहर 2:15 बजे पटियाली पहुंचेंगे और 3:15 बजे लौट जाएंगे। रैली की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस ने रूट डायवर्जन के लिए चार स्थानों को चिह्नित किया है। केवल रैली स्थल की ओर जाने वाले वाहनों को ही सामान्य रूट पर निकलने की इजाजत रहेगी। सुबह नौ बजे से रूट डायवर्जन व्यवस्था लागू कर दी गई, जो कार्यक्रम समापन तक लागू रहेगी।

सुरक्षा को लेकर सुरक्षा एजेंसियां सतर्क

प्रधानमंत्री की चुनावी रैली की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हैं। गुरुवार को पूरे दिन सुरक्षा एजेंसियां चुनावी रैली के मैदान में डटी रहीं और चप्पे चप्पे की चेकिंग की। हेलीपैड से लेकर मंच तक जाने वाले रास्ते को चेक किया गया। मेटल डिटेक्टर व जमीन की गहराई की जांच अन्य उपकरणों से की गई। हेलीपैड पर बनाई गई इंटरलॉकिंग सड़क के टायल्स उखड़वाकर जांच की। 

डॉग स्क्वायड द्वारा भी पूरे मैदान में बारीकी से जांच पड़ताल की गई। हेलीपैड से मंच तक जाने वाले रास्ते को पूरी तरह से परखा गया। पूरे दिन ही जांच पड़ताल का दौर चला। रैली स्थल के आसपास के इलाकों को भी सुरक्षा एजेंसियों ने देखा। प्रधानमंत्री की रैली में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी हिस्सा लेंगे। उनके मंच की ओर आने वाले रास्ते की भी जांच की गई।

चार हेलीपैड बनाए गए

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक हेलीकॉप्टर में खुद सवार होंगे और उनके साथ दो अन्य एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर सुरक्षा की दृष्टि से रहेंगे। ये तीनों हेलीकॉप्टर रैली स्थल के पास बनाए तीन हेलीपैडों पर उतरेंगे। यह तीन हेलीपैड एक मैदान पर तैयार किए गए हैं। पीएम कौन से हेलीकॉप्टर से उतरेंगे यह आखिरी वक्त पर ही मालूम होगा। जबकि सीएम योगी के लिए पास में ही दूसरे मैदान में हेलीपैड तैयार किया गया है। जहां सीएम योगी का हेलीकॉप्टर उतरेगा।

Leave a Reply

Next Post

कोविड की मार से जीडीपी में 9.57 लाख करोड़ रुपये की भारी गिरावट, एमएसएमई बुरी तरह प्रभावित: निर्मला सीतारमण

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव नई दिल्ली 11 फरवरी 2022। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को कहा कि कोविड-19 महामारी की मार से वित्त वर्ष 2020-21 में देश के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में 9.57 लाख करोड़ रुपये की भारी गिरावट आई. सीतारमण ने वित्त वर्ष 2022-23 के बजट […]

You May Like

बांग्लादेश में हिंदू नेता की बेरहमी से हत्या, भारत ने अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर उठाए सवाल....|....सड़क किनारे खड़े डंपर से टकराई कार, चार की मौत और महिला समेत दो घायल, जिला अस्पताल रेफर....|....ताइवान पर ड्रैगन की दोहरी रणनीति, ADIZ में घुसे 14 चीनी विमान; जवाब में ताइपे की कड़ी नजरबंदी....|....महबूबा ने भाजपा पर साधा निशाना: कहा- 'कब्रें खोदना बंद करें; मुगलों के वंशज हम में नहीं रजवाड़ों में मिलेंगे'....|....'दुनिया की शीर्ष सैन्य शक्ति बनेगा भारत', राजनाथ बोले- 2029 तक तीन लाख करोड़ के रक्षा उत्पादन का लक्ष्य....|....भारत में स्थापित होगा इंटरनेशनल बिग कैट अलायंस का मुख्यालय, सरकार खर्च करेगी 150 करोड़ रुपये....|....लगातार मजबूत हो रहा भारत का रक्षा क्षेत्र, वार्षिक उत्पादन 1.75 लाख करोड़ पहुंचने की संभावना....|....पंचायत चुनाव के उम्मीदवारों को धमकाने के आरोपों पर CM सरमा का जवाब, कहा- कांग्रेस ने असम को बदनाम किया....|....संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में विस्तार की वकालत, IGN अध्यक्ष बोले- भारत सीट का प्रमुख दावेदार....|....चेन्नई लायंस ने इंडियनऑयल अल्टीमेट टेबल टेनिस नीलामी में चीनी पैडलर फैन सिकी को सबसे अधिक कीमत पर खरीदा