असम में हुआ उग्रवाद का अंत! त्रिपक्षीय समझौते के बाद दिमा हसाओ जिले में धारा 144 लागू

Indiareporter Live
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

गुवाहाटी 28 अप्रैल 2023। असम में उग्रवाद जल्द खत्म होने की उम्मीद बंध गई है। दरअसल गुरुवार को केंद्र सरकार, असम सरकार और उग्रवादी संगठन दिमासा नेशनल लिब्रेशन आर्मी (DNLA)/ दिमासा पीपल्स सुप्रीम काउंसिल (DPSC) के बीच ऐतिहासिक शांति समझौता हुआ। इस समझौते के तहत उग्रवादी संगठन हिंसा का रास्ता छोड़कर लोकतांत्रिक व्यवस्था का हिस्सा बनेंगे। इसके साथ ही माना जा रहा है कि असम में उग्रवाद का अंत हो जाएगा। वहीं समझौते के बाद आज ऐहतियातन दिमा हसाओ जिले में धारा 144 लागू की गई है ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके। 

क्या हैं समझौते के प्रावधान
समझौते के तहत दिमासा नेशनल लिब्रेशन आर्मी के 168 से ज्यादा कैडर हथियार डालेंगे और मुख्यधारा में शामिल होंगे। समझौते के तहत असम सरकार द्वारा दिमासा वेलफेयर काउंसिल का गठन किया जाएगा, जो दिमासा लोगों के सामाजिक, सांस्कृतिक, भाषाई, राजनीतिक, आर्थिक और शिक्षा का संरक्षण करेगी। साथ ही दिमासा लोगों के लिए तेजी से विकास किया जाएगा। समझौते के तहत संविधान के छठे शेड्यूल के पैराग्राफ 14 के तहत एक कमीशन का गठन किया जाएगा, जो इस बात की जांच करेगा कि नॉर्थ चाचर हिल्स ऑटोनोमस काउंसिल (NCHAC) के कुछ गांवों को दिमासा काउंसिल में शामिल किया जा सकता है या नहीं। बता दें कि इसकी मांग की जा रही है।  

समझौते के तहत केंद्र और असम सरकार आत्मसमर्पण करने वाले कैडर के पुनर्वास के लिए कदम उठाएंगी। केंद्र और राज्य सरकार 500-500 करोड़ रुपए देकर एक विशेष डेवलेपमेंट पैकेज बनाएंगी, जो अगले पांच साल में एनसीएचएसी और राज्य के अन्य हिस्सों में रहने वाले दिमासा लोगों की भलाई के लिए खर्च किए जाएंगे। असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्व सरमा और गृह मंत्रालय के कुछ शीर्ष अधिकारी समझौते पर हस्ताक्षर के दौरान मौजूद रहे। 

क्या बोले अमित शाह
बता दें कि केंद्र सरकार, असम सरकार और दिमासा नेशनल लिब्रेशन आर्मी के बीच समझौते पर हस्ताक्षर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में हुए। वहीं शांति समझौते पर हस्ताक्षर होने पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने खुशी जाहिर की और कहा कि इससे 2024 तक उत्तर पूर्व उग्रवाद मुक्त होने में मदद मिलेगी और उत्तर पूर्व में शांति और समृद्धि आएगी। 

पूर्वोत्तर के लिए बहुत अच्छी खबर: मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम के दीमा हसाओ जिले में सक्रिय जनजातीय उग्रवादी समूह दिमासा नेशनल लिबरेशन आर्मी (डीएनएलए) के हिंसा छोड़ मुख्यधारा में शामिल होने के फैसले को पूर्वोत्तर में शांति और प्रगति के लिए बहुत अच्छी खबर बताया। इस संबंध में शाह की ओर से किए गए एक ट्वीट के जवाब में मोदी ने कहा कि पूर्वोत्तर की प्रगति और शांति के लिए यह बहुत अच्छी खबर है।

Leave a Reply

Next Post

'आतंकवाद बड़ा खतरा, इसे शह देने वालों को देना होगा करारा जवाब'...एससीओ समिट में बोले राजनाथ सिंह

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव नई दिल्ली 28 अप्रैल 2023। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के सदस्य देशों से जोर देकर कहा कि आतंकवाद के सभी रूपों को मिलकर जड़ से मिटाने तथा इसका समर्थन करने और इसे शह देने वालों की जवाबदेही तय किए जाने […]

You May Like

बांग्लादेश की शेख हसीना को प्रत्यर्पित करने की मांग पर भारत ने दिखाया कड़ा रुख....|....ईडी ने दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कास्कर पर की बड़ी कार्रवाई, जब्त किया ठाणे का फ्लैट....|....केंद्रीय गृहमंत्री बोले- सुरक्षा ढांचे को मजबूत करे आईबी, भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार रहे....|....इस बार गणतंत्र नहीं, वीर बाल दिवस पर मिलेगा बहादुर बच्चों को पुरस्कार; राष्ट्रपति करेंगी सम्मानित....|....वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर राज्यों से सुझाव लेगी संयुक्त संसदीय समिति, 26-27 दिसंबर को होगी अहम बैठक....|....संभल, वाराणसी के बाद जौनपुर में मंदिर विवाद, शाही पुल की दीवार के अंदर मां काली की मूर्ति होने का दावा....|....सीएम आतिशी के सामने होंगी अलका!... 28 सीटों पर बनी बात; आज आ सकती है कांग्रेस की दूसरी लिस्ट....|....विष्णु के सुशासन में महिलाओं को मिल रहा सम्मानः विधायक अमर अग्रवाल ....|....तेलुगु फिल्म से डेब्यू करेंगी आयरा बंसल ....|....देश के 45 शहरों में रोज़गार मेला, पीएम मोदी 71000 युवाओं को देंगे नियुक्ति पत्र