
साजिद खान
कोरिया 21 अगस्त 2020 (इंडिया रिपोर्टर लाइव) पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की जयंती के अवसर पर जिले के तीनो विधायकों ने अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र में कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर स्व. राजीव गांधी की जयंती मनाई। एक विधायक जिन्हे हाल ही में सरकार की तरफ से संसदीय सचिव के पद से नवाजा गया है उन्होने अपने क्षेत्र में जिला कांग्रेस अध्यक्ष, जिला एंव ब्लाक कांग्रेस पदाधिकारियों, महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस और एनएसयूआई कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर अपने विधानसभा क्षेत्र बैकुंठपुर में पौधारोपण कर स्व. राजीव गांधी को याद किया। और अभी हाल ही फेम इंडिया- एशिया द्वारा चयनित श्रेष्ठ विधायक ने नपा क्षेत्र सांसद प्रतिनिधि, जनपद क्षेत्र सांसद प्रतिनिधि, ब्लाक कांग्रेस एंव युवा कांग्रेस पदाधिकारियों तथा एनएसयूआई के कार्यकर्ताअों के साथ मिलकर अपने विधानसभा क्षेत्र मनेन्द्रगढ के आमाखेरवा नेत्रहीन विद्यालय के प्रांगण में पौधारोपण कर “राजीव गाधी अमर रहे” के नारे के साथ याद किया गया तथा पौधारोपण को बढावा देने के उद्देश्य से नेत्रहीन विद्यालय के आसपास ही लोगों को पौधारोपण करने के लिए पौधा भी वितरित किया।

तो वहीं अपने क्षेत्र के विकास के लिए सतत प्रयत्नशील सरगुजा विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष ने स्व. राजीव गांधी के जयंती के अवसर पर जनपद व ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों, कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर अपने क्षेत्र भरतपुर- सोनहत विधानसभा के ग्राम पंचायतों में राजीव किसान न्याय योजना व गौधन न्याय योजना के राशि के अंतरण एवं तेन्दूपत्ता संग्राहकों को प्रोत्साहन पारिश्रमिक वितरण के तहत तेन्दूपत्ता संग्रहण वर्ष 2018 सीजन के बोनस वितरण की राशि के अंतरण के तहत बतौर मुख्य अतिथि रापा, बहरासी, कुवारपुर, गढवार, कंजिया, जनकपुर, घाघरा, बेलगांव, जनुआ व माडीसरई सम्मिलित समितियों के संग्राहकों को सम्मानित कर स्व. राजीव गांधी को याद किया।

तथा इन्होने अपने विधानसभा क्षेत्र में भमिपूजन एंव लोकार्पण कर विकास कार्यों के लिए लाखों रूपए की सौगात भी दी। जिले के तीनो कांग्रेसी विधायकों ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी के द्वारा किए गए स्वर्णिम कार्यों को याद किया और अपने उदगार व्यक्त किए।