
इंडिया रिपोर्टर लाइव
नई दिल्ली 13 फरवरी 2024। आसियान महासचिव काओ किम होर्न भारत दौरे पर हैं। उन्होंने हिंद-प्रशांत क्षेत्र में भारत की भूमिका को अहम करार दिया। काओ ने सोमवार को भारत के साथ संबंधों को मजबूत बनाने पर जोर देते हुए कहा कि भारत हिंद-प्रशांत क्षेत्र में बड़ी भूमिका निभा सकता है। एक व्याख्यान के दौरान आसियान देशों की पहल और भूमिका पर काओ ने कहा, हिंद-प्रशांत क्षेत्र और उससे परे शांति, स्थिरता और समृद्धि बनाए रखने में भारत की भूमिका उल्लेखनीय है। आसियान की ओर से एक बयान के मुताबिक काओ ने कहा, लगातार बढ़ती भू-रणनीतिक और भू-आर्थिक चुनौतियों का सामना पूरी दुनिया कर रही है। इन्हें देखते हुए हिंद प्रशांत क्षेत्र में भारत की भूमिका अहम है। उन्होंने कहा कि इन चुनौतियों से निपटने के प्रयास करते हुए आसियान देश और भारत अपनी साझेदारी को नई ऊंचाइयों तक ले जा सकते ।
एस जयशंकर से की मुलाकात
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोमवार को दिल्ली में आसियान महासचिव काओ किम होर्न से मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं ने कनेक्टिविटी, खाद्य सुरक्षा और व्यापार पर चर्चा की। विदेश मंत्री ने सोशल मीडिया पर लिखा, आसियान के महासचिव डॉ. काओ किम होर्न से सोमवार मिलकर खुशी हुई। हमने रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने पर चर्चा की।
इससे पहले काओ ने विदेश राज्यमंत्री राजकुमार रंजन से भी मुलाकात की। उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में काओ से मुलाकात के बारे में लिखा, आसियान महासचिव के साथ मुलाकात के दौरान दक्षिण पूर्व एशिया के साथ सहस्राब्दी पुरानी सभ्यता के जुड़ाव पर बात हुई। उन्होंने कहा कि आसियान देशों को एकजुट रखने में आसियान की केंद्रीय भूमिका और इस मकसद के प्रति भारत के समर्थन की पुष्टि भी की गई। विदेश राज्यमंत्री ने कहा, आसियान महासचिव के साथ हमारी व्यापक रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने पर चर्चा हुई। हमारा एजेंडा कनेक्टिविटी, खाद्य सुरक्षा और व्यापार पर केंद्रित है। बता दें कि महासचिव पांच दिवसीय यात्रा पर भारत आए हैं। रविवार शाम को दिल्ली पहुंचे काओ, जनवरी 2023 में पदभार संभालने के बाद भारत की पहली आधिकारिक यात्रा पर आए हैं। दौरा औपचारिक रूप से 15 फरवरी को समाप्त होगा।