रविचंद्रन अश्विन ने तोड़ा हरभजन सिंह का रिकॉर्ड, 10 में से 7वीं बार झटके 5+ विकेट; कपिल देव के इस रिकॉर्ड पर भी है नजर

Indiareporter Live
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

नई दिल्ली 16 जुलाई 2021। रविचंद्रन अश्विन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 500 से ज्यादा विकेट ले चुके हैं। वह भारत की टेस्ट टीम के भरोसेमंद गेंदबाज हैं। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम और फैंस को उनसे काफी आशाए हैं। इंग्लैंड में अपनी गेंदबाजी की धार और पैनी करने के लिए अश्विन ने काउंटी चैंपियनशिप में भी खेलने का फैसला किया था।

उन्होंने काउंटी चैंपियनशिप में भी शानदार प्रदर्शन किया। अश्विन ने सरे की ओर से खेलते हुए समरसेट के खिलाफ सिर्फ 15 ओवर में 27 रन देकर 6 विकेट झटक लिए। उनका काउंटी क्रिकेट में यह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी है। हालांकि, सरे के लिए बेस्ट भारतीय बॉलर का रिकॉर्ड अनिल कुंबले के नाम दर्ज है। अनिल कुंबले ने 2006 में नॉटिंघमशायर के खिलाफ ओवल के मैदान पर 100 रन देकर 8 विकेट झटके थे।
इस मामले में प्रज्ञान ओझा दूसरे नंबर पर हैं। प्रज्ञान ने 2011 में नॉटिंघमशायर के खिलाफ 8 रन देकर 6 विकेट झटके थे। तीसरे नंबर पर अब अश्विन आ गए हैं। अश्विन से पहले तीसरे नंबर पर हरभजन सिंह थे। हरभजन सिंह ने 2005 में हैम्पशायर के खिलाफ 36 रन देकर 6 विकेट लिए थे। ऐसा नहीं है कि अश्विन ने काउंटी क्रिकेट में पहली बार ऐसा शानदार प्रदर्शन किया है। वह पहले भी काउंटी चैंपियनशिप में कई बार कमाल कर चुके हैं। अश्विन ने काउंटी क्रिकेट में अब तक 10 मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने 7 बार 5 या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं।
अश्विन ने पहली पार साल 2017 में वारविकशायर की ओर से खेलते हुए ग्लूस्टरशायर के खिलाफ मैच में पांच विकेट लिए थे। तब उन्होंने 34 ओवर में 68 रन देकर विकेट लिए थे। उसी साल उन्होंने डरहम के खिलाफ मैच में 95 रन देकर 5 विकेट लिए। इसके बाद 2019 में भी अश्विन ने कमाल किया। अश्विन ने उस साल नॉटिंघमशायर की ओर से खेलते हुए समरसेट, सरे, सरे और केंट के खिलाफ क्रमशः 5, 6, 6 और 5 विकेट लिए थे।

रविचंद्रन अश्विन टेस्ट क्रिकेट में 413 विकेट ले चुके हैं। वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीयों में चौथे नंबर पर हैं। इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में उनके पास दूसरे नंबर पर पहुंचने का मौका भी रहेगा। वह हरभजन सिंह और कपिल देव (Kapil Dev) के टेस्ट विकेटों के आंकड़ों को पार कर सकते हैं। कपिल देव ने अपने 16 साल लंबे टेस्ट करियर में 131 मैच खेले और 434 विकेट लिए थे। हरभजन सिंह ने अब तक क्रिकेट संन्यास नहीं लिया है, लेकिन उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट अगस्त 2015 में खेला था। उन्होंने 1998 से 2015 के दौरान 103 टेस्ट मैच खेले और 417 विकेट अपने नाम किए।अश्विन के पास इंग्लैंड के खिलाफ आगामी सीरीज में दोनों ही महान गेंदबाजों को पीछे छोड़ने का मौका होगा। यदि वह 5 टेस्ट मैच की सीरीज में 22 विकेट ले लेते हैं तो वह कपिल देव और हरभजन सिंह से आगे निकल जाएंगे।

Leave a Reply

Next Post

श्रीलंका के लिए बुरी खबर, यह स्टार खिलाड़ी भारत के खिलाफ पूरी सीरीज से बाहर

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव कोलंबो 16 जुलाई 2021। भारत के खिलाफ घरेलू सीरीज से ठीक तीन दिन पहले श्रीलंकाई टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के पूर्व कप्तान व स्टार बल्लेबाज कुसल परेरा कंधे में चोट की वजह से भारत के खिलाफ पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं। ईएसपीएन क्रिकइन्फो ने […]

You May Like

पहलगाम आतंकी हमला: कांग्रेस ने कहा – दोषियों को मिले सख्त सजा, पीड़ितों को न्याय मिले....|....पहलगाम हमले के बाद भारत-नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट, बढ़ाई गई चौकसी....|....पहलगाम आतंकी हमले से पूरी दुनिया स्तब्ध, मुस्लिम देशों का पाकिस्तान को कड़ा संदेश-"हम भारत के साथ"....|....'मोदी को सिर पर चढ़ा रखा है…' – पहलगाम हमले में आतंकियों की धमकी, 26 की मौत और देश में उबाल....|....अमित शाह ने पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ित परिवार से की मुलाकात....|....पहलगाम हमले के आतंकियों के स्केच जारी, देखिए कैसे था दहशतगर्दों का हुलिया....|....जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों की नापाक करतूत; रायपुर के बिजनेसमैन को मारी गोली....|....अमेरिकी हमलों के बीच हूती विद्रोहियों की इस्राइल को चुनौती, कई शहरों पर दागी मिसाइलें....|....गृहमंत्री शाह की राजभवन में एलजी और सीएम के साथ उच्चस्तरीय बैठक, डीजीपी ने दी जानकारी....|....पीएम मोदी-अमेरिकी राष्ट्रपति ने फोन पर की बात, आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में साथ का वादा