बारिश को लेकर केदारनाथ यात्रा के लिए यलो अलर्ट जारी, दिल का दौरा पड़ने से दो यात्रियों की मौत

शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

देहरादून 18 मई 2022। मौसम विभाग के पूर्वानुमान को देखते हुए जिला प्रशासन ने केदारनाथ यात्रा को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है। यात्रा सहित अन्य पर्यटक स्थलों पर पहुंच रहे श्रद्धालुओं/पर्यटकों से बारिश होने की स्थिति में पड़ावों पर शरण लेने की अपील की गई है। साथ ही यात्रा से जुड़े अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।

16 से 20 मई तक मौसम विभाग की ओर से रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले के लिए आकाशीय बिजली, हवा के साथ तेज बारिश का पूर्वानुमान जारी किया गया है। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया कि मौसम के पूर्वानुमान को ध्यान में रखते हुए केदारनाथ यात्रा को लेकर सतर्कता बरती जा रही है। धाम आ रहे यात्रियों को पूरी सतर्कता के साथ यात्रा करने को कहा है। बारिश होते ही उन्हें पड़ावों व सुरक्षित स्थानों पर शरण लेने को कहा है। उन्होंने यात्रा से जुड़े विभागीय अधिकारियों के साथ एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और पुलिस बल को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए हैं। बताया कि बारिश व अन्य कारणों से रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे के बाधित होने पर यात्रा का संचालन योजनाबद्ध किया जाएगा।

दिल का दौरा पड़ने से दो यात्रियों की मौत
केदारनाथ यात्रा पर आए दो यात्रियों की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। यात्रा के 12 दिनों में 18 यात्रियों की मौत हो चुकी है। बीते सोमवार देर रात को केदारनाथ पैदल मार्ग पर लिनचोली में मदन मोहन चौधरी (81) निवासी जिला खड़िया, बिहार की अचानक तबियत खराब हो गई। उन्हें नजदीकी एमआरपी में लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 

वहीं, केदारनाथ में बाबा के दर्शनों को पहुंचे बाल कृष्ण महादेव (62) की सांस लेने में दिक्कत के कारण मौत हो गई। बताया जा रहा है कि यात्री अस्थमा से भी पीड़ित था और सांस लेने में दिक्कत से दिल का दौरा पड़ गया। पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग भेज दिया है। 

Leave a Reply

Next Post

ज्ञानवापी मामले पर मायावती ने दिया बड़ा बयान : महंगाई और बेरोजगारी से ध्यान हटाकर भाजपा उठा रही ये मुद्दे

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव लखनऊ 18 मई 2022। बसपा सुप्रीमो मायावती ने बुधवार को लखनऊ में बयान जारी करते हुए कहा कि देश में निरंतर बढ़ रही गरीबी, बेरोजगारी ओर आसमान छूती महंगाई आदि से जनताका ध्यान बांटने केलिए भाजपा व इनकेसहयोगी संगठनों द्वारा चुन चुन कर खासकर धार्मिक […]

You May Like

'भारतीय सेना के पांच बहादुर जवानों की शहादत पर दुख हुआ', लद्दाख हादसे पर बोले राजनाथ सिंह....|....उन्नाव में बड़ा सड़क हादसा; ओवरटेक करते समय रोडवेज बस और ऑटो में जोरदार भिड़ंत, 3 लोगों की मौत, तीन घायल....|....चीन में भारतीय युवक का अपहरण, 1 करोड़ फिरौती न मिलने पर चौथी मंजिल से फैंक कर की हत्या....|....भारतीय महिला टीम ने टेस्ट क्रिकेट में बनाया सबसे बड़ा स्कोर, ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड तोड़ा....|....नकली शराब से मौतों के बाद जागी स्टालिन सरकार, नियम और कड़े करने के लिए संशोधन विधेयक पेश किया....|....आतंक के खिलाफ जंग में भारत का कद बढ़ा, एफएटीएफ ने रेगुलर फॉलोअप वाले टॉप-5 देशों में किया शुमार....|....चीन और फिलिपींस के समुद्री विवाद पर बोला भारत; कहा- बलपूर्वक स्थिति बदलने का विरोध करते हैं....|....रूस के साथ जंग खत्म करने को तैयार यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की, बोले- एक बड़ी योजना पर चल रहा काम....|....एक छोटी सी लापरवाही ने लील ली छह जिंदगियां, मुंबई-नागपुर एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा....|....आतिशी के खिलाफ मानहानि का मामला, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश हुईं; अब 23 जुलाई को होगी सुनवाई