‘संसदीय व्यवधान तरीका नहीं एक बीमारी’, सदन में विपक्ष के गतिरोध पर बोले धनखड़

Indiareporter Live
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

नई दिल्ली 29 नवंबर 2024। अडानी मामले, मणिपुर की स्थिति और संभल हिंसा पर चर्चा की विपक्ष की मांग के बीच संसद में हो रहे व्यवधान पर राज्यसभा के सभापति और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का बयान सामने आया है। उन्होंने गुरुवार को कहा कि संसद में व्यवधान एक तरीका नहीं बल्कि एक बीमारी है। उन्होंने सदस्यों से “पारंपरिक विचारशील चर्चा” में शामिल होने और सार्थक संवाद की भावना अपनाने का आग्रह किया। 

संसदीय व्यवधान उपाय नहीं बीमारी- धनखड़

धनखड़ ने कहा संसदीय व्यवधान एक उपाय नहीं, बल्कि बीमारी है। यह हमारी नींव को कमजोर करता है और संसद को अप्रासंगिक बना सकता है। उन्होंने कहा कि हमें अपनी प्रासंगिकता बनाए रखनी चाहिए। अगर संसद अपने कर्तव्यों से भटकती है, तो लोकतंत्र को आगे बढ़ाना हमारा कर्तव्य है। इसके साथ ही उन्होंने सांसदों से अपील करते हुए कहा कि 26 नवंबर को 75वें राष्ट्रीय संविधान दिवस पर संसद के पास 1.4 अरब लोगों को आशा का संदेश भेजने का अवसर था, लेकिन इस ऐतिहासिक अवसर को हम खो चुके हैं। 

‘नियमों का उल्लघन सदन को अपवित्र करने जैसा’

धनखड़ ने कहा अगर हम अपने मन मुताबिक या किसी भी तरीके से काम करने लगते हैं, तो यह न सिर्फ लोकतांत्रिक नहीं होगा, बल्कि इस पवित्र स्थल के अस्तित्व के लिए बड़ी चुनौती बन जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मुझे कोई शक नहीं है कि नियमों से कोई भी हटकर चलना इस मंदिर को अपवित्र करने जैसा होगा।” (एएनआई)

संसद उत्पादक चर्चा के लिए एक मंच-धनखड़

धनखड़ ने कहा कि संसद उत्पादक चर्चा के लिए एक मंच है और वह सभी मुद्दों पर चर्चा के लिए समय देंगे। उन्होंने कहा मैं इस सदन को अप्रासंगिक नहीं होने दूंगा। हमें उन लोगों का सम्मान करना चाहिए जिन्होंने हमें यह संविधान दिया। बता दें कि पिछले तीन दिनों से संसद में कोई सार्थक कामकाज नहीं हो पाया है और धनखड़ ने पहले कहा था कि संसद में नियमों का पालन करना सभी का कर्तव्य है। क्योंकि इसका उल्लंघन लोकतंत्र के मंदिर को अपवित्र करने जैसा है।

Leave a Reply

Next Post

धनखड़ ने कहा- हम अप्रासंगिकता की ओर बढ़ रहे; बिरला बोले- सांसदों, संसद को लेकर जनता चिंतित

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव नई दिल्ली 29 नवंबर 2024। संसद में अदाणी समूह से जुड़े आरोपों और संभल हिंसा समेत कई मुद्दों पर विपक्ष का हंगामा जारी है। इस वजह से शुक्रवार को लगातार चौथे दिन गतिरोध बना रहा। ऐसे में लोकसभा और राज्यसभा को एक-एक बार के स्थगन […]

You May Like

बांग्लादेश की शेख हसीना को प्रत्यर्पित करने की मांग पर भारत ने दिखाया कड़ा रुख....|....ईडी ने दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कास्कर पर की बड़ी कार्रवाई, जब्त किया ठाणे का फ्लैट....|....केंद्रीय गृहमंत्री बोले- सुरक्षा ढांचे को मजबूत करे आईबी, भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार रहे....|....इस बार गणतंत्र नहीं, वीर बाल दिवस पर मिलेगा बहादुर बच्चों को पुरस्कार; राष्ट्रपति करेंगी सम्मानित....|....वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर राज्यों से सुझाव लेगी संयुक्त संसदीय समिति, 26-27 दिसंबर को होगी अहम बैठक....|....संभल, वाराणसी के बाद जौनपुर में मंदिर विवाद, शाही पुल की दीवार के अंदर मां काली की मूर्ति होने का दावा....|....सीएम आतिशी के सामने होंगी अलका!... 28 सीटों पर बनी बात; आज आ सकती है कांग्रेस की दूसरी लिस्ट....|....विष्णु के सुशासन में महिलाओं को मिल रहा सम्मानः विधायक अमर अग्रवाल ....|....तेलुगु फिल्म से डेब्यू करेंगी आयरा बंसल ....|....देश के 45 शहरों में रोज़गार मेला, पीएम मोदी 71000 युवाओं को देंगे नियुक्ति पत्र