करण मेहरा से झगड़े के बाद अब बेटे की कस्टडी चाहती हैं निशा रावल, कहा- ‘एलिमनी नहीं मांगी’

Indiareporter Live
शेयर करे

नई दिल्ली 21 अगस्त 2021। टीवी अभिनेता करण मेहरा पर उनकी पत्नी निशा रावल ने घरेलू हिंसा का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई थी। निशा का कहना था कि करण का एक्सट्रा मैरिटल अफेयर चल रहा है। जिसके बाद पुलिस ने करण को गिरफ्तार भी किया था। बाद में उन्हें जमानत मिल गई। करण ने कहा कि निशा भारी-भरकम एलिमनी मांग रही हैं। अब इस पर निशा की ओर से जवाब आया है।

दूरियों को खत्म करने की कोशिश की

निशा ने एक इंटरव्यू में कहा कि उन्होंने कई बार दूरियों को खत्म करने की कोशिश की। उन्होंने अपने पैरेंट्स से भी इस बारे में बात की थी लेकिन उन्हें उस वक्त सबसे बड़ा झटका लगा जब उसने यह स्वीकार किया कि वह एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर में है।

एलिमनी नहीं चाहतीं

निशा कहती हैं कि ‘मुझे कोई एलिमनी (गुजारा भत्ता) नहीं चाहिए। वह मुझे क्या देगा, जो मैंने उसे नहीं दिया? हमने सबकुछ एक साथ बनाया। मैंने बहुत छोटी उम्र से कमाना शुरू कर दिया था और ये रिश्ता क्या कहलाता के बहुत पहले मैं उसका लगातार सपोर्ट कर रही थी। मैंने बहुत काम किया है और जिसके साथ भी मैंने काम किया है वह यह बता सकता है कि करण विज्ञापनों को देखने का काम करते थे। उसने मेरी शादी की ज्वैलरी और मेरी पास जो कुछ भी था उसे ले लिया। मैंने उससे अपनी ज्वैलरी वापस करने के लिए कहा, जिससे मैं नई शुरुआत कर सकूं। मेरी मॉम की प्रॉपर्टी के पेपर्स भी उसके पास पड़े हुए हैं, जो कि मैं चाहती हूं वापस मिल जाएं। मैं अपने लिए कुछ नहीं चाहती। मैं एक इंडिपेंडेट लड़की हूं। मैं खुद की और बच्चे की देखभाल करूंगी।

बेटे से एक बार की बात

निशा ने बताया कि करण ने बेटे काविश से जून में उसके जन्मदिन के बाद से बात नहीं की है और जो गिफ्ट उसने सार्वजनिक रूप से देने के लिए कहा था वह कभी नहीं दिया। एक एक्टर के नंबर से उसने काविश के बर्थडे (18 जून) पर फोन किया था। बता दें कि अभी तक करण ने निशा के सभी आरोपों से इनकार किया है। करण का कहना है कि जिस रात दोनों के बीच झगड़ा हुआ निशा ने उन पर थूका था।  

Leave a Reply

Next Post

वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप: शैली सिंह फाइनल में पहुंची, पदक की जगाई उम्मीद

शेयर करेनई दिल्ली 21 अगस्त 2021। लंबी कूद की उदीयमान एथलीट शैली सिंह ने अपेक्षानुरूप प्रदर्शन करते हुए शुक्रवार को यहां अंडर-20 विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 6.40 मीटर के साथ क्वालिफिकेशन दौर में शीर्ष पर रहकर फाइनल में जगह बनाई। झांसी की रहने वालीं सत्रह वर्षीय शैली ने महिलाओं की […]

You May Like

बांग्लादेश में हिंदू नेता की बेरहमी से हत्या, भारत ने अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर उठाए सवाल....|....सड़क किनारे खड़े डंपर से टकराई कार, चार की मौत और महिला समेत दो घायल, जिला अस्पताल रेफर....|....ताइवान पर ड्रैगन की दोहरी रणनीति, ADIZ में घुसे 14 चीनी विमान; जवाब में ताइपे की कड़ी नजरबंदी....|....महबूबा ने भाजपा पर साधा निशाना: कहा- 'कब्रें खोदना बंद करें; मुगलों के वंशज हम में नहीं रजवाड़ों में मिलेंगे'....|....'दुनिया की शीर्ष सैन्य शक्ति बनेगा भारत', राजनाथ बोले- 2029 तक तीन लाख करोड़ के रक्षा उत्पादन का लक्ष्य....|....भारत में स्थापित होगा इंटरनेशनल बिग कैट अलायंस का मुख्यालय, सरकार खर्च करेगी 150 करोड़ रुपये....|....लगातार मजबूत हो रहा भारत का रक्षा क्षेत्र, वार्षिक उत्पादन 1.75 लाख करोड़ पहुंचने की संभावना....|....पंचायत चुनाव के उम्मीदवारों को धमकाने के आरोपों पर CM सरमा का जवाब, कहा- कांग्रेस ने असम को बदनाम किया....|....संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में विस्तार की वकालत, IGN अध्यक्ष बोले- भारत सीट का प्रमुख दावेदार....|....चेन्नई लायंस ने इंडियनऑयल अल्टीमेट टेबल टेनिस नीलामी में चीनी पैडलर फैन सिकी को सबसे अधिक कीमत पर खरीदा