
इंडिया रिपोर्टर लाइव
नई दिल्ली 07 अप्रैल 2024। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स ने छह विकेट से जीत दर्ज कर अपनी जीत की लय को बरकरार रखा। इस मुकाबले में जोस बटलर ने नाबाद शतक ठोका और टीम को जीत दिलाई। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 183 रन बनाए। जवाब में राजस्थान ने जोस बटलर (100 रन*) और संजू सैमसन (69) की दमदार पारी के दम पर छह विकेट से मैच जीत लिया। आरसीबी के लिए विराट कोहली ने शतक लगाया। हालांकि, गेंदबाज एक बार फिर फ्लॉप साबित हुए।
जोस बटलर ने शनिवार को अपने करियर का 100वां आईपीएल मैच खेला। इस दौरान उन्होंने 58 गेंदों मं 100 रन बनाए। इस नाबाद पारी के दौरान उनके बल्ले से नौ चौके और छह छक्के निकले। वहीं, इंग्लिश बल्लेबाज का स्ट्राइक रेट 172.41 का रहा। बटलर को उनके इस विस्फोटक प्रदर्शन के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड’ से नवाजा गया। राजस्थान के लिए वह सबसे ज्यादा बार इस अवॉर्ड को जीतने वाले बल्लेबाज बन गए। उन्होंने 11वीं बार इस खिताब पर कब्जा जमाया। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर अजिंक्य रहाणे का नाम दर्ज है जिन्होंने 10 बार यह खिताब जीता।
आरसीबी द्वारा दिए गए 184 रन के लक्ष्य का पीछा राजस्थान रॉयल्स ने पांच गेंदों के शेष रहते जीत लिया। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में यह चौथा सबसे बड़ा लक्ष्य है जिसे आसानी से चेज कर लिया गया। यह आईपीएल में आरसीबी के खिलाफ राजस्थान का दूसरा सबसे सफल रन-चेज भी था। 2014 में बेंगलुरु में खेले गए मैच में आरसीबी ने 191 रन का लक्ष्य तैयार किया था।
जोस बटलर ने शनिवार को अपना 100वां आईपीएल मुकाबला खेला। इस मैच में उन्होंने 58 गेंदों में 100 रन की नाबाद पारी खेली। इस मामले में लखनऊ सुपर जाएंट्स के कप्तान केएल राहुल शीर्ष पर काबिज हैं। उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ साल 2022 में अपना 100वां आईपीएल मैच खेला था। इस मुकाबले में उन्होंने 60 गेंदों में 103 रनों की नाबाद पारी खेली थी।