अनिल बेदाग़ / इंडिया रिपोर्टर लाइव
मुंबई 30 अगस्त 2022। अंधेरी वेस्ट के कंट्री क्लब में शोएब हसन (सचिव युवा एनसीपी मुंबई) के जन्मदिन के अवसर पर केंद्रीय प्रवक्ता/सचिव श्री नरेंद्र वर्मा जी, मुनबाई अध्यक्ष एड. नीलेश भोसले, युवा श्री मनीष दुबे अध्यक्ष उत्तर भारतीय प्रकोष्ठ, श्रीमती आरती ताई (विश्वसनीय सिद्धिविनायक), राजीव शर्मा (महासचिव, युवा राकांपा), एजाज खुर्शी, (महासचिव, राकांपा), सौकत वेरानी, (महासचिव बेसिक, एनसीपी मुंबई), जावेद खान (महासचिव, एनसीपी मुंबई), रवि चौधरी (उपाध्यक्ष, उत्तर भारतीय प्रकोष्ठ, राकांपा मुंबई) आदि मौजूद थे। कार्यक्रम में राकांपा पार्टी के सदस्यों ने आगामी चुनाव के बारे में एक स्वस्थ चर्चा की और हमारे युवा नेताओं शोएब हसन और राजीव शर्मा की लोक कल्याण के लिए उनके योगदान की सराहना की।