गृह मंत्री-एलजी-सीएम की बैठक: दिल्ली के कंटेनमेंट जोन में हर घर का होगा सर्वे

indiareporterlive
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की ओर से बुलाई गई बैठक में कई फैसले लिए गए। बैठक के बाद अमित शाह ने कहा, मोदी सरकार दिल्ली में कोरोना वायरस प्रसार के रोकथाम के लिए प्रतिबद्ध है। आज की बैठक में कई फैसले लिए गए हैं ताकि दिल्ली के लोगों को संक्रमण से बचाया जा सके। 

उन्होंने कहा कि अगले कुछ दिनों में दिल्ली में कोरोना जांच दोगुनी और 6 दिन बाद तीन गुनी होगी। शाह ने कहा कि मोदी सरकार दिल्ली को सरकार को 500 रेलवे कोच देगी ताकि यहां बिस्तरों की कमी ना हो। गृह मंत्री ने कहा कि दिल्ली के कंटेनमेंट जोन में सभी की जांच की जा सके, इसके लिए हर घर का सर्वे किया जाएगा। रिपोर्ट एक हफ्ते में आएगी। हर किसी को फोन पर आरोग्य सेतु एप डाउनलोड कराया जाएगा। केंद्र टेलीफोन के जरिए मार्गदर्शन संबंधी उचित सूचना, दिल्ली में छोटे अस्पतालों के लिए दिशा-निर्देशों के लिए एम्स की समिति गठित करेगा।  

केजरीवाल ने कहा, कोरोना से मिलकर लड़े

वहीं, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली और केंद्र सरकार के बीच बैठक सार्थक रही। कई फैसले लिए गए हैं। हम कोरोना से मिलकर लड़ेंगे। बता दें कि इस बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन, उपराज्यपाल अनिल बैजल, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, एम्स के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया समेत गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अधिकारी भी बैठक में मौजूद थे। 

बैठक में पहुंचे डॉ. हर्षवर्धन और सीएम केजरीवाल

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन के अलावा दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल इस बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे।  दूसरी तरफ केंद्रीय गृहमंत्री ने रविवार शाम 5 बजे दूसरी बैठक भी बुलाई है। इसमें दिल्ली नगर निगम के सभी मेयर मौजूद रहेंगे। इसके अलावा दिल्ली के मुख्यमंत्री और दिल्ली के उपराज्यपाल भी शामिल होंगे। दिल्ली में कोरोना के वर्तमान हालात को लेकर शाह एक दिन में लगातार दूसरी बैठक करेंगे। दिल्ली में संक्रमण के हालात गंभीर होने के बाद हाल ही में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्रीय गृहमंत्री से मुलाकात की थी। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच वर्तमान हालात को लेकर काफी चर्चा हुई। केंद्र सरकार ने दिल्ली का हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया था। माना जा रहा है कि रविवार की बैठक इस कड़ी का अगला चरण है। केंद्र सरकार दिल्ली में हालात को संभालने के लिए सक्रिय दखल देने का फैसला ले सकती है।

Leave a Reply

Next Post

सुशांत सिंह राजपूत ने की आत्महत्या , कल मुंबई में हो सकता है अंतिम संस्कार

शेयर करेमुंबई 14/06/2020 ऐक्टर सुशांत सिंह राजपूत इस दुनिया में नहीं रहे। उन्‍होंने मुंबई में अपने फ्लैट में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। उनके नौकर ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। सुशांत ने सुइसाइड क्‍यों क‍िया है, इसको लेकर अभी तक जानकारी सामने नहीं आ पाई है। हालांकि पुलिस […]

You May Like

‘आतंकी हमले में शहीदों के परिवारों को चार महीने का वेतन सौंपगे’ मंत्री इरफान अंसारी का फैसला....|....बिहार में दर्दनाक सड़क हादसा, बाइक-स्कॉर्पियो की हुई भीषण भिड़ंत...3 युवकों की मौत; मची चीख-पुकार....|....पहलगाम हमले पर राजनीतिक दलों को विशेष सत्र बुलाने के लिए सरकार से आग्रह करना चाहिए: कपिल सिब्बल....|....भारत की कार्रवाई से पाकिस्तान के फूले हाथ-पांव, 23 भारतीयों को निकाला व वीजा सुविधाएं भी की रद्द....|....अब दुश्मनों की खैर नहीं, अरब सागर में तैनात नौसेना के युद्धपोतों ने दागीं एंटी-शिप मिसाइलें....|....पकड़ा गया गंभीर को जान से मारने की धमकी देने वाला शख्स, दिल्ली पुलिस ने की पूछताछ....|....पहलगाम हमले को लेकर ईरानी राष्ट्रपति ने पीएम मोदी से की बात, महात्मा गांधी और पंडित नेहरू का किया जिक्र....|....'पहलगाम हमले के दोषियों को बख्शेंगे नहीं, पीड़ितों को न्याय मिलकर रहेगा', 'मन की बात' में मोदी....|....रोमांचक वैश्विक थ्रिलर "व्हाइट" में गुरुदेव श्री श्री रविशंकर की भूमिका में नज़र आएंगे विक्रांत मैसी ....|....मुंबई में घर वापसी से खुश हैं अभिनेत्री अलंकृता सहाय