इंडिया रिपोर्टर लाइव
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने दिवाली से पहले लाखों किसानों को दिवाली का शानदार तोहफा दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को प्रधानमंत्री आवास पर हुई केंद्रीय मंत्रीमंडल की बैठक में रबी फसल के लिए गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 85 रुपए प्रति क्विंटल बढ़ाने का फैसला किया गया है।
पिछले साल गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 1840 रुपए प्रति क्विंटल था, जो इस साल बढ़कर अब 1925 रुपए प्रति क्विंटल हो जाएगा। केंद्रीय मंत्रीमंडल ने दालों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में 325 रुपए प्रति क्विंटल की वृद्धि करने को अपनी अनुमति दे दी है।