महाराष्ट्र में सियासी अटकलों पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा, ‘नो कॉमेंट्स’

indiareporterlive
शेयर करे
इंडिया रिपोर्टर लाइव

नई दिल्ली : महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर जारी गतिरोध के बीच आज एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है। इस बीच संसद सत्र में हिस्सा लेने पहुंची कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पत्रकारों के सवाल पर कोई जवाब नहीं दिया। जब उनसे महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर सवाल किया गया तो वह सिर्फ ‘नो कॉमेंट्स’ कहकर आगे बढ़ गईं।

महाराष्ट्र में हलचल पर सोनिया का ‘नो कॉमेंट्स’ 

मुख्यमंत्री पद पर दावेदारी के साथ डटी शिवसेना के बीजेपी से नाता तोड़ने के बाद महाराष्ट्र में 12 नवंबर से राष्ट्रपति शासन लगा हुआ है। तब से शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस गठबंधन की सरकार बनने को लेकर तीनों पार्टियों में हर रोज कोई न कोई हलचल होती है, लेकिन अंतिम सहमति अब तक नहीं बन पाई है। हालांकि, शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार गठन की सभी बाधाएं दूर होने का दावा किया। उन्होंने यहां तक कहा कि गुरुवार बुधवार को आखिरी फैसले का ऐलान हो जाएगा। कहा जा रहा है कि तीनों दलों के बीच सरकार निर्माण की आखिरी सहमति के लिए बैकडोर से बातचीत जारी है। हालांकि, संसद भवन में जब पत्रकार कांग्रेस अध्यक्ष से महाराष्ट्र के भविष्य पर सवाल करने के लिए जुटे तो सोनिया ने 2 शब्द ‘नो कॉमेंट्स’ कहकर अटकलों को और हवा ही दे दी।

राज्यसभा में कश्मीर पर तीखी बहस, अमित शाह ने दिया आजाद को ये चैलेंज

महाराष्ट्र में बन सकता है नया सियासी समीकरण
इससे पहले, एनसीपी के बीजेपी के साथ सरकार गठन की अटकलों के तब और बल मिला जब पीएम नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा में एनसीपी के अनुशासन की तारीफ कर दी। अब पीएम मोदी और पवार की मुलाकात के बाद यह चर्चा जोरों पर है कि महाराष्ट्र में नया सियासी समीकरण बन सकता है। एक चर्चा तो यह भी है कि महाराष्ट्र में एनसीपी और बीजेपी की सरकार बन सकती है और इसके एवज में केंद्र में शरद पवार की पार्टी को तीन अहम मंत्रालय मिल सकते हैं। इतना ही नहीं, इससे आगे चर्चा यह भी है कि शरद पवार को 2022 के लिए राष्ट्रपति का पद भी ऑफर किया जा सकता है।


शिवसेना का दावा, गुरुवार तक बाधा दूर

इन सबके बीच शिवसेना ने आज फिर दावा किया है कि महाराष्ट्र में उनकी ही सरकार बनेगी। शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने कहा कि गुरुवार तक सभी बाधाएं दूर हो जाएंगी। राउत ने कहा, ‘सभी बाधाएं खत्म हो गई हैं और कल तक स्थिति साफ हो जाएगी।’ शिवसेना ने पवार और पीएम मोदी की मुलाकात को लेकर जारी अटकलों पर भी विराम लगाने की कोशिश की। राउत ने दो टूक अंदाज में कहा कि पार्टी के अंदर एनसीपी से गठबंधन को लेकर कोई हिचक नहीं है।

Leave a Reply

Next Post

सकरी लैंडफिल साइट का मंत्री ने किया निरीक्षण : गुणवत्ता के साथ ‘वेस्ट रिसाइकलिंग प्लांट‘ समय-सीमा में तैयार करने के निर्देश

शेयर करे रायपुर : नगरीय प्रशासन और श्रम मंत्री डॉ. शिव डहरिया ने मंगलवार को सकरी ट्रेंचिंग ग्राउंड में कचरे के संकलन के लिए वैज्ञानिक पद्धति से की जा रही व्यवस्थाओं और बन रहे वेस्ट रिसाइक्लिंग प्लांट का निरीक्षण किया। डॉ. डहरिया ने इस दौरान निर्देशित किया है कि गुणवत्ता […]

You May Like

संसद में हिंदू हिंसा बयान पर भड़के कपिल देव अग्रवाल, कहा-राहुल गांधी को न तो हिंदू समाज की समझ है ना ही हिंदू संस्कृति की....|....योगी सरकार की नाकामी है हाथरस की घटना, बाबा को बचाकर सेवादारों को फंसाया जा रहाः अजय राय....|....उत्तराखंड में भूस्खलन से बद्रीनाथ, यमुनोत्री हाईवे बंद, 125 सड़कें ब्लाॅक....|....टीम इंडिया के विजय जुलूस के दौरान कई फैंस की तबीयत बिगड़ी, किसी को लगी चोट तो कोई बेहोश होकर गिरा....|....'समस्या अंदर तक है या फिर...', कक्षा 6 की किताबों की छपाई में देरी पर केंद्र पर बरसी कांग्रेस....|....'लंबित मामलों के तत्काल समाधान के लिए विशेष लोक अदालतों का लाभ लें', नागरिकों से सीजेआई चंद्रचूड़ की अपील....|....असम में बाढ़ ने और बिगाड़े हालात, 29 जिलों में 21 लाख से अधिक लोग प्रभावित; छह और की मौत....|....टीम इंडिया ने वंदे मातरम गाते हुए लगाया विजय लैप, फैंस ने दिया साथ, देखें भावुक करने वाला वीडियो....|....देश की एक और उपलब्धि, 2023-24 में भारत में हुआ 1.27 लाख करोड़ रुपये का रक्षा उत्पादन....|....केजरीवाल की याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई, सीबीआई को कोर्ट का नोटिस; 17 जुलाई को सुनवाई