प्रदूषण से निपटने को दिल्ली सरकार की नई पहल, केजरीवाल ने की ‘रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ’ अभियान की शुरुआत

indiareporterlive
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

नई दिल्ली 15 अक्टूबर 2020। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रदूषण (Pollution) के मुद्दे पर गुरुवार को डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कहा कि पड़ोसी राज्यों में पराली जलाने का सिलसिला फिर से चालू हो गया है। दिल्ली सरकार तो इसे रोक नहीं सकती, लेकिन प्रदूषण रोकने के लिए अन्य कड़े कदम उठाएगी. इसी के तहत मुख्यमंत्री ने रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ़ कैंपेन शुरू किया।

केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में पराली का धुआं पहुंच गया, यह तो फिर भी कम हो जाता होगा लेकिन जिन गांव में यह जलाई जाती होगी वहां किसानों का क्या हाल होता होगा। साल दर साल की कहानी चलती आ रही है। पराली जलाने से धुआं दिल्ली आ रहा है. उसके बारे में तो हम कुछ नहीं कर सकते,लेकिन दिल्ली में अपना प्रदूषण कम करने के लिए जो जो कदम हम उठा सकते हैं वह उठा रहे हैं. आने वाले दिनों में सभी लोग इस कैंपेन में शामिल हों. दिल्ली का हर नागरिक प्रदूषण कम करे. कोरोना में वैसे ही लोग दुखी है, अगर प्रदूषण बढ़ गया, तो जानलेवा हो सकता है।

एंटी डस्ट कैंपेन भी चलाया

उन्होंने कहा कि धूल को रोकने के लिए एंटी डस्ट कैंपेन चलाया गया है. पराली ना चलानी पड़े इसलिए पूसा इंस्टीट्यूट का बायो डी कंपोजर शुरू किया है। मगर रोजाना लाल बत्ती के ऊपर जब हम अपनी गाड़ी खड़ी करते हैं उस वक्त अपनी गाड़ी बंद नहीं करते और गाड़ी ऑन रहती है. सोचिए, उस समय गाड़ी से कितना धुआं निकलता है. केजरीवाल ने कहा, दिल्ली में एक करोड़ वाहन पंजीकृत है.रोज 30 से 40 लाख वाहन  सड़कों पर आते होंगे और वह लाल बत्ती पर धुआं छोड़ते होंगे. लिहाजा  हम रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ़ कैंपेन शुरू कर रहे हैं.यानी लाल बत्ती पर गाड़ी बंद रखेंगे, इससे प्रदूषण बहुत कम हो जाएगा,1 मिनट में जितना ईंधन खर्च होता है वह ड्राइविंग से ज्यादा होता है।

पराली जलाने से किसानों को भी नुकसान

सीएम केजरीवाल ने कहा, दिल्ली की पराली को जलाने की जरूरत नहीं पड़े. इसके लिए छिड़काव करा रहे हैं। इलेक्ट्रिक व्हिकल पॉलिसी और ट्री ट्रांसप्लांट सिस्टम शुरू किया. अब नया कैंपेन लॉन्च कर रहे हैं. रेड लाइट पर जब गाड़ी रुकती है, तो हम इसे बंद नहीं करते. ये धुआं छोड़ते हैं. इससे प्रदूषण होता है।

दस लाख गाड़ी भी रेड लाइट पर बंद हों तो बड़ा बदलाव

दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि गर 10 लाख गाड़ी भी रेडलाइट पर गाड़ी बंद करना शुरू कर दें, तो साल में पीएम 10 इससे 1.4 टन कम हो जाएगा। पीएम 2.5 इससे 0.4 टन कम हो जाएगा। इससे जनता को भी फायदा होगा. एक्सपर्ट कहते हैं कि रेडलाइट पर एक मिनट में जितना ईधन खर्च होता है, उससे कम ड्राइवर में खत्म होता है।

ईंधन भी बचेगा और वातावरण भी स्वच्छ रहेगा

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि इससे ईंधन भी काफी बचेगा. एक गाड़ी रोड 15 से 20 मिटन रेड लाइट पर बिताती है। जिसमें 200 मिली तेल खपत करती है. साल में 7 हजार का नुकसान होता है. गर्मियों में प्रदूषण ऊपर जाता है, सर्दियों में जमीन पर ही रहता है। इससे गाड़ियों का प्रदूषण वातावरण में रहता है. केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली वालों ने 25 प्रतिशत तक प्रदूषण कम किया है।

Leave a Reply

Next Post

कोविड केयर सेंटर के मरीजों से मिले फिडबैक में बस्तर जिला को मिला द्वितीय स्थान

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव जगदलपुर, 15 अक्टूबर 2020। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जिलेवार कोविड मरीजों से कोविड केयर सेंटर की सुविधाओं के संबंध में लिए गए फिडबैक में बस्तर जिले को दूसरा स्थान मिला है। कोविड मरीजों से कोविड केयर सेंटर में दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं और दवाईयों की […]

You May Like

बांग्लादेश की शेख हसीना को प्रत्यर्पित करने की मांग पर भारत ने दिखाया कड़ा रुख....|....ईडी ने दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कास्कर पर की बड़ी कार्रवाई, जब्त किया ठाणे का फ्लैट....|....केंद्रीय गृहमंत्री बोले- सुरक्षा ढांचे को मजबूत करे आईबी, भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार रहे....|....इस बार गणतंत्र नहीं, वीर बाल दिवस पर मिलेगा बहादुर बच्चों को पुरस्कार; राष्ट्रपति करेंगी सम्मानित....|....वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर राज्यों से सुझाव लेगी संयुक्त संसदीय समिति, 26-27 दिसंबर को होगी अहम बैठक....|....संभल, वाराणसी के बाद जौनपुर में मंदिर विवाद, शाही पुल की दीवार के अंदर मां काली की मूर्ति होने का दावा....|....सीएम आतिशी के सामने होंगी अलका!... 28 सीटों पर बनी बात; आज आ सकती है कांग्रेस की दूसरी लिस्ट....|....विष्णु के सुशासन में महिलाओं को मिल रहा सम्मानः विधायक अमर अग्रवाल ....|....तेलुगु फिल्म से डेब्यू करेंगी आयरा बंसल ....|....देश के 45 शहरों में रोज़गार मेला, पीएम मोदी 71000 युवाओं को देंगे नियुक्ति पत्र