राष्ट्रपति ने 14 राज्यों के 17 बच्चों को किया सम्मानित; पीएम मोदी ने दिया सफलता का मंत्र

Indiareporter Live
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

नई दिल्ली 26 दिसंबर 2024। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गुरुवार को 17 बच्चों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित किया। पुरस्कार कला, संस्कृति और खेल सहित विभिन्न क्षेत्रों में असाधारण साहस और उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए दिए जाते हैं। यह पुरस्कार सात श्रेणियों में दिए जाते हैं- कला और संस्कृति, बहादुरी, नवाचार, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, सामाजिक सेवा, खेल और पर्यावरण।इस बार 14 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से चुने गए सात लड़कों और 10 लड़कियों को इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया। पुरस्कार के तहत बच्चों को एक पदक, प्रमाण पत्र और उद्धरण पुस्तिका प्रदान की गई। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सम्मानित बच्चों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने बच्चों को खूब सारी बातें कीं।

प्रधानमंत्री मोदी ने भी लिया हिस्सा
इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली में वीर बाल दिवस मनाने के लिए आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया। यह एक राष्ट्रव्यापी उत्सव है, जिसमें बच्चों को भारत के भविष्य की नींव के रूप में सम्मानित किया जाता है। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि युवाओं को सशक्त बनाना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। आज युवाओं को राष्ट्र के विकास से जुड़े हर क्षेत्र में अवसर मिल रहे हैं। हम हर क्षेत्र में नए बदलाव और चुनौतियां देख सकते हैं, इसलिए हमें अपने युवाओं को भविष्य के लिए तैयार करने की जरूरत है।

‘तीन साल पहले हमारी सरकार ने शुरुआत की थी’
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘आज हम तीसरे वीर बाल दिवस के आयोजन का हिस्सा बन रहे हैं। तीन साल पहले हमारी सरकार ने वीर साहिबजादों के बलिदान की अमर स्मृति में वीर बाल दिवस मनाने की शुरूआत की थी। अब ये दिन करोड़ों देशवासियों के लिए, पूरे देश के लिए राष्ट्रीय प्रेरणा का पर्व बना है। इस दिन ने भारत के कितने ही बच्चों और युवाओं को अदम्य साहस से भरने का काम किया है।’

बच्चों को दिया सफलता का मंत्र
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ’26 दिसंबर का वो दिन, जब छोटी सी उम्र में हमारे साहिबजादों ने अपने प्राणों की आहुति दे दी। साहिबजादा जोरावर सिंह और साहिबजादा फतेह सिंह की आयु कम थी, लेकिन उनका हौसला आसमान से भी ऊंचा था। साहिबजादों ने मुगल सल्तनत के हर लालच को ठुकराया, हर अत्याचार को सहा। जब उन्हें दीवार में चुनवाने का आदेश दिया गया, तो साहिबजादों ने उसे पूरी वीरता से स्वीकार किया… साहिबजादों ने प्राण देना स्वीकार किया, लेकिन आस्था के पथ से विचलित नहीं हुए… वीर बाल दिवस का ये दिन हमें सिखात है कि चाहे कितनी भी विकट स्थितियां आएं, देश और देशहित से बड़ा कुछ नहीं होता। देश के लिए किया गया हर काम वीरता है।’

Leave a Reply

Next Post

 'कांग्रेस के कार्यक्रमों से घबराई भाजपा', सुरजेवाला ने कहा- तुच्छ बहाने बनाना बंद करे सत्ताधारी दल

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव नई दिल्ली 26 दिसंबर 2024। कांग्रेस ने गुरुवार को कहा कि कर्नाटक के बेलगावी में महात्मा गांधी की तरफ से कांग्रेस की बागडोर संभालने के 100 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रमों से भाजपा बुरी तरह घबरा गई है और नाराज है। इसके […]

You May Like

 'कांग्रेस के कार्यक्रमों से घबराई भाजपा', सुरजेवाला ने कहा- तुच्छ बहाने बनाना बंद करे सत्ताधारी दल....|....राष्ट्रपति ने 14 राज्यों के 17 बच्चों को किया सम्मानित; पीएम मोदी ने दिया सफलता का मंत्र....|....मुस्लिम देशों ने ही पाकिस्तानियों की एंट्री पर लगाया बैन, वीजा देने से साफ इनकार....|....आईएमडी का अलर्ट: 26-28 दिसंबर तक यूपी, दिल्ली, बिहार और राजस्थान में ठंड और बारिश का बढ़ेगा प्रकोप....|....राजनांदगांव के भर्ती घोटाले में गृह मंत्री अपने पद से इस्तीफा दे - दीपक बैज....|....'इस सीरीज में अनुशासित नहीं रहा हूं...', ऑस्ट्रेलिया में हालिया प्रदर्शन को लेकर बोले विराट कोहली....|....'इस सीरीज में अनुशासित नहीं रहा हूं...', ऑस्ट्रेलिया में हालिया प्रदर्शन को लेकर बोले विराट कोहली....|....भागवत के बयान पर अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने जताई नाराजगी, कहा- हिंदुओं की दुर्दशा नहीं समझते....|....राष्ट्रपति मुर्मू ने 15 नवप्रवर्तकों से की मुलाकात, युवाओं के अभिनव प्रोजेक्ट्स को सराहा....|....आज से बेलगावी में शुरू होगी कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक, आंबेडकर मुद्दे को लेकर नई रणनीति पर मंथन