पंकज शर्मा
इंडिया रिपोर्टर लाइव
रायपुर । लंदन से यात्रा कर रायपुर आकर कोरोना वायरस संक्रमण को उपेक्षा पूर्वक अन्य लोगों के जीवन को संकट में डालकर शासन के निर्देशों/आदेशों की अवहेलना करने वाली कोरोना पीड़िता युवती के खिलाफ धारा 269, 271 और 188 की के तहत कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज किया गया है.
पीड़ित लड़की पर आरोप है कि युवती 16 मार्च को लंदन से यात्रा कर रायपुर आई थी. जिसने कोरोना वायरस संक्रमण को उपेक्षा पूर्वक अन्य लोगों के जीवन को संकट में डालकर शासन के निर्देशों/आदेशों की अवहेलना किया. कोरोना रोग को अपने घर परिवार, नौकरानी और ड्रायवर से छुपाकर संक्रमित रोग को जानबूझकर फैलाना पाया गया है.
कोतवाली थाना प्रभारी आर. के. पात्रे के मुताबिक सूचना मिलने पर सुभाष स्टेडियम निवासी युवती पर आईपीसी की धारा 269, 279, 188 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है. युवती पर आरोप है कि उसने विदेश यात्रा से लौटने के बाद जानकारी छुपाई और अन्य लोगों के जीवन को जानबूझकर संकट में डाला है.