शेष भारत ने 29वीं बार जीती ईरानी ट्रॉफी, टीम इंडिया में जगह बनाने वाले मुकेश कुमार चमके

Indiareporter Live
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

नई दिल्ली 04 अक्टूबर 2022। रेस्ट ऑफ इंडिया ने सौराष्ट्र को 8 विकेट से हराकर 29वीं बार ईरानी ट्रॉफी जीती है। शेष भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करने उतरी सौराष्ट्र की टीम अपनी पहली पारी में मुकेश कुमार (4), कुलदीप सेन (3) और उमरान मलिक (3) की घातक गेंदबाजी के आगे सिर्फ 98 रनों पर ही ढेर हो गई। टीम के लिए धर्मेंद्रसिन जडेजा ने सर्वाधिक 28 रन बनाए। सौराष्ट्र के सात बल्लेबाज पहली पारी में दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। रेस्ट ऑफ इंडिया ने इसके जवाब में अपनी पहली पारी में सरफराज खान के शतक और सौरभ कुमार के अर्धशतक की बदौलत 374 रन बनाए। सौराष्ट्र के लिए चेतन सकरिया ने पांच विकेट झटके। पहली पारी में 276 रन से पिछड़ने के बाद सौराष्ट्र ने दूसरी पारी में हिम्मत दिखाई, लेकिन टॉप ऑर्डर ज्यादा कुछ नहीं कर सका। सौराष्ट्र के सीनियर बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा दोनों पारियों में एक रन के स्कोर पर आउट हुए। 

दूसरी पारी में सौराष्ट्र की आधी टीम 87 रन पर पवेलियन लौटने के बाद शेल्डन और अर्पित ने छठे विकेट के लिये 117 रन की साझेदारी की। शेल्डन ने 204 रन के टीम स्कोर पर आउट होने से पहले 117 गेंदों पर आठ चौकों और तीन छक्कों की बदौलत 71 रन बनाये। अर्पित 11 रन के बाद सौरभ की गेंद पर पगबाधा हो गये। अर्पित ने 127 गेंदों की अपनी पारी में सात चौके और एक छक्का लगाकर 55 रन बनाये।

इसके बाद कप्तान उनादकट और मांकड ने मोर्चा संभालते हुए आठवें विकेट के लिये 144 रन जोड़े, जो सौराष्ट्र के लिये मैच की सबसे बड़ी साझेदारी थी। जयंत यादव की छोटी गेंद पर प्रहार करते हुए मांकड आउट हो गये। उन्होंने 83 गेंदों पर नौ चौकों के साथ 72 रन बनाये। उनादकट 133 गेंदों में 89 रन बनाकर आउट हुए। सौराष्ट्र ने अपनी दूसरी पारी में 380 रन बनाए। रेस्ट ऑफ इंडिया को जीत के लिए 105 रन बनाने थे और टीम ने अभिमन्यु के अर्धशतक की बदौलत ये स्कोर आसानी से हासिल कर लिया। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में भारतीय टीम में जगह बनाने वाले तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। 

Leave a Reply

Next Post

टी20 वर्ल्ड कप टीम में जसप्रीत बुमराह की जगह मोहम्मद शमी होंगे शामिल! सिराज काे इस लिस्ट में मिल सकती है जगह

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव नई दिल्ली 04 अक्टूबर 2022। टीम इंडिया को उस समय एक तगड़ा झटका लगा जब तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोट के चलते टी20 वर्ल्ड कप 2022 से आधिकारिक रूप से बाहर हो गए। उन्हें इस चोट से उबरने में अब करीब चार से छह सप्ताह तक का […]

You May Like

दुनिया के हालात बदलेंगे यूपी के डिफेंस सेक्टर की तस्वीर, 25 हजार करोड़ के रक्षा उत्पादों का होगा निर्यात....|....फिल्म के प्रमोशन में अक्षय कुमार ने फैंस से की अपील, बोले- ‘केसरी 2’ का ना करें अपमान, फोन रखें दूर....|....'भाजपा समाज को बांट रही, हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे', मुस्लिम धर्म गुरुओं के साथ बैठक में ममता....|....ड्रग्स का उत्पादन, वितरण और उपभोग पर कड़ी नजर, इन दवा दुकानों की सूची गृह सचिव को उपलब्ध कराने का आदेश....|...."झारखंड कल्याण की चिंता छोड़ परिवार कल्याण पर सिमटा JMM महाधिवेशन", प्रतुल शाहदेव का हमला....|....रोहित शर्मा को लेकर आई बड़ी खबर, एमसीए ने लिया बड़ा फैसला....|....यात्रा में घोड़ा-खच्चर बीमार हुए तो होंगे क्वारंटीन, कोटमा और फाटा में स्थापित किए गए सेंटर....|....'सभी याद रखें सोनिया-राहुल जमानत पर बाहर', नेशनल हेराल्ड केस में भाजपा का हमला, ममता को भी सुनाई खरी-खरी....|....नए वक्फ कानून पर सुनवाई आज; मंत्री रिजिजू बोले- भरोसा है, अदालत विधायी मामले में दखल नहीं देगी....|....'पाकिस्तान ने तालिबान पर दोहरा चरित्र अपनाया, आतंकवाद पर अपने ही जाल में फंसा', जयशंकर की खरी-खरी