हर्षोल्लास से मना 72वां गणतंत्र दिवस

indiareporterlive
शेयर करे

उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल ने मुख्य समारोह में किया ध्वजारोहण

इंडिया रिपोर्टर लाइव

बिलासपुर 26 जनवरी 2021।  बिलासपुर जिले में 26 जनवरी को 72वां गणतंत्र दिवस हर्षोंल्लास से मनाया गया। जिला मुख्यालय के पुलिस ग्राउण्ड में आयोजित मुख्य समारोह में उच्च शिक्षा, कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उमेश पटेल ने ध्वजारोहण किया।

ध्वजारोहण पष्चात राष्ट्रगान गाया गया एवं परेड कमाण्डर उप पुलिस अधीक्षक सुश्री ललिता मेहर के नेतृत्व में विभिन्न टुकड़ियों द्वारा केन्द्रीय जेल की बैण्ड के राष्ट्रगान की धुन पर राष्ट्रीय सलामी दी गई। दर्शक अपने स्थान पर खड़े हुए और तथा वर्दी धारी अधिकारियों ने सेल्यूट किया।

मुख्य अतिथि श्री पटेल ने मुख्यमंत्री का प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन किया। मुख्य अतिथि द्वारा शांति के प्रतीक कबूतर एवं उल्लास के प्रतीक गुब्बारे उड़ाये गये। समारोह में नक्सल हमले में शहीदों के परिजन उपस्थित थे।

जिनकों शाल एवं श्रीफल भेंटकर मुख्य अतिथि ने सम्मानित किया। जिला प्रशासन के अधिकारियों ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री दयाराम कलवानी एवं श्री नंदु भांगे को उनके घर जाकर शाल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया। इसके पश्चात कोरोना महामारी से निपटने के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले कोरोना वारियर्स, राजस्व विभाग, नगर निगम, पुलिस, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र मुख्य अतिथि के हाथों प्रदान किया गया।

जिले में आयुष्मान भारत एवं डाॅ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोटा एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिल्हा को पुरूस्कृत किया गया। निजी अस्पताल में जन स्वास्थ्य केन्द्र गनियारी एवं श्री रामकेयर अस्पताल को पुरूस्कृत किया गया। मेजर ध्यानचंद पुरस्कार लखनलाल देवांगन को बेस बाल में दिया गया। इसी प्रकार महिला श्रेणी में बेसबाल के लिए कुमारी अंजली को दिया गया। मार्षल आर्ट के लिए सुश्री वैष्णवी सोनकर एवं सुश्री श्रेयांषी सोनकर को दिया गया।

समारोह में जिला पुलिस बल पुरूष एवं जिला पुलिस बल महिला, जिला होम गार्ड पुरूष एवं जिला होम गार्ड महिला की टुकड़िया शामिल हुई।

इस अवसर पर बिलासपुर विधायक शैलेष पाण्डेय, जिला पंचायत अध्यक्ष अरूण सिंह चैहान, नगर निगम महापौर रामशरण यादव, संभागायुक्त डाॅ. संजय अंलग, आईजी पुलिस रतनलाल डांगी, कलेक्टर डाॅ. सारांश मित्तर, पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल, एडीएम बीएस उइके, अपर कलेक्टर सुश्री नुपूर राषि पन्ना, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हरीष एस, नगर निगम कमिष्नर प्रभाकर पाण्डेय एवं प्रशासनिक अधिकारी, नगर निगम सभापति शेख नजरूद्दीन, अटल श्रीवास्तव, विजय केशरवानी, अन्य जनप्रतिनिधि, विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी, गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Next Post

कलेक्टर ने किया कलेक्टोरेट एवं नए व पुराने कम्पोजिट बिल्डिंग में ध्वजारोहण

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव बिलासपुर 26 जनवरी 2021। कलेक्टर डाॅ. सारांश मित्तर ने गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2021 के अवसर पर पुराने कम्पोजिट बिल्डिंग में प्रातः 7.30 बजे एवं नए कम्पोजिट बिल्डिंग में प्रातः 7.40 बजे तथा जिला कार्यालय परिसर में प्रातः 8 बजे ध्वजारोहण किया। उन्होंने कलेक्टोरेट परिसर […]

You May Like

बहराइच में भीषण हादसा: बस ने ऑटो में मारी टक्कर, एक ही परिवार के छह लोगों की मौत... आठ की हालत नाजुक....|....नासा के अधिकारी-कर्मचारियों को भी नहीं बख्श रहे ट्रंप, अब भारतीय मूल की डीईआई प्रमुख को किया बर्खास्त....|....धोनी बने सबसे उम्रदराज प्लेयर ऑफ द मैच, बतौर फील्डर बल्लेबाजों को आउट करने के मामले में भी रचा इतिहास....|....अंबेडकर जयंती के जुलूस के दौरान डीजे की आवाज को लेकर विवाद, गोलीबारी में एक की मौत....|....बिहार में भीषण सड़क हादसा, JDU नेता समेत 2 लोगों की मौत, कार के उड़े परखच्चे....|....दिल्ली की हवा पर गडकरी जताई चिंता, कहा- दिल्ली में तीन दिन रहने से इन्फेक्शन हो सकता है.......|....अमेरिका में पहली बार ‘हिंदूफोबिया’ पर कसा शिकंजा, घृणा अपराधों की सूची में किया गया शामिल....|....पाकिस्तानी नौका का पीछा करके पकड़ी 1800 करोड़ का ड्रग, तटरक्षक बल और गुजरात एटीएस को मिली कामयाबी....|....चीनी चिकित्सा उपकरणों का आयात 33% बढ़ा, AIMED ने केंद्र से की सुरक्षा शुल्क लगाने की अपील....|....रॉबर्ट वाड्रा की ईडी सामने पेशी, जमीन सौदे मामले में ईडी ने दूसरी बार भेजा था समन