इंडिया रिपोर्टर लाइव
नई दिल्ली 16 मार्च 2023। साउथ की फिल्म ‘आरआरआर’ के गाने ‘नाटू-नाटू’ ने ऑस्कर 2023 में ‘बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग’ का खिताब जीतकर विदेश में भारत की प्रतिभा का परचम लहरा दिया है। गाने की जीत पर इसके कंपोजर एम एम कीरावनी स्टेज पर पहुंचे और सम्मान को हासिल किया। कीरावनी ने स्टेज पर इस अवॉर्ड को गाना गाते हुए लिया और सबका आभार व्यक्त किया। वहीं, अब कीरावनी ने यूनिवर्स से मिले सबसे बड़े तोहफे की झलक दिखाई है। हालांकि, ये तोहफा ऑस्कर अवॉर्ड नहीं बल्कि कुछ और ही है।
एम एम कीरावनी को मिला ‘ऑस्कर’ से बड़ा सम्मान
गौरतलब हो कि ‘ऑस्कर अवॉर्ड 2023’ हासिल कर कंपोजर एम एम कीरावनी ने स्टेज पर रिचर्ड कारपेंटर का जिक्र किया था। कीरावनी ने अपनी स्पीच में कहा था,’थैंक यू अकादमी। मैं कारपेंटर को सुनकर बड़ा हुआ और आज मैं यहां हूं। मेरी, राजामौली और मेरी फैमिली की सिर्फ एक ही इच्छा थी। वो ये कि RRR को इंडिया का हर गौरव प्राप्त करके हमें टॉप ऑफ द वर्ल्ड पर पहुंचाना है। आप सबका भी ढेर सारा शुक्रिया।
रिचर्ड कारपेंटर के तोहफे से भावुक हुए एम एम कीरावनी
एम एम कीरावनी की बात रिचर्ड कारपेंटर तक पहुंच गई है। कारपेंटर ने ‘आरआरआर’ की टीम और एम एम कीरावनी को शुभकामना देते हुए एक परफॉर्मेंस दी है, जिसे देख कीरावनी फूले नहीं समाए हैं। कारपेंटर के पोस्ट को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर साझा करते हुए लिखा,’यह कुछ ऐसा है जिसकी मुझे बिल्कुल भी उम्मीद नहीं थी। खुशी से आंसू छलक पड़े। ब्रह्मांड से सबसे अद्भुत उपहार।
एस एस राजामौली ने भी जताई खुशी
‘आरआरआर’ फिल्म के डायरेक्टर एस एस राजमौली ने भी रिचर्ड के पोस्ट को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर साझा करते हुए लिखा,’सर रिचर्ड कारपेंटर, इस पूरे ऑस्कर अभियान के दौरान मेरे भाई ने एक शांत संयम बनाए रखा, चाहे वह जीतने से पहले हो या बाद में, उन्होंने अपनी भावनाओं को नहीं आने दिया। लेकिन जिस क्षण उसने यह देखा, वह अपने आंसुओं को नियंत्रित नहीं कर सका। हमारे परिवार के लिए सबसे यादगार पल। आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।’
रिचर्ड कारपेंटर ने टीम को ऐसे दी बधाई
रिचर्ड कारपेंटर ने ‘आरआरआर’ की टीम को शुभकामना देते हुए बकायदा पोस्ट किया है। गाना गाते हुए वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है, ‘एम एम कीरावनी और चंद्रबोस के लिए…बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग के लिए आपकी जीत पर हार्दिक बधाई।