इंडिया रिपोर्टर लाइव
बिलासपुर 03 अक्टूबर 2020। गांधी जंयती तथा विश्व रक्तदाता सप्ताह के उपलक्ष्य में सिम्स में कार्यारत अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के संयोजक आनंद अग्निहोत्री द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी यह शिविर आयोजित किया गया। शिविर में कुल 33 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया। कार्यक्रम के अंत में रक्तकोश प्रभारी डाॅक्टर सुर्पणा गांगुली द्वारा रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र एवं शील्ड का वितरण कर उनका उत्साहवर्द्धन किया गया।