भारत करेगा स्ट्रीट चाइल्ड क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 की मेजबानी, 16 देशों की 22 टीमें लेंगी हिस्सा

Indiareporter Live
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

नई दिल्ली 13 अप्रैल 2022। गली क्रिकेट की लोकप्रियता अब अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहुंच चुकी है। स्ट्रीट चाइल्ड यूनाइटेड और सेव द चिल्ड्रन इंडिया के द्वारा आयोजित की जाने वाले स्ट्रीट चाइल्ड क्रिकेट वर्ल्ड 2023 की मेजबानी भारत करेगा। इस बार इसमें 16 अलग-अलग देशों की 22 टीमें भाग लेंगी। इस टूर्नामेंट की खास बात यह है कि इसमें लड़के-लड़किया साथ क्रिकेट खेलेंगे। ये टूर्नामेंट सितंबर 2023 में आइसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के पहले खेला जाएगा। इसका उद्देश्य गली क्रिकेट खेलने वालों को पहचान दिलाने के साथ-साथ उन्हें एक मंच प्रदान करना है। 2019 में ये चैंपियनशिप लंदन में आयोजित हुआ था जिसमें 8 टीमों ने भाग लिया था। जिसमें टीम इंडिया साउथ ने मेजबान इंग्लैंड को हराकर ट्राफी पर कब्जा किया था। इस साल जिन देशों को इस टूर्नामेंट में उतरना है वो हैं बांग्लादेश, बोलीविया, ब्राजील, बुरुंडी, इंग्लैंड, हंगरी, मारीशस, मैक्सिको, नेपाल, रवांडा, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, तंजानिया, युगांडा और जिम्बाब्वे।

2019 में वर्ल्ड कप खेलने वाली खिलाड़ी सोनी खातून ने अपनी यादें साझा करते हुए बताया कि “सड़क पर रहने वाले बच्चों को कई तरह की कमियों का सामना करना पड़ता है। लेकिन बड़ी समस्याएं शिक्षा की कमी और पहचान संकट हैं। हमें कई स्वास्थ्य समस्याओं का भी सामना करना पड़ता है। इसने मुझे अपना आत्मविश्वास बढ़ाने में मदद की।

स्ट्रीड चाइल्ड युनाइटेड के फाउंडर जान रो ने बताया “ये 10 लाख युवा लोगों को पहचान दिलाने की एक मुहिम है और दूसरे सीजन के दौरान हमें इसी चुनौती को आगे बरकरार रखने की जरुरत होगी” यह सरकारों के लिए एक सार्वभौमिक चुनौती है कि वे सुनिश्चित करें कि हर जगह सड़क पर रहने वाले बच्चों को बेहतर तरीके से संरक्षित किया जाए, और उनतक बुनियादी सेवाओं को पहुंचाया जाए। स्ट्रीट चाइल्ड यूनाइटेड और सेव द चिल्ड्रन के बीच साझेदारी के अलावा स्ट्रीट चाइल्ड क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 वर्ल्ड बैंक, आइसीसी और ब्रिटिश उच्चायोग के साथ भी करार किया है।

Leave a Reply

Next Post

भारत को G-7 मीटिंग से दूर रखने पर विचार कर रहा जर्मनी, रूस की आलोचना न करने पर खफा?

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव नई दिल्ली 13 अप्रैल 2022। यूक्रेन पर हमले को लेकर रूस के खिलाफ न बोलने पर भारत को जी-7 की मीटिंग से दूर रखने पर जर्मनी विचार कर रहा है। जर्मनी 26 से 28 जून तक ग्रुप-7 देशों की मीटिंग होस्ट करने वाला है, लेकिन […]

You May Like

शाहरुख खान ने लोगों से की वोट डालने की अपील, कहा- देश को हित में रखते हुए मतदान करें....|....बीएसएफ की पूर्वी कमान के एडीजी ने भारत-बांग्लादेश सीमा का किया दौरा, तैयारियों का लिया जायजा....|....लोकसभा चुनाव: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बोले- देश के परमाणु हथियारों को खत्म कर देगा इंडी गठबंधन....|....पांच माह में विष्णुदेव सरकार ने 16000 करोड़ कर्जा लिया - कांग्रेस....|....नए वैरिएंट ने बढ़ाई मुसीबत, भारत में भी दर्ज किए गए मामले; इस देश में फिर से मास्क लगाने की अपील....|....भाजपा मुख्यालय पर सुरक्षा बढ़ाई गई, 11 से 2 बजे तक बंद रह सकता है DDU मार्ग...ट्रैफिक एडवाइजरी जारी....|....इन 4 टीमों ने प्लेऑफ में ली एंट्री, धोनी की टीम का टूट गया सपना....|....भारतीयों को बिना वीजा एंट्री देगा रूस; समझौते की तैयारी शुरू, पर्यटकों की होगी मौज !....|....नए राष्ट्रपति की शपथ से पहले ताइवान की संसद में चले लात-घूसे, चीन समर्थक विपक्ष के प्रस्ताव पर सांसद बिल लेकर भागा....|....​"भाजपा को लोकतंत्र खत्म करना है तो सामने आकर करे पीठ-पीछे क्यों कर रहे", तेजस्वी यादव का भाजपा पर हमला