
इंडिया रिपोर्टर लाइव
गयाना 06 जून 2024। टी20 विश्व कप 2024 का आगाज हो चुका है। गुरुवार को इस टूर्नामेंट का 10वां मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और ओमान के बीच खेला गया। इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भले ही 39 रनों से जीत दर्ज की लेकिन उनके लिए ग्लेन मैक्सवेल की फॉर्म चिंता का विषय बनी हुई है। आईपीएल 2024 के बाद मौजूदा टूर्नामेंट में भी उनके शून्य पर आउट होने का सिलसिला जारी है। वह पिछले कुछ वक्त से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे हैं। गयाना में खेले गए इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 164 रन बनाए। जवाब में ओमान 20 ओवर में नौ विकेट पर 125 रन ही बना सकी। इस मैच में ग्लेन मैक्सवेल बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। उन्हें मेहरान खान ने पहली ही गेंद पर आकिब इलियास के हाथों कैच आउट कराया।
आईपीएल के बाद विश्व कप में भी मैक्सवेल फेल
इससे पहले आईपीएल 2024 में भी मैक्सवेल कई मौकों पर गोल्डन डक का शिकार हुए थे। वह चार बार आईपीएल के 17वें सीजन में शून्य पर आउट हुए। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के लिए उन्होंने 10 मैचों में सिर्फ 52 रन बनाए। इसके अलावा छह विकेट हासिल किए। गुरुवार को ओमान के खिलाफ खेले गए विश्व कप मैच में वह शून्य पर आउट हुए। टी20 क्रिकेट में वह 33वीं बार बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। इस लिस्ट में पहले स्थान पर सुनील नरेन का नाम दर्ज है जो 44 बार गोल्डन का शिकार हो चुके हैं।
ऑस्ट्रेलिया की पारी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका 19 रन के स्कोर पर लगा। ट्रेविस हेड को बिलाल खान ने आउट किया। वह सिर्फ 12 रन बना सके। इसके बाद मेहरान खान ने कहर बरपाया। उन्होंने नौवें ओवर में लगातार दो गेंदों पर दो बड़े विकेट चटकाए। पहले मेहरान ने कप्तान मार्श को पवेलियन भेजा। वह सिर्फ 14 रन बना सके इसके बाद गेंदबाज ने ग्लेन मैक्सवेल को आकिब के हाथों कैच कराया। वह बिना खाता खोले आउट हुए। इसके बाद मोर्चा स्टोइनिस और वॉर्नर ने संभाला। दोनों के बीच 100 से ज्यादा रनों की साझेदारी हुई जिसे कलीमुल्ला ने तोड़ा। उन्होंने सलामी बल्लेबाज वॉर्नर को आउट किया। वह 56 छह चौकों और एक छक्के की मदद से 56 रन बनाने में कामयाब हुए जबकि मार्कस स्टोइनिस 35 गेंदों में 66 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं, टिम डेविड 10 रन बनाकर आउट हो गए। ओमान के लिए मेहरान ने दो विकेट लिए जबकि बिलाल और कलीमुल्लाह को एक-एक विकेट मिला।