गांधी परिवार की एसपीजी सुरक्षा पर संसद में बवाल, बीजेपी सांसद ने कहा- मौत से डर कैसा? दिग्विजय बोले- PM भी हटा लें सुरक्षा

indiareporterlive
शेयर करे
इंडिया रिपोर्टर लाइव

नई दिल्ली. कांग्रेस ने राज्यसभा में बुधवार को गांधी परिवार से एसपीजी सुरक्षा कवर वापस लेने का मुद्दा जोर शोर से उठाया. कांग्रेस नेताओं ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी की एसपीजी सुरक्षा वापस लेने को लेकर सरकार से सवाल किए. कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने राज्यसभा में कहा कि सरकार बदले की राजनीति से प्रेरित होकर ऐसा कर रही है. हालांकि सदन में बीजेपी सदस्य जेडी नड्डा ने शर्मा के आरोपों को खारिज करते हुए इसमें किसी तरह की राजनीति से इनकार किया है.

इस मामले में बीजेपी सांसद प्रभात झा ने चुटकी लेते हुए कहा कि जो मौत से डर जाए, वो नेता कैसा.’  ‘मैं बहुत बड़ी बात कह रहा हूं मृत्यु से क्या डरना? मैं सुरक्षा को चैलेंज नहीं करता, लेकिन मृत्यु से डरना चाहिए क्या? वह नेता ही नहीं है जो मौत से डरे.’ इसके साथ ही उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस को देश की सुरक्षा की चिंता नहीं है. उनको सिर्फ अपनी और अपने नेताओं की सुरक्षा की चिंता है उनके पास और कोई मुद्दा नहीं बचा है. मैंने देखा है कि किस तरह से एसपीजी नियमों का उल्लंघन यह लोग करते थे उसी तरह की कोई प्रक्रिया से इस तरह का फैसला लिया गया मैं उस पर क्या टिप्पणी करूं.’

वहीं झा की टिप्पणी पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने पलटवार करते हुए कहा कि अगर नेताओं को मौत से डर नहीं होना चाहिए, तो पीएम मोदी भी अपनी एसपीजी सुरक्षा वापस कर दें.’

इससे पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने शून्यकाल में यह मुद्दा उठाया और कहा कि नेताओं की सुरक्षा सरकार की जिम्मेदारी है. उन्होंने तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या का जिक्र करते हुए कहा कि खतरों को देखते हुए चारों नेताओं की एसपीजी सुरक्षा बहाल की जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि सरकार को इस संबंध में अपने फैसले पर पुनर्विचार करना चाहिए और उसे दलगत भावना से उठकर काम करना चाहिए.

वहीं भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि ऐसे फैसले गृह मंत्रालय की एक विशेष समिति खतरों की आशंका पर गौर करते हुए करती है. उन्होंने कहा कि लोगों को लिट्टे से खतरा था, लेकिन अब लिट्टे समाप्त हो गया है. स्वामी ने कहा कि इसके अलावा जिनकी सुरक्षा की बात की जा रही है, उन्होंने खुद ही राजीव गांधी के हत्यारों की सजा कम किए जाने की अपील की और जेल में जाकर मुलाकात तक की. हालांकि सभापति एम वेंकैया नायडू ने स्वामी को टोकते हुए राजीव गांधी के हत्यारों से जुड़े मुद्दे को इस विषय में नहीं उठाने को कहा.

वहीं, इस मामले पर बोलते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि इसमें कुछ भी राजनीतिक नहीं है. सुरक्षा हटाई नहीं गई है. गृह मंत्रालय के पास एक नियमावली है और प्रोटोकॉल के तहत खतरे का आकलन करते हुए ये फैसला लिया है.

Leave a Reply

Next Post

सरकार के एक फैसले से कारोबारियों में मचा हड़कंप, एक दिन में भरे गए 11 लाख से ज्यादा जीएसटी रिटर्न

शेयर करेनई दिल्ली : रजिस्ट्रेशन रद्द होने के डर से रिकॉर्ड तादाद में कारोबारियों ने गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स रिटर्न भरना शुरू कर दिया है. बता दें कि सेंट्रल बोर्ड ऑफ इनडायरेक्ट टैक्सेस एंड कस्टम्स विभाग ने सभी जोनल कमिश्नर्स को निर्देश दिया था कि अगले एक हफ्ते के भीतर सभी […]

You May Like

करीब आ रहे बांग्लादेश-पाकिस्तान; दोनों के कूटनीतिक-व्यापारिक रिश्ते भारत के लिए कितने चिंताजनक....|....कजाखस्तान में 67 लोगों को ले जा रहा विमान दुर्घटनाग्रस्त, 30 से ज्यादा की मौत; 28 को बचाया गया....|....बांग्लादेश की शेख हसीना को प्रत्यर्पित करने की मांग पर भारत ने दिखाया कड़ा रुख....|....ईडी ने दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कास्कर पर की बड़ी कार्रवाई, जब्त किया ठाणे का फ्लैट....|....केंद्रीय गृहमंत्री बोले- सुरक्षा ढांचे को मजबूत करे आईबी, भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार रहे....|....इस बार गणतंत्र नहीं, वीर बाल दिवस पर मिलेगा बहादुर बच्चों को पुरस्कार; राष्ट्रपति करेंगी सम्मानित....|....वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर राज्यों से सुझाव लेगी संयुक्त संसदीय समिति, 26-27 दिसंबर को होगी अहम बैठक....|....संभल, वाराणसी के बाद जौनपुर में मंदिर विवाद, शाही पुल की दीवार के अंदर मां काली की मूर्ति होने का दावा....|....सीएम आतिशी के सामने होंगी अलका!... 28 सीटों पर बनी बात; आज आ सकती है कांग्रेस की दूसरी लिस्ट....|....विष्णु के सुशासन में महिलाओं को मिल रहा सम्मानः विधायक अमर अग्रवाल