- इसमें बड़ा रैकेट काम कर रहा था परतें खुलेगी
इंडिया रिपोर्टर लाइव
रायपुर। बहुचर्चित पीडीएस घोटाला मामले में ईओडब्ल्यू द्वारा दर्ज किये गए एफआईआर को लेकर सीएम भूपेश बघेल का महत्वपूर्ण बयान सामने आया है, उन्होंने कहा कि इसमें बड़ा रैकेट काम कर रहा था.
भूपेश बघेल ने कहा कि हम लोग शुरू से कह रहे थे कि जब छत्तीसगढ़ में 56 लाख परिवार 2011 के जनसंख्या अनुसार निवास करते हैं तो फिर 72 लाख राशन कार्ड कैसे बन गया. यह सवाल विधानसभा में भी उठाते रहे हैं. आधार कार्ड के हिसाब से भी राशनकार्ड बनाए हैं तब भी 72 लाख नहीं पहुँचता. इसका मतलब घोटाला हुआ है. नान के गोडाउन से राशन निकला है. यह किसको गया है. यह जांच का विषय है. इसमें बड़ा रैकेट काम कर रहा था. परतें खुलेगी. इसमे बड़े लोग ही शामिल हो सकते है. बिना उसके सरंक्षण के कैसे संभव हो सकता है.