अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस : संसदीय सचिव के हाथों दिव्यांग बच्चे उमेश और रोशन व्हील चेयर पाकर बहुत खुश हुए

indiareporterlive
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

महासमुंद 03 दिसम्बर 2020। अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर आज गुरूवार को जिला मुख्यालय कलेक्टोरेट स्थित स्वान कक्ष में संक्षिप्त ई-कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिले की सभी जनपदों के अधिकारियों के साथ वीडियो कांन्फ्रेन्सिंग के जरिए दिव्यांग हितग्राही शामिल हुए। कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए बड़ा कार्यक्रम नहीं हुआ। कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने दिव्यांग राधिका साहू और श्रीमती सीता दीवान के हाथों से माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित करा कर कार्यक्रम का शुभारंभ कराया।

कार्यक्रम में संसदीय सचिव एवं विधायक श्री विनोद चंद्राकर के हाथों दिव्यांग बच्चे उमेश और रोशन व्हील चेयर पाकर बहुत खुश हुए। वहीं दिव्यांग राधिका साहू को ट्राई साइकिल मिली। संसदीय सचिव ने निःशक्तजन विवाह प्रोत्साहन योजनान्तर्गत तीन लोगों को 50-50 हजार रूपए के चेक प्रदान किए। इसके साथ सिविल प्रोत्साहन योजना के तहत श्री केशव राम निषाद को 40 हजार का चेक सौंपा गया। जिले की जनपद पंचायतों बागबाहरा, पिथौरा, बसना और सरायपाली में कुल 18 दिव्यांग को निःशुल्क ट्राई साइकिल, व्हील चेयर, 4 बैसाखी एवं 6 श्रवण यंत्र दिए गए। इसके साथ ही 409 दिव्यांगों को यूडीआईडी कार्ड भी प्रदान की गई। जनपद महासमुंद में 126 दिव्यांगो को, सरायपाली में 167, जनपद पिथौरा में 71, बसना में 33 और जनपद बागबाहरा में 17 दिव्यांगो को यूडीआईडी कार्ड दिया गया।

कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य और केन्द्र सरकार द्वारा दिव्यांगों की मदद के लिए कई सरकारी योजनाएं संचालित की जा रही है। शासन द्वारा दिव्यांगों को दिव्यांग प्रमाण पत्र भी मुहैया कराया जाता है। जिन्हें सरकारी सुविधाओं का लाभ मिलता है। उनके लिए नीतियां भी बनाई गई है। उन्हें सरकारी नौकरियों, अस्पताल, रेल, बस सभी जगह आरक्षण की भी सुविधा दी गई है। उन्होंने कहा कि विधिक सेवा प्राधिकरण व अन्य विभाग भी दिव्यांगों को शासन की उनके लिए संचालित योजनाओं का लाभ दिलाए। कलेक्टर ने दिव्यांगजनो से भी अपील की कि वे भी शासन की योजनाओं का लाभ उठाकर अपना भविष्य सुरक्षित करें।

कार्यक्रम में संसदीय सचिव विनोद चंद्राकर ने कहा कि दिव्यांग भी समाज का अभिन्न अंग है। समाज को आगे बढ़ाने में उनकी बराबर की हिस्सेदारी है। दिव्यांग सरकार की हर जनहितैषी योजनाओं का लाभ उठाए। कार्यक्रम में विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव मोहम्मद जहांगीर तिगाला ने लीगल पहलुओं पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम की शुरुआत में उप संचालक समाज कल्याण श्रीमती संगीता सिंह ने दिव्यांग की विभागीय जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन उप संचालक संजय पाण्डे ने किया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर जोगेंद्र कुमार नायक उपस्थित थे।

मालूम हो कि हर साल 3 दिसंबर को दुनिया भर में विश्व विकलांगता दिवस मनाया जाता है। इस दिन को मुख्य रूप से दिव्यांगों के प्रति लोगों के व्यवहार में बदलाव लाने और उन्हें उनके अधिकारों के प्रति जागरुक करने के लिए मनाया जाता है। 1992 के बाद से ही दुनियाभर में विश्व विकलांग दिवस मनाया जा रहा है।

Leave a Reply

Next Post

ग्रामीण क्षेत्र के मरीजों को मिल रहा है सुविधाजनक इलाज

शेयर करेमुख्यमंत्री हाॅट बाजार क्लीनिक योजना से 3 हजार से अधिक मरीज लाभान्वित इंडिया रिपोर्टर लाइव बिलासपुर 03 दिसंबर 2020। मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र के मरीजों की छोटी-मोटी बीमारियांे की त्वरित चिकित्सा एवं दवा उपलब्ध हो रही है। विगत महिनों में 3 हजार से अधिक […]

You May Like

बांग्लादेश की शेख हसीना को प्रत्यर्पित करने की मांग पर भारत ने दिखाया कड़ा रुख....|....ईडी ने दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कास्कर पर की बड़ी कार्रवाई, जब्त किया ठाणे का फ्लैट....|....केंद्रीय गृहमंत्री बोले- सुरक्षा ढांचे को मजबूत करे आईबी, भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार रहे....|....इस बार गणतंत्र नहीं, वीर बाल दिवस पर मिलेगा बहादुर बच्चों को पुरस्कार; राष्ट्रपति करेंगी सम्मानित....|....वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर राज्यों से सुझाव लेगी संयुक्त संसदीय समिति, 26-27 दिसंबर को होगी अहम बैठक....|....संभल, वाराणसी के बाद जौनपुर में मंदिर विवाद, शाही पुल की दीवार के अंदर मां काली की मूर्ति होने का दावा....|....सीएम आतिशी के सामने होंगी अलका!... 28 सीटों पर बनी बात; आज आ सकती है कांग्रेस की दूसरी लिस्ट....|....विष्णु के सुशासन में महिलाओं को मिल रहा सम्मानः विधायक अमर अग्रवाल ....|....तेलुगु फिल्म से डेब्यू करेंगी आयरा बंसल ....|....देश के 45 शहरों में रोज़गार मेला, पीएम मोदी 71000 युवाओं को देंगे नियुक्ति पत्र