इंडिया रिपोर्टर लाइव
रायपुर । पुलिसकर्मियों को प्रमोशन का तोहफा राज्य सरकार ने दे दिया है। डीपीसी की हरी झंडी मिलने के बाद पुलिस मुख्यालय ने 75 पुलिसकर्मियों के प्रमोशन की लिस्ट जारी कर दी है। प्रमोशन की लिस्ट में सूबेदार से निरीक्षक पद पर प्रमोशन किया गया है। इन सभी सूची में सभी पुलिसकर्मी आफिशियल ड्यूटी में तैनात हैं, जिन्हें सूबेदार से निरीक्षक के पद पर प्रमोशन दिया गया है। आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही डीजीपी डीएम अवस्थी ने प्रमोशन की प्रक्रियाओं को शुरू करने का निर्देश दिया था। इसके लिए उन्होंने डीपीसी की भी बात कही थी।
लिहाजा डीपीसी के अनुमोदन के बाद दो अलग-अलग सूची में 75 पुलिकर्मियों को राज्य सरकार ने प्रमोशन का तोहफा दे दिया है। इन सभी पुलिसकर्मियों को वेतनमान मैट्रिक्स पे लेवल-9 (9300-34800-4300 ग्रेड पे) पर प्रमोशन मिला है।