
इंडिया रिपोर्टर लाइव
नई दिल्ली । देश में कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक देश में अभी तक इससे 649 लोग संक्रमित हो चुके हैं और 14 लोगों की मौत हो चुकी है। गुरुवार को कश्मीर, महाराष्ट्र और गुजरात में एक-एक शख्स की मौत हुई है। महाराष्ट्र इस वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित है जहां अभी तक इसके 124 मामले आ चुके हैं। लखनऊ में चार लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। मुंबई और ठाणे में कोरोना वायरस के दो नए मामले आए हैं। इंदौर में कोरोना के पांच और मामले सामने आए हैं।
सोनिया गांधी ने पीएम को पत्र लिखकर लॉकडाउन का समर्थन किया
कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर कोरोना वायरस के मद्देनजर 21 दिन के लॉकडाउन का समर्थन किया। साथ ही उन्होंने डॉक्टरों और अर्द्धचिकित्सकों की रक्षा करने तथा आपूर्ति श्रृंखला को आसान बनाने के लिए कदम उठाने की मांग की। सोनिया ने कहा कि केंद्र को छह महीनों के लिए सभी ईएमआई को टालने पर विचार करना चाहिए, इस अवधि के लिए बैंकों द्वारा लिया जाने वाला ब्याज भी माफ करना चाहिए।
रक्षा मंत्री राजनाथ ने सेना प्रमुखों के साथ की बैठक
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में तीनों सेना प्रमुखों की बैठक हुई। बैठक में कोरोना वायरस से निपटने के लिए तैयारियों को लेकर चर्चा की गई।
इंदौर में संदिग्ध की मौत
इंदौर में 47 साल के एक शख्स की गुरुवार को मौत हो गई। इस शख्स को कोरोना वायरस का संदिग्ध पाए जाने पर सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि अभी तक इस शख्स की जांच रिपोर्ट नहीं आई है। अधिकारी ने कहा कि इस व्यक्ति का पहले उज्जैन के सिविल अस्पताल में इलाज किया गया था और सांस लेने में तकलीफ के लक्षण के बाद बुधवार को इंदौर के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। रोगी की ट्रेवल हिस्ट्री मौजूद नहीं है।
गुजरात में एक और मरीज की मौत
गुजरात के भावनगर में गुरुवार को कोरोना वायरस से एक 70 साल के बुजुर्ग की मौत हो गई। इसके साथ ही गुजरात में इस वायरस से मरने वालों की संख्या तीन हो गई है।राज्य में अब तक संक्रमित मरीजों की संख्या 43 पहुंच गई है।
ईरान से लाए गए 142 भारतीय
ईरान से लाए गए 142 भारतीयों को सरकारी पृथक केंद्र ले जाने के लिए रविवार को जोधपुर से दिल्ली की विशेष उड़ान का प्रबंध किया जाएगा। यह जानकारी स्पाइसजेट ने दी।
महाराष्ट्र में कोरोना से अबतक चार की मौत
महाराष्ट्र में 24 मार्च को जिस महिला की मौत हुई थी उसकी जांच रिपोर्ट में उसे कोरोना वायरस के संक्रमण का पता चला, महाराष्ट्र में इस वायरस के संक्रमण के कारण कुल चार लोगों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है।