इंडिया रिपोर्टर लाइव
नई दिल्ली 01 अगस्त 2023। एनआईए अदालत ने कनाडा और पाकिस्तान के 6 “गैंगस्टर से आतंकवादी बने माफिया गुर्गों” को अपराधी घोषित किया है। अधिकारी ने बताया कि छह आरोपियों में कनाडा स्थित अर्शदीप सिंह उर्फ अर्श डाला, रमनदीप सिंह उर्फ रमन जज, लखबीर सिंह संधू उर्फ लांडा और पाकिस्तान स्थित हरविंदर सिंह संधू उर्फ रिंदा, लखबीर सिंह रोडे और वधावा सिंह बब्बर शामिल हैं।
पिछले साल 20 अगस्त को स्वत: संज्ञान से दर्ज मामले में एनआईए ने 22 जुलाई को डाला, लांडा और रिंडा समेत 9 आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया था। यह मामला खालिस्तान लिबरेशन फोर्स, बब्बर खालसा इंटरनेशनल और इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन जैसे प्रतिबंधित खालिस्तान समर्थक आतंकवादी संगठनों की आतंकी गतिविधियों से संबंधित है।
NIA के अनुसार, वे देश के विभिन्न हिस्सों में सक्रिय आतंकवादी संगठनों और संगठित आपराधिक गिरोहों के अन्य गुर्गों के साथ हथियार, गोला-बारूद, विस्फोटक और कस्टम-निर्मित रेडी-टू-यूज़ आईईडी और अन्य प्रकार सहित आतंकवादी हार्डवेयर की तस्करी में लगे हुए थे। अधिकारी ने कहा कि जांच से पता चला है कि आरोपियों ने भारतीय क्षेत्र में आतंकवादी कृत्यों को अंजाम देने में अपने सहयोगियों द्वारा उपयोग के लिए अंतरराष्ट्रीय सीमाओं के पार आतंकवादी हार्डवेयर की तस्करी करने की आपराधिक साजिश रची थी। अधिकारी ने कहा, वे भारत में आतंकवादी कैडरों की भर्ती और प्रतिबंधित संगठनों के लिए धन जुटाने में भी शामिल थे।