वॉशिंगटन । अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि यूएस में कोरोना वायरस का सबसे बुरा दौर बीत चुका है और वह गुरुवार को अर्थव्यवस्था को फिर से खोलने के लिए गाइडलाइंस की घोषणा करेंगे। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘यह साफ हो चुका है कि हमारी आक्रामक रणनीति काम कर रही है। लड़ाई जारी है लेकिन डेटा बताते हैं कि राष्ट्रीय स्तर पर हम कोरोना के नए मामलों के लिहाज से पीक (सबसे ज्यादा नंबर या शिखर) को पार कर चुके हैं।’ दरअसल, उनका दावा इस बात को लेकर था कि अब कोरोना के मामले घटते जाएंगे।
ट्रंप ने आगे कहा, ‘इन प्रोत्साहित करने वाले घटनाक्रमों ने हमें ऐसी मजबूत स्थिति में ला दिया है कि हम देश को फिर से खोलने के लिए गाइडलाइंस को अंतिम रूप दे सकते हैं।’ वाइट हाउस के कोरोनावायरस रेस्पांस कोऑर्डिनेटर डॉ. डी. ब्रिक्स ने कहा है कि 9 राज्यों में एक हजार के आसपास केस हैं। हालांकि ट्रंप का मानना है कि देश के करीब 30 राज्य अच्छी स्थिति में हो सकते हैं। अमेरिका में करीब साढ़े छह लाख कोरोना वायरस के मामले सामने आ चुके हैं। 28 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 48 हजार से ज्यादा लोग ठीक होकर घर लौट चुके हैं। ट्रंप ने कहा है कि वह कुछ राज्यों में सोशल डिस्टेंसिंग पर छूट देने के लिए नई गाइडलाइंस की घोषणा करने जा रहे हैं। हालांकि कुछ बिजनस लीडर्स ने उनसे और ज्यादा कोरोना टेस्टिंग और व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण की जरूरत पर जोर दिया है जिससे लोग सुरक्षित तरीके से काम पर लौट सकें। माना जा रहा है कि ट्रंप कोरोना के कम प्रभावित क्षेत्रों में प्रतिबंधों से छूट दे सकते हैं।
अमेरिका में कोरोना का केंद्र न्यूयॉर्क को भारी नुकसान
न्यूयॉर्क के मेयर बिल डे ब्लासियो ने कहा है कि कोविड-19 महामारी से शहर को अब तक पांच अरब डॉलर से 10 अरब डॉलर के बीच नुकसान उठाना पड़ा है। न्यूयॉर्क प्रांत अमेरिका में कोरोना वायरस महामारी का मुख्य केंद्र है और यहां संक्रमण के करीब 2 लाख मामले सामने आ चुके हैं। न्यूयॉर्क शहर में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या 10,000 के आंकड़े को पार कर गई है।