पाकिस्तान ने आखिरी वनडे आठ विकेट से जीता, 22 साल बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसके घर में जीती सीरीज

Indiareporter Live
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

पर्थ 10 नवंबर 2024। पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को तीसरे और निर्णायक वनडे में आठ विकेट से हरा दिया है। इसी के साथ मोहम्मद रिजवान की अगुआई वाली टीम ने तीन मैचों की वनडे सीरीज भी 2-1 से अपने नाम की। पाकिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 31.5 ओवर में 140 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। शॉन एबॉट ने सबसे ज्यादा 30 रन बनाए। शाहीन अफरीदी और नसीम शाह को तीन-तीन विकेट मिले। जवाब में पाकिस्तान की टीम ने 26.5 ओवर में दो विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। सैम अयूब ने सबसे ज्यादा 42 रन बनाए। 

22 साल बाद वनडे सीरीज जीती

पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में 22 साल बाद द्विपक्षीय वनडे सीरीज में हराया है। इससे पहले पाकिस्तान की टीम ने 2002 में ऑस्ट्रेलिया में उसके खिलाफ कोई द्विपक्षीय वनडे सीरीज 2-1 से जीती थी। ऑस्ट्रेलिया ने पहला वनडे दो विकेट से अपने नाम किया था। वहीं, दूसरा वनडे पाकिस्तान ने नौ विकेट से जीता था। पाकिस्तान ने तीसरा वनडे आठ विकेट से अपने नाम किया। अब दोनों टीमों के बीच 14 नवंबर से तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी।

ऑस्ट्रेलिया की पारी

पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 140 रन बनाए। टीम के छह बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके। इनमें जेक फ्रेज मैकगर्क (7), कप्तान जोश इंगलिस (7), कूपर कोनोली (7), मार्कस स्टोइनिस (8), ग्लेन मैक्सवेल (0) और लांस मॉरिस (0) शामिल हैं। मैथ्यू शॉर्ट 22 रन, एरॉन हार्डी 12 रन, शॉन एबॉट 30 रन और एडम जैम्पा 13 रन बनाकर आउट हे। स्पेंसर जॉनसन 12 रन बनाकर नाबाद रहे। पाकिस्तान की ओर से शाहीन अफरीदी और नसीम शाह ने तीन-तीन विकेट लिए। वहीं, हारिस रऊफ ने दो विकेट लिए। मोहम्मद हसनैन को एक-एक विकेट मिला।

पाकिस्तान की पारी

जवाब में पाकिस्तान की ओपनिंग एक बार फिर अच्छी रही। सैम अयूब और अब्दुल्ला शफीक ने 84 रन की ओपनिंग साझेदारी की। शफीक 53 गेंद में 37 रन और सैम अयूब 52 गेंद में चार चौके और एक छक्के की मदद से 42 रन बनाकर आउट हुए। बाबर आजम 28 रन और मोहम्मद रिजवान 30 रन बनाकर नाबाद रहे। बाबर ने अपनी पारी में चार चौके लगाए, जबकि रिजवान ने अपनी पारी में एक चौका और दो छक्के लगाए। दोनों ने 58 रन की नाबाद साझेदारी निभाई और टीम को जीत दिलाई। लांस मॉरिस ने दो विकेट लिए।

Leave a Reply

Next Post

'तुष्टीकरण की राजनीति से देश की सुरक्षा को खतरा', अमित शाह ने मुस्लिम आरक्षण पर एमव्हीए को घेरा

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव मुंबई 11 नवंबर 2024। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी (एमवीए) पर जमकर निशाना साधा। उलमा एसोसिएशन की विपक्षी गठबंधन से हालिया मांगों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेतृत्व वाले विपक्ष की तुष्टीकरण की राजनीति राष्ट्रीय सुरक्षा […]

You May Like

पहलगाम आतंकी हमला: कांग्रेस ने कहा – दोषियों को मिले सख्त सजा, पीड़ितों को न्याय मिले....|....पहलगाम हमले के बाद भारत-नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट, बढ़ाई गई चौकसी....|....पहलगाम आतंकी हमले से पूरी दुनिया स्तब्ध, मुस्लिम देशों का पाकिस्तान को कड़ा संदेश-"हम भारत के साथ"....|....'मोदी को सिर पर चढ़ा रखा है…' – पहलगाम हमले में आतंकियों की धमकी, 26 की मौत और देश में उबाल....|....अमित शाह ने पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ित परिवार से की मुलाकात....|....पहलगाम हमले के आतंकियों के स्केच जारी, देखिए कैसे था दहशतगर्दों का हुलिया....|....जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों की नापाक करतूत; रायपुर के बिजनेसमैन को मारी गोली....|....अमेरिकी हमलों के बीच हूती विद्रोहियों की इस्राइल को चुनौती, कई शहरों पर दागी मिसाइलें....|....गृहमंत्री शाह की राजभवन में एलजी और सीएम के साथ उच्चस्तरीय बैठक, डीजीपी ने दी जानकारी....|....पीएम मोदी-अमेरिकी राष्ट्रपति ने फोन पर की बात, आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में साथ का वादा