पाकिस्तान ने आखिरी वनडे आठ विकेट से जीता, 22 साल बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसके घर में जीती सीरीज

Indiareporter Live
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

पर्थ 10 नवंबर 2024। पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को तीसरे और निर्णायक वनडे में आठ विकेट से हरा दिया है। इसी के साथ मोहम्मद रिजवान की अगुआई वाली टीम ने तीन मैचों की वनडे सीरीज भी 2-1 से अपने नाम की। पाकिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 31.5 ओवर में 140 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। शॉन एबॉट ने सबसे ज्यादा 30 रन बनाए। शाहीन अफरीदी और नसीम शाह को तीन-तीन विकेट मिले। जवाब में पाकिस्तान की टीम ने 26.5 ओवर में दो विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। सैम अयूब ने सबसे ज्यादा 42 रन बनाए। 

22 साल बाद वनडे सीरीज जीती

पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में 22 साल बाद द्विपक्षीय वनडे सीरीज में हराया है। इससे पहले पाकिस्तान की टीम ने 2002 में ऑस्ट्रेलिया में उसके खिलाफ कोई द्विपक्षीय वनडे सीरीज 2-1 से जीती थी। ऑस्ट्रेलिया ने पहला वनडे दो विकेट से अपने नाम किया था। वहीं, दूसरा वनडे पाकिस्तान ने नौ विकेट से जीता था। पाकिस्तान ने तीसरा वनडे आठ विकेट से अपने नाम किया। अब दोनों टीमों के बीच 14 नवंबर से तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी।

ऑस्ट्रेलिया की पारी

पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 140 रन बनाए। टीम के छह बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके। इनमें जेक फ्रेज मैकगर्क (7), कप्तान जोश इंगलिस (7), कूपर कोनोली (7), मार्कस स्टोइनिस (8), ग्लेन मैक्सवेल (0) और लांस मॉरिस (0) शामिल हैं। मैथ्यू शॉर्ट 22 रन, एरॉन हार्डी 12 रन, शॉन एबॉट 30 रन और एडम जैम्पा 13 रन बनाकर आउट हे। स्पेंसर जॉनसन 12 रन बनाकर नाबाद रहे। पाकिस्तान की ओर से शाहीन अफरीदी और नसीम शाह ने तीन-तीन विकेट लिए। वहीं, हारिस रऊफ ने दो विकेट लिए। मोहम्मद हसनैन को एक-एक विकेट मिला।

पाकिस्तान की पारी

जवाब में पाकिस्तान की ओपनिंग एक बार फिर अच्छी रही। सैम अयूब और अब्दुल्ला शफीक ने 84 रन की ओपनिंग साझेदारी की। शफीक 53 गेंद में 37 रन और सैम अयूब 52 गेंद में चार चौके और एक छक्के की मदद से 42 रन बनाकर आउट हुए। बाबर आजम 28 रन और मोहम्मद रिजवान 30 रन बनाकर नाबाद रहे। बाबर ने अपनी पारी में चार चौके लगाए, जबकि रिजवान ने अपनी पारी में एक चौका और दो छक्के लगाए। दोनों ने 58 रन की नाबाद साझेदारी निभाई और टीम को जीत दिलाई। लांस मॉरिस ने दो विकेट लिए।

Leave a Reply

Next Post

'तुष्टीकरण की राजनीति से देश की सुरक्षा को खतरा', अमित शाह ने मुस्लिम आरक्षण पर एमव्हीए को घेरा

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव मुंबई 11 नवंबर 2024। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी (एमवीए) पर जमकर निशाना साधा। उलमा एसोसिएशन की विपक्षी गठबंधन से हालिया मांगों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेतृत्व वाले विपक्ष की तुष्टीकरण की राजनीति राष्ट्रीय सुरक्षा […]

You May Like

बांग्लादेश की शेख हसीना को प्रत्यर्पित करने की मांग पर भारत ने दिखाया कड़ा रुख....|....ईडी ने दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कास्कर पर की बड़ी कार्रवाई, जब्त किया ठाणे का फ्लैट....|....केंद्रीय गृहमंत्री बोले- सुरक्षा ढांचे को मजबूत करे आईबी, भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार रहे....|....इस बार गणतंत्र नहीं, वीर बाल दिवस पर मिलेगा बहादुर बच्चों को पुरस्कार; राष्ट्रपति करेंगी सम्मानित....|....वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर राज्यों से सुझाव लेगी संयुक्त संसदीय समिति, 26-27 दिसंबर को होगी अहम बैठक....|....संभल, वाराणसी के बाद जौनपुर में मंदिर विवाद, शाही पुल की दीवार के अंदर मां काली की मूर्ति होने का दावा....|....सीएम आतिशी के सामने होंगी अलका!... 28 सीटों पर बनी बात; आज आ सकती है कांग्रेस की दूसरी लिस्ट....|....विष्णु के सुशासन में महिलाओं को मिल रहा सम्मानः विधायक अमर अग्रवाल ....|....तेलुगु फिल्म से डेब्यू करेंगी आयरा बंसल ....|....देश के 45 शहरों में रोज़गार मेला, पीएम मोदी 71000 युवाओं को देंगे नियुक्ति पत्र