मध्य प्रदेश: जीतू पटवारी ने कही राज्यपाल के अभिभाषण के बहिष्कार की बात, नरोत्तम मिश्रा ने बताया पूर्वाग्रह से पीड़ित

Indiareporter Live
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

भोपाल 07 मार्च 2022। कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने सोमवार से शुरू हो रहे बजट सत्र की शुरुआत में राज्यपाल के अभिभाषण के बहिष्कार की घोषणा की है। पटवारी ने ट्वीटर पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा कि कैसे सुना जा सकता है ऐसी सरकार का अभिभाषण जिसने प्रदेश के देश में बेरोजगारी, कुपोषण, रेप, भ्रष्टाचार जैसे मामले में नंबर वन बना दिया है। राज्य की कथित समस्याओं का जिक्र करते हुए जीतू पटवारी ने सोशल मीडिया में लिखा  ‘बेलगाम नौकरशाही, किसान भी हुआ शोषित, घर घर पहुंची सस्ती शराब, सबसे ज्यादा गौहत्याएं मध्य प्रदेश में, जन जन को बना दिया कर्जदार शिवराज सिंह चौहान जी, जन/ प्रदेश हित में मैं राज्यपाल के अभिभाषण का बहिष्कार कर रहा हूं। क्योंकि चिर निद्रा में सोई भाजपा सरकार को जगाना जरूरी है।

जीतू पटवारी ने वीडियो में कहा कि मैं राज्यपाल के अभिभाषण का विरोध करता हूं, और इसके बहिष्कार की घोषणा करता हूं, कैसे सुना जा सकता है ऐसा अभिभाषण जिसने गायों की हत्या में मध्य प्रदेश ने अपना नाम कर दिया, 1 रुपये 60 पैसा मेरी सरकार ने गायों के रखरखाव के लिए दिया था, जो अपने आप में बताता है कि गायों की हत्यारी सरकार है। कैसे सुना जा सकता है इस अभिभाषण को जिसमें लोकतंत्र की हत्या की गई। पंचायत चुनाव, स्थानीय निकाय के चुनाव इस सरकार ने नहीं कराए, कैसे सुना जा सकता है इस अभिभाषण को, जिसमें 3 लाख करोड़ के कर्जे में मेरे  प्रदेश को ला दिया। हर परिवार के एक सदस्य पर 50 हजार के आस पास का कर्जा हो गया। कैसा आर्थिक भविष्य बनेगा  मेरे प्रदेश का, जिसमें किसानों का कर्जा खा गए, किसानों की बीमा राशि में अनियमितता हो गई, प्रदेश में 3500 नई शराब की दुकानें डाल दी। सवाल मत पूछो, रोजगार की बात मत करो और शराबी बनो मस्त रहो, सस्ती कर दी शराब, हर घर में रखो शराब, परिवहन सरल कर दिया, ऐसा प्रदेश का मुख्यमंत्री मैंने दूसरा नहीं देखा। कैसे ऐसे मुख्यमंत्री की सरकार का अभिभाषण सुना जा सकता है। हमारे देश के पीएम ने कहा कि आपने प्रदेश को नंबर वन कर दिया, प्रदेश को रेप में, बेरोजगारी में कुपोषण में, मातृ मृत्यु दर में, भ्रष्टाचार में नंबर वन कर दिया है। बिजली के बिलों से परिवार के लोग हाहाकार मचा रहे हैं। कैसे सुना जा सकता है ऐसा अभिभाषण। इसका मैं बहिष्कार करता हूं और माफी मांगते हुए ऐसी लूट की सरकार की अराजकता का विरोध करता हूं।

वहीं, जीतू पटवारी के अभिभाषण का विरोध करने के मामले में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि जो अभिभाषण अभी पढ़ा ही नहीं गया। उसके बारे में पहले से कह देना पूर्वाग्रह से पीड़ित होना बताता है। उन्होंने जीतू पटवारी का नाम लिए बगैर कहा कि यह विधानसभा है आदरणीय आप विधायक हैं। पार्टी गई तेल लेने वाली स्थिति नहीं है। सदन की अपनी एक गरिमा है। सदन का अपना एक स्थान है। मेरा ऐसा मानना है और मेरा उनसे निवेदन है, करबद्ध प्रार्थना है कि इस तरह गर्वनर जैसे पद पर बैठे व्यक्ति के अभिभाषण का बहिष्कार नहीं करना चाहिए या वो बताएं कि उनको अभिभाषण की कॉपी कहां से मिल गई। विधानसभा की कार्यवाही पर हर घंटे लाखों रुपये खर्च होते हैं। इसलिए इसकी गरिमा को बनाएं। इसे राजनीतिक का अखाड़ा न बनाएं।

Leave a Reply

Next Post

श्रीनगर ग्रेनेड हमला: अब तक दो नागरिकों की मौत, 23 लोग जख्मी, सीसीटीवी फुटेज से पुलिस को मिले प्राथमिक सुराग

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव श्रीनगर 07 मार्च 2022। शहर के अमीराकदल इलाके के संडे बाजार में रविवार शाम को आतंकियों के ग्रेनेड हमले में अब तक दो नागरिकों की मौत हो गई, जबकि 23 जख्मी है। इनमें एक पुलिसकर्मी और 17 महिलाएं शामिल हैं। घायलों का इलाज चल रहा […]

You May Like

केजरीवाल सरकार का सख्त आदेश, दिल्ली में एक जनवरी तक पटाखों के निर्माण व ऑनलाइन बिक्री पर बैन....|....सूरत में गणेश पंडाल में पथराव और झड़प, पुलिस ने 33 लोगों को हिरासत में लिया....|....भारत ने कनाडा से वीजा प्रोसेसिंग में पारदर्शिता का किया आह्वान, कहा- स्टडी वीजा के लिए परेशान हो रहे हैं छात्र....|....वो कोयला है...सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन पर क्रिकेटर योगराज सिंह का बड़ा बयान....|....'एक देशद्रोही आरएसएस को नहीं जान सकता', राहुल गांधी की टिप्पणी को लेकर भड़के गिरिराज सिंह....|....रेलवे ने विनेश और बजरंग पूनिया को दी बड़ी राहत, इस्तीफा स्वीकार....|....'लोकसभा नतीजों के बाद कोई भी प्रधानमंत्री से नहीं डरता', विदेशी धरती से पीएम मोदी पर बरसे राहुल गांधी....|....मुंबई में बोले शाह- पारसी समुदाय का देश के विकास में अहम योगदान; बच्चों को मातृभाषा सिखाने की अपील....|....जिरिबाम में हुए हमले को लेकर मणिपुर पुलिस का बड़ा खुलासा; कहा- काफी दूर से आए होंगे हमलावर....|....दहशतगर्दों के घुसपैठ के मंसूबे नाकाम, सेना ने ढेर किए दो आतंकी; भारी मात्रा में हथियार बरामद