Coronavirus का कहर, दुनियाभर में मृतकों की संख्या बढ़कर 1,25,000 के पार

indiareporterlive
शेयर करे

वाशिंगटन । दुनियाभर में कोरोना वायरस के कहर से मरने वालों की संख्‍या बुधवार को 1,25,000 के आंकड़े को पार कर गई। ताजा आंकड़ों के अनुसार, दिसंबर में चीन में इस वायरस पहला मामला सामने आया था और उसके बाद से लेकर अब तक 1,26,604 लोगों की मौत हो चुकी है। यूरोप में ही 81 हजार से ज्‍यादा लोगों की कोरोना वायरस से मौत हुई है। वहीं इस महामारी से संक्रमित लोगों की संख्‍या करीब 20 लाख पहुंच गई है।

इस बीच किलर कोरोना वायरस से सबसे ज्‍यादा प्रभावित अमेरिका में मरने वालों की संख्‍या 26 हजार पहुंच गई है। वहीं अमेरिका में संक्रमित लोगों की संख्‍या भी 613,886 पहुंच गई है। अमेरिका के न्‍यूयॉर्क राज्‍य में कोरोना से मरने वालों की संख्‍या 10,834 पहुंच गई है जबकि 2,03,123 लोग इससे संक्रमित हैं। न्‍यूयॉर्क के बाद सबसे ज्‍यादा मामले न्‍यूजर्सी से आए हैं। यहां 2,805 लोगों की कोरोना वायरस से मौत हो गई है।

ब्रिटेन में मंगलवार को 778 लोगों की मौत
कोरोना वायरस से ब्रिटेन में भी हालात बेहद खराब होते जा रहे हैं। ब्रिटेन में मंगलवार को कोरोना वायरस से 778 लोगों की मौत होने के बाद कुल मृतक संख्या 12,107 पहुंच गई। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक देश में कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या 93,873 हो गई है। उधर, कोरोना से स्‍वीडन का भी बुरा हाल है। स्वीडन के स्वास्थ्य एजेंसी ने खबर दी है कि कोरोना वायरस संक्रमण से देश में मंगलवार को मरने वालों की संख्या एक हजार को पार कर गयी जबकि इससे संक्रमित लोगों की संख्या 11 हजार को पार कर गयी है। कोरोना से स्‍पेन में मरने वालों की संख्‍या 18,255, इटली में 21,067, फ्रांस में 15,729 पहुंच गई है।

ईरान में कोरोना से मृतकों की संख्या 100 से कम
ईरान ने मंगलवार को कहा कि देश में एक महीने में पहली बार कोरोना वायरस के संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या 100 से कम रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता किनौश जहांपुर ने बताया कि पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 98 लोगों की मौत हुई है जिसके बाद देश में मृतकों की कुल संख्या 4,683 पहुंच गई है। उन्होंने कहा, ‘दुर्भाग्य से, हमने बीमारी से संक्रमित अपने 98 और लोगों को खो दिया है…लेकिन एक महीने के इंतजार के बाद ऐसा पहली बार है कि मृतकों की संख्या 100 से कम रही है।’ उन्होंने बताया कि ईरान में कोरोना वायरस के संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 74,877 हैं।

Leave a Reply

Next Post

प्रदेश में कोई भूखा न सोए : भूपेश बघेल : कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम और बचाव कार्याें के लिए पैसों की चिन्ता न करें: स्वास्थ्य विभाग को 60 करोड़ रूपए का आबंटन जारी

शेयर करेइंडिया रिपोर्टर लाइव रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज यहां अपने निवास कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिलों में लॉकडाउन के दौरान राहत और कोविड-19 के संक्रमण रोकने के उपायों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोई भूखा न सोए। सभी जरूरतमंद लोगों के […]

You May Like

बांग्लादेश की शेख हसीना को प्रत्यर्पित करने की मांग पर भारत ने दिखाया कड़ा रुख....|....ईडी ने दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कास्कर पर की बड़ी कार्रवाई, जब्त किया ठाणे का फ्लैट....|....केंद्रीय गृहमंत्री बोले- सुरक्षा ढांचे को मजबूत करे आईबी, भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार रहे....|....इस बार गणतंत्र नहीं, वीर बाल दिवस पर मिलेगा बहादुर बच्चों को पुरस्कार; राष्ट्रपति करेंगी सम्मानित....|....वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर राज्यों से सुझाव लेगी संयुक्त संसदीय समिति, 26-27 दिसंबर को होगी अहम बैठक....|....संभल, वाराणसी के बाद जौनपुर में मंदिर विवाद, शाही पुल की दीवार के अंदर मां काली की मूर्ति होने का दावा....|....सीएम आतिशी के सामने होंगी अलका!... 28 सीटों पर बनी बात; आज आ सकती है कांग्रेस की दूसरी लिस्ट....|....विष्णु के सुशासन में महिलाओं को मिल रहा सम्मानः विधायक अमर अग्रवाल ....|....तेलुगु फिल्म से डेब्यू करेंगी आयरा बंसल ....|....देश के 45 शहरों में रोज़गार मेला, पीएम मोदी 71000 युवाओं को देंगे नियुक्ति पत्र