इंडिया रिपोर्टर लाइव
कोलकाता 26 जुलाई 2022 । पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने मंत्री पार्थ चटर्जी की गिरफ्तारी को लेकर भाजपा पर हमला बोला है। उन्होंने सवाल किया कि आखिर क्यों चटर्जी को एम्स, भुवनेश्वर लेकर जाना पड़ा। ममता ने कहा कि यह बंगाल के लोगों का अपमान है। महाराष्ट्र के बाद बीजेपी अब यहां टेक ओवर करने में लग गई है। ममता बनर्जी ने कहा, ‘आपको क्यों उन्हें उस अस्पताल में लेकर जाना पड़ा, जिसका सेंट्रल गवर्नमेंट से टच है? ईएसआई हॉस्पिटल क्यों? क्यों कमांड हॉस्पिटल? आखिर इरादा क्या है? क्या यह बंगाल के लोगों का अपमान नहीं है? आपको क्या लगता है? क्या केंद्र निर्दोष है और राज्य चोर हैं? आप वहां पर राज्यों की वजह से हैं।’
‘आपको बंगाल की खाड़ी को पार करना होगा और…’
टीएमसी चीफ ने बीजेपी को चेतावनी देते हुए कहा, ‘महाराष्ट्र इस बार नहीं लड़ पाया। वे कहते हैं कि महाराष्ट्र के बाद छत्तीसगढ़, झारखंड और बंगाल का नंबर है। यहां आने की कोशिश करेंगे तो आपको बंगाल की खाड़ी को पार करना होगा। मगरमच्छ आपको निगल जाएंगे और सुंदरबन के रॉयल बंगाल टाइगर आपको खा जाएंगे। वहीं, उत्तरी बंगाल में हाथी आपके ऊपर लुढ़क जाएंगे।’
‘सच्चाई बाहर आनी चाहिए, लेकिन समय सीमा के भीतर’
मुख्यमंत्री बनर्जी ने कहा कि वह भ्रष्टाचार या किसी गलत काम का समर्थन नहीं करती हैं। उन्होंने कहा, ‘भाजपा गलत है अगर उसे लगता है कि वह एजेंसियों का इस्तेमाल करके मेरी पार्टी को तोड़ सकती है। सच्चाई बाहर आनी चाहिए, लेकिन एक समय सीमा के भीतर। मैं किसी को नहीं बख्शती हूं। अगर कोई चोर या डकैत है, तो टीएमसी में उनकी जगह नहीं है। लेकिन अगर आप मुझ पर स्याही फेंकने की कोशिश करते हैं तो मैं भी कीचड़ उछाल सकती हूं।’