मुकेश छाबड़ा ने गिनाईं शाहरुख खान की खूबियां, बोले- काम तो बहुत स्टार्स के साथ किया, लेकिन शाहरुख…

Indiareporter Live
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

मुंबई 11 सितम्बर 2023। इस साल अपनी फिल्म ‘पठान’ से बॉक्स ऑफिस पर तूफान लाने वाले शाहरुख खान इन दिनों फिल्म ‘जवान’ को लेकर छाए हुए हैं। सात सितंबर को रिलीज हुई यह फिल्म 300 करोड़ रूपये का आंकड़ा छूने के करीब है। फिल्म में साउथ सुपरस्टार नयनतारा और विजय सेतुपति भी हैं। बता दें कि इस फिल्म की कास्टिंग का काम मशहूर कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने पूरा किया और कास्टिंग की प्रक्रिया में उन्हें करीब दो साल लगे। खुद भी उन्होंने फिल्म में छोटा सा रोल अदा किया। हाल ही में उन्होंने शाहरुख खान संग काम करने का अनुभव साझा किया।

शाहरुख खान के साथ फिल्म ‘जवान’ में काम करने का अनुभव साझा करते हुए मुकेश छाबड़ा ने कहा, ‘जब आप उनसे मिलते हैं, तो वह आपको बेहद प्यार देते हैं। आपको उनके सामने बिल्कुल भी अजीब महसूस नहीं होता।’ मुकेश ने आगे कहा, ‘मैंने हर स्टार के साथ काम किया है, लेकिन शाहरुख खान सर आपको बहुत ही सहज महसूस कराते हैं। जिंदगी में भी और सेट पर भी। उनके साथ काम करते हुए कोई ‘डर’ महसूस नहीं हुआ’। मुकेश ने आगे कहा, ‘हम दोनों ही दिल्ली से हैं, इसलिए एक वह कनेक्शन भी रहा’। मुकेश ने कहा कि एसआरके सेट पर बहुत फोकस होकर काम करते हैं। शाहरुख खान ने ही एटली को सुझाव दिया था कि वे मुकेश छाबड़ा को भी एक रोल में लें। इसका खुलासा भी मुकेश छाबड़ा ने किया है। उन्होंने बताया कि कास्टिंग के सिलसिले में एटली और शाहरुख से उनकी रोज मीटिंग हो रही थी। इस दौरान शाहरुख ने एटली से कहा, ‘मुकेश को भी एक रोल में लीजिए, ये ड्रामा किया करते थे।’ इस पर मुकेश छाबड़ा ने कहा था, ‘मेरी टांग मत खींचिए!’ लेकिन, शाहरुख सर सीरियस थे।

यह पहला मौका है जब मुकेश छाबड़ा ने शाहरुख खान की फिल्म के लिए कास्टिंग की है। साथ ही पहली बार ‘जवान’ में ही उन्होंने शाहरुख के साथ स्क्रीन शेयर की है। बातचीत के दौरान मुकेश छाबड़ा ने ‘जवान’ की कास्टिंग प्रक्रिया पर भी बात की। उन्होंने कहा कि साउथ में कास्टिंग डायरेक्टर नहीं होते, इसलिए एटली के लिए यह एक सरप्राइज था। कास्टिंग में एक साल से ज्यादा वक्त लगा, क्योंकि स्टार्स की संख्या ही इतनी ज्यादा थी। बड़े से लेकर छोटे तक मिलाकर करीब 165 एक्टर्स थे।

बता दें कि एटली द्वारा निर्देशित जवान को शाहरुख खान के रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के बैनर तले प्रोड्यूस किया गया है। फिल्म में दीपिका पादुकोण भी स्पेशल अपीयरेंस में हैं। ओपनिंग डे पर ही इतिहास रचते हुए ‘जवान’ बॉलीवुड की सबसे बड़ी ओपनर बन गई है। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अब तक यह फिल्म 287.6 करोड़ का कारोबार कर चुकी है।

Leave a Reply

Next Post

एक विद्रोही और बागी महिला की सच्ची कहानी है फ़िल्म "प्यारी तरावली द ट्रू स्टोरी" पहली झलक में डॉली तोमर की दिखी रियल ऐक्टिंग

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव मुंबई 11 सितम्बर 2023। आदमी ने नियम बनाये, आदमी ने लागू किये, औरत तो बैचारी पालन करती आ रही है, उनमे से एकाध औरत ने की अपने मन की, तो हो गई वो बुरी, वो एकाध औरत मैं हूँ। हर महिला का प्रतिबिंब है “प्यारी” […]

You May Like

बिहार चुनाव से पहले कांग्रेस ने मारी पलटी! RJD के आगे झुकी, सीटों की बड़ी डील तय....|....अनवर शेख बने राधेश्याम...इस्लाम छोड़कर अपनाया सनातन धर्म, बोले- हिन्दू धर्म की विशेषताओं ने खींचा ध्यान....|....अपनी मर्जी से शादी करने वालों को लगा जबरजस्त झटका, हाइकोर्ट ने सुना दिया बड़ा फैसला....|....लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी जाएंगे अमेरिका, ब्राउन यूनिवर्सिटी में देंगे भाषण....|....2022 के बाद पहली बार आईपीएल में सुपर ओवर से निकला नतीजा, राजस्थान को हराकर शीर्ष पर पहुंची दिल्ली....|....एक्टर-राजनेता विजय के खिलाफ फतवा जारी, आरोप- इफ्तार पार्टी में शराबी-जुआरियों को बुलाया....|....अभिषेक नायर और दिलीप कोचिंग टीम से हटाए गए, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में हार के बाद बीसीसीआई का बड़ा फैसला....|....मुर्शिदाबाद हिंसा की जांच करेगी एसआईटी; नौ सदस्यीय टीम गठित....|....राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव में रोड़ा बन रहे ये राज्य; पीएम मोदी ने खुद संभाला मोर्चा…की मैराथन बैठक....|....दुनिया के हालात बदलेंगे यूपी के डिफेंस सेक्टर की तस्वीर, 25 हजार करोड़ के रक्षा उत्पादों का होगा निर्यात