अब कुंजवानी-रत्नूचक में दिखा ड्रोन, 24 घंटे में दूसरी घटना, अलर्ट पर सभी सैन्य कैंप

indiareporterlive
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

जम्मू 29 जून 2021। जम्मू के कुंजवानी-रत्नूचक में सोमवार रात एक बार फिर ड्रोन देखे जाने की सूचना है। यह लगातार तीसरी बार और 24 घंटे में दूसरी बार है जब यहां ड्रोन देखा गया है। सोमवार को कालूचक मिलिट्री स्टेशन के पास ड्रोन दिखा था। जिसके बाद कुंजवानी-रत्नूचक में रात करीब तीन बजे ड्रोन दिखने की खबर है। सूत्रों के मुताबिक ड्रोन काफी ऊंचाई पर उड़ रहा था और उसमें सफेद लाइट जल रही थी। उधर, गृह मंत्रालय ने जम्मू वायु सेना स्टेशन हमले का मामला राष्ट्रीय जांच एजेंसी को सौंप दिया है।

ड्रोन हमलों के चलते सैन्य प्रतिष्ठानों में एंटी ड्रोन गन सहित कमांडो तैनात किए गए हैं। खतरे को देखते हुए किसी भी जगह ड्रोन उड़ता देख जवाबी कार्रवाई करने के आदेश दिए गए हैं। इसके अलावा सभी सेना मुख्यालयों, यूनिटों, कैंपों में जवानों को अलर्ट किया गया है। 

वायुसेना स्टेशन में भी एंटी ड्रोन गन वाले एनएसजी कमांडो तैनात किए गए हैं। हालांकि, सेना के प्रवक्ता ने कहा कि इसके बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है, लेकिन सभी कैंप अलर्ट पर जरूर रखे गए हैं। दो दिन से लगातार दो ड्रोन वारदातों से सुरक्षा को खतरा तो है ही और यह एक बड़ी चुनौती भी है। लिहाजा सेना पूरी तरह से अलर्ट है और हर संभव कोशिश की जा रही है। उधर, कालूचक मिलिट्री स्टेशन की घटना को लेकर सोमवार को पुलिस ने कुंजवानी, पुरमंडल मोड़, बाड़ी ब्राह्मणा, रत्नूचक, नेशनल हाईवे आदि पर वाहनों को रोक कर तलाशी अभियान चलाया। पुलिस और सेना ने मिलकर इन तमाम जगहों पर तलाशी अभियान चलाया है। 

एसएसपी जम्मू चंदन कोहली का कहना है कि पुलिस भी इस पर पूरी नजर रखे हुए है। लगातार दो दिन की घटनाओं को लेकर पूरा अमला अलर्ट है। सभी पुलिस प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रख रहे हैं।

पूरे इलाके में तलाशी अभियान, 100 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज ली

वायुसेना के स्टेशन पर हमले की जांच पुलिस ने भी अपने स्तर पर तेज कर दी है। सोमवार को पुलिस ने सतवारी के आसपास के घरों की तलाशी ली। 100 से अधिक लोकेशन की सीसीटीवी फुटेज ली और 50 से ज्यादा लोगों के बयान लेकर उनसे पूछताछ की। एसएसपी जम्मू ने खुद निजी तौर पर कई लोगों से पूछताछ की। उधर, शहर के बठिंडी से पकड़े गए लश्कर के आतंकी से मिले आईईडी मामले की जांच भी इस हमले से जोड़कर की जा रही है।

एसएसपी जम्मू चंदन कोहली का कहना है कि मामले में काफी लोगों से पूछताछ की जा रही है। बठिंडी में पकड़े गए आतंकी से भी पूछताछ जारी है। यह पूछने पर कि क्या उक्त आतंकी का वायुसेना पर हुए हमले में कोई हाथ है, तो इस पर उन्होंने कहा कि अभी कुछ कह नहीं सकते। इससे इंकार नहीं किया जा सकता। पूछताछ की जा रही है। जल्द ही जांच किसी नतीजे पर पहुंचेगी। वहीं सोमवार को पुलिस और सेना ने मिलकर एयरपोर्ट के आसपास कई क्षेत्रों में तलाशी अभियान चलाया। कई लोगों से पूछताछ की गई और जांच के जरूरी सबूत जुटाए।

Leave a Reply

Next Post

आज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के दुरुपयोग पर गूगल, फेसबुक से पूछे जाएंगे सवाल

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव नई दिल्ली 29 जून 2021 । सूचना प्रौद्योगिकी पर बनी संसद की स्थायी समिति ने अब फेसबुक इंडिया और गूगल इंडिया के प्रतिनिधियों को समन जारी करके 29 जून को अपने समक्ष पेश होने को कहा है। समिति इन कंपनियों से नागरिकों के अधिकारों की […]

You May Like

'भारतीय सेना के पांच बहादुर जवानों की शहादत पर दुख हुआ', लद्दाख हादसे पर बोले राजनाथ सिंह....|....उन्नाव में बड़ा सड़क हादसा; ओवरटेक करते समय रोडवेज बस और ऑटो में जोरदार भिड़ंत, 3 लोगों की मौत, तीन घायल....|....चीन में भारतीय युवक का अपहरण, 1 करोड़ फिरौती न मिलने पर चौथी मंजिल से फैंक कर की हत्या....|....भारतीय महिला टीम ने टेस्ट क्रिकेट में बनाया सबसे बड़ा स्कोर, ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड तोड़ा....|....नकली शराब से मौतों के बाद जागी स्टालिन सरकार, नियम और कड़े करने के लिए संशोधन विधेयक पेश किया....|....आतंक के खिलाफ जंग में भारत का कद बढ़ा, एफएटीएफ ने रेगुलर फॉलोअप वाले टॉप-5 देशों में किया शुमार....|....चीन और फिलिपींस के समुद्री विवाद पर बोला भारत; कहा- बलपूर्वक स्थिति बदलने का विरोध करते हैं....|....रूस के साथ जंग खत्म करने को तैयार यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की, बोले- एक बड़ी योजना पर चल रहा काम....|....एक छोटी सी लापरवाही ने लील ली छह जिंदगियां, मुंबई-नागपुर एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा....|....आतिशी के खिलाफ मानहानि का मामला, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश हुईं; अब 23 जुलाई को होगी सुनवाई