इसरो प्रमुख सोमनाथ ने कहा- NISAR निगरानी उपग्रह नहीं, यह पृथ्वी के अध्ययन के लिए महत्वपूर्ण

Indiareporter Live
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

बंगलूरू 18 फरवरी 2024। इसरो ने शनिवार शाम 5.35 बजे इनसैट-3डीएस को सफलतापूर्वक लॉन्च किया। मौसम उपग्रह को जीएसएलवी एफ-14 रॉकेट की मदद से लॉन्च किया गया। इसरो ने बताया कि अभी तक सभी चीजें तय योजना के तहत सही तरीके से हो रही हैं। इस उपग्रह के काम करने के बाद मौसम संबंधी सटीक जानकारी मिल सकेगी। साथ ही प्राकृतिक आपदाओं की भी समय से पहले सूचना मिलेगी, जो बचाव और राहत कार्यों में सहायता करेगी।

एनआईएसएआर कोई निगरानी उपग्रह नहीं
लॉन्चिंग के बाद  शनिवार को इसरो प्रमुख एस सोमनाथ ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि इसरो ने नासा के साथ जो संयुक्त उपग्रह मिशन शुरू किया था, वह निगरानी के उद्देश्य से बिल्कुल नहीं था। मिशन का उद्देश्य स्थिरता पर ध्यान केंद्रित करते हुए पृथ्वी का अध्ययन करना था। एनआईएसएआर कोई निगरानी उपग्रह नहीं है। इसरो बंगलुरू मुख्यालय जलवायु परिवर्तन के बाद पृथ्वी का अध्ययन करने वाले सिंथेटिक एपर्चर रडार उपग्रह विकसित करने के लिए नेशनल एयरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन के साथ शामिल है। 

एनआईएसएआर में दो रडार हैं
उन्होंने कहा कि जीएसएलवी (रॉकेट) का अगला मिशन एनआईएसएआर मिशन होगा। उन्होंने कहा कि एनआईएसएआर कोई निगरानी उपग्रह नहीं है। इसमें दो रडार हैं। एक एल बैंड रडार और दूसरा एस बैंड रडार। एस बैंड रडार भारत में बना है और एल बैंड रडार अमेरिका में बनाया गया था। पूरा डेटा सार्वजनिक है। अगर कोई डेटा अब सार्वजनिक है तो यह निगरानी उपग्रह कैसे हो सकता है। 

सोमनाथ ने एनआईएसएआर के बारे में बताते हुए कहा कि उपग्रह में लगभग 12-14 दिनों तक छवि लेने की क्षमता है। उपग्रह पानी, कृषि, पृथ्वी की सतह पर हरियाली सहित अन्य कई महत्वपूर्ण कवरेज में मदद करेगा। इसमें शुष्क क्षेत्रों में पानी की उपलब्धता को देखने के लिए पृथ्वी में प्रवेश करने की भी क्षमता है।

मौसम की मिलेगी सटीक जानकारी
जीएसएलवी एफ14 रॉकेट मौसम उपग्रह इनसैट-3डीएस को पृथ्वी की भूस्थैतिक कक्षा में स्थापित करेगा। इस मिशन की पूरी फंडिंग भारत सरकार के मंत्रालय पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय ने की है। ये लॉन्चिंग अंतरिक्ष की दुनिया में भारत के बढ़ते दबदबे की दिशा में अहम कदम है। इनसैट-3डीएस सैटेलाइट समुद्र की सतह का बारीकी से अध्ययन करेगी, जिससे मौसम की सटीक जानकारी मिल सकेगी, साथ ही प्राकृतिक आपदाओं के बारे में भी ज्यादा बेहतर अनुमान लगाया जा सकेगा। जब प्राकृतिक आपदाओं की पहले ही सटीक जानकारी मिलेगी तो उन्हें रोकने के भी प्रभावी उपाय किए जाएंगे। भारतीय मौसम एजेंसियों के लिए ये मौसम उपग्रह बेहद अहम साबित होगा।

Leave a Reply

Next Post

बीकेयू के किसान नेता राकेश टिकैत का बड़ा ऐलान- 21 फरवरी को इन चार राज्यों में धरना देंगे किसान

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव नई दिल्ली 18 फरवरी 2024। भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के नेता राकेश टिकैत ने कहा कि किसान अपनी मांगों को लेकर 21 फरवरी को उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और उत्तराखंड में धरना देंगे। टिकैत ने यह भी बताया कि शनिवार को यहां सिसौली में हुई […]

You May Like

बांग्लादेश की शेख हसीना को प्रत्यर्पित करने की मांग पर भारत ने दिखाया कड़ा रुख....|....ईडी ने दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कास्कर पर की बड़ी कार्रवाई, जब्त किया ठाणे का फ्लैट....|....केंद्रीय गृहमंत्री बोले- सुरक्षा ढांचे को मजबूत करे आईबी, भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार रहे....|....इस बार गणतंत्र नहीं, वीर बाल दिवस पर मिलेगा बहादुर बच्चों को पुरस्कार; राष्ट्रपति करेंगी सम्मानित....|....वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर राज्यों से सुझाव लेगी संयुक्त संसदीय समिति, 26-27 दिसंबर को होगी अहम बैठक....|....संभल, वाराणसी के बाद जौनपुर में मंदिर विवाद, शाही पुल की दीवार के अंदर मां काली की मूर्ति होने का दावा....|....सीएम आतिशी के सामने होंगी अलका!... 28 सीटों पर बनी बात; आज आ सकती है कांग्रेस की दूसरी लिस्ट....|....विष्णु के सुशासन में महिलाओं को मिल रहा सम्मानः विधायक अमर अग्रवाल ....|....तेलुगु फिल्म से डेब्यू करेंगी आयरा बंसल ....|....देश के 45 शहरों में रोज़गार मेला, पीएम मोदी 71000 युवाओं को देंगे नियुक्ति पत्र