कृषि बिल भारत जैसे 86 प्रतिशत लघु एवं सीमांत कृषकों के जीवन के साथ खिलवाड़ है – मोहम्मद असलम

indiareporterlive
शेयर करे

कृषि कानून से मंडी व्यवस्था ध्वस्त हो जाएगी, कालाबाजारी होगी और कृषि उपज की दर में अस्थिरता आएगी

इंडिया रिपोर्टर लाइव

रायपुर 19 सितंबर 2020। प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता मोहम्मद असलम ने कहा है कि लोकसभा में पारित दो कृषि बिल भारत जैसे कृषि प्रधान देश के 86 प्रतिशत लघु एवं सीमांत कृषकों के हकों के साथ कुठाराघात है और उनके जीवन के साथ खिलवाड़ करने वाला है। सरकार द्वारा बहुमत का फायदा उठाते हुए अध्यादेश लागू करने के समय से हो रहे विरोध के बावजूद महज चंद घंटों की बहस करा कर आनन-फानन में बिना किसानों को विश्वास में लिए बिल को पास कराया गया है। विधेयक के खिलाफ विभिन्न राज्यों के किसान आंदोलनरत हैं, उनकी भावनाओं एवं आशंकाओं का सम्मान तथा समाधान नहीं किया गया और ना ही भरोसे में लिया गया है।

प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता मोहम्मद असलम ने कहा है कि कांग्रेस का स्पष्ट मानना है कि यह कानून न्यूनतम समर्थन मूल्य प्रणाली द्वारा किसानों को प्रदान किए गए सुरक्षा कवच को कमजोर करेगा।  इस कानून से मंडी व्यवस्था  ध्वस्त हो जाएगी और खाद्य सुरक्षा खत्म हो सकती है। यह भी आशंकाएं हैं कि देश के छोटे किसानों का शोषण होगा, खेती पर निजी  कंपनियों का अधिकार हो जाएगा, जमीन के मालिकाना हक पर खतरा उत्पन्न हो जाएगा और आवश्यक वस्तुओं की कालाबाजारी होगी तथा कृषि उपज की दर में  अस्थिरता आएगी। यह बिल निजीकरण को बढ़ावा देगी जिससे किसान मजदूर बनने मजबूर हो जाएंगे। प्रवक्ता मोहम्मद असलम ने कहा कि सदन में बिल पास कराए जाने की जल्दबाजी से साफ हो गया है कि एनडीए की सरकार पूरी तरह से किसान विरोधी है और किसानों के हितों के संरक्षण,संवर्धन और उन्हें सुविधा प्रदान करने के प्रति गंभीर नहीं है। कई राज्यों के आंदोलनरत  किसानों ने भी सरकार की नीयत पर संजीदा सवाल खड़ा किए हैं। बिल पारित कराते समय सत्तापक्ष ने इसे सुरक्षा कवच बताया है जबकि यह बिल किसानों के लिए गले का फांस साबित हो सकता है।

Leave a Reply

Next Post

नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. डहरिया को आईडीबीआई बैंक के अधिकारियों ने ’मुख्यमंत्री राहत कोष’ के लिए 6.14 लाख का चेक सौंपा

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव रायपुर, 19 सितम्बर 2020। नगरीय प्रशासन और श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया को आज उनके शासकीय निवास कार्यालय में आईडीबीआई बैंक के रिजनल हेड राजेश मोहन झा एवं बैंक के अन्य अधिकारियों ने ’मुख्यमंत्री सहायता कोष’ के लिए 6 लाख 14 हजार 486 रूपए का […]

You May Like

बिहार चुनाव से पहले कांग्रेस ने मारी पलटी! RJD के आगे झुकी, सीटों की बड़ी डील तय....|....अनवर शेख बने राधेश्याम...इस्लाम छोड़कर अपनाया सनातन धर्म, बोले- हिन्दू धर्म की विशेषताओं ने खींचा ध्यान....|....अपनी मर्जी से शादी करने वालों को लगा जबरजस्त झटका, हाइकोर्ट ने सुना दिया बड़ा फैसला....|....लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी जाएंगे अमेरिका, ब्राउन यूनिवर्सिटी में देंगे भाषण....|....2022 के बाद पहली बार आईपीएल में सुपर ओवर से निकला नतीजा, राजस्थान को हराकर शीर्ष पर पहुंची दिल्ली....|....एक्टर-राजनेता विजय के खिलाफ फतवा जारी, आरोप- इफ्तार पार्टी में शराबी-जुआरियों को बुलाया....|....अभिषेक नायर और दिलीप कोचिंग टीम से हटाए गए, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में हार के बाद बीसीसीआई का बड़ा फैसला....|....मुर्शिदाबाद हिंसा की जांच करेगी एसआईटी; नौ सदस्यीय टीम गठित....|....राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव में रोड़ा बन रहे ये राज्य; पीएम मोदी ने खुद संभाला मोर्चा…की मैराथन बैठक....|....दुनिया के हालात बदलेंगे यूपी के डिफेंस सेक्टर की तस्वीर, 25 हजार करोड़ के रक्षा उत्पादों का होगा निर्यात