एसईसीएल में अंतर्राराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया

indiareporterlive
शेयर करे

समाज व राष्ट्र की उन्नति में महिलाओं की सशक्त भूमिका: ए.पी.पण्डा

इंडिया रिपोर्टर लाइव

बिलासपुर 08 मार्च 2021। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर एसईसीएल इंदिरा विहार स्थित मानव संसाधन विकास विभाग में एसईसीएल विप्स द्वारा ’’अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस’’ का आयोजन अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक ए.पी.पण्डा, मुख्य सतर्कता अधिकारी बी.पी. शर्मा, निदेशक तकनीकी (संचानल) एम.के. प्रसाद, निदेशक (वित्त/कार्मिक) एस.एम. चैधरी, महाप्रबंधक (कार्मिक/प्रशासन) ए.के. सक्सेना, महाप्रबंधक (मासंवि) प्रवीण कुमार की उपस्थिति में किया गया जिसमें एसईसीएल मुख्यालय की विप्स की सदस्याओं ने हिस्सा लिया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि की आसंदी से ए.पी. पण्डा ने कहा कि महिलाएँं राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी उपस्थिति दर्ज करा रही हैं। उन्होंने पूर्व और वर्तमान समय के परिप्रेक्ष्य में महिलाओं की शिक्षा, नौकरी आदि विषयों पर आनुपातिक विश्लेषण करते हुए बताया कि आज समाज व राष्ट्र की उन्नति में महिलाओं की सशक्त भूमिका है। सभी क्षेत्र में महिलाओं की भूमिका पूर्व से बेहतर है।

इसी क्रम में मुख्य सतर्कता अधिकारी बी.पी. शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि आदि काल से भारतीय समाज में महिलाएं समाज व देश को सामाजिक एवं आर्थिक सुदृढ़ता प्रदान करने में अपनी महती भूमिका निभाती चली आरही है।

निदेशक तकनीकी (संचालन) एम.के. प्रसाद ने कहा कि महिलाओं के कई रूप होते हैं, वे समाज व परिवार की प्रेरणास्त्रोत हैं। महिलाएं यदि ठान लें तो कोई कार्य मुश्किल नहीं है केवल उनमें दृढ़ इच्छाशक्ति होनी चाहिए।

निदेशक (वित्त/कार्मिक) एस.एम. चैधरी ने कहा कि वर्तमान में महिलाओं की प्रत्येक क्षेत्र में सहभागिता है। यह कहा जाता है कि प्रत्येक व्यक्ति के सफलता के पीछे महिला का योगदान रहता है, इस उक्ति को नकारा नहीं जा सकता।

कार्यक्रम के प्रारंभ में अनुपमा आनंद टेम्भुर्णीकर द्वारा स्वागत उद्बोधन प्रस्तुत किया गया।कार्यक्रम में उद्घोषणा का दायित्व शैलजा दाभाड़े एवं चम्पा भट्टाचार्य द्वारा निभाया गया जबकि अंत में उपस्थितों को धन्यवाद ज्ञापित पूजा अग्रवाल द्वारा दिया गया।

महिलाएं हुई सम्मानित

इस अवसर पर कोविड-19 के दौरान उत्कृष्ठ कार्य करने वाले मुख्यालय बिलासपुर स्वास्थ्य विभाग, एसईसीएल वसंत विहार एवं इंदिरा विहार डिस्पेंसरी के महिला चिकित्सकों, पैरामेडिकल स्टाफ व नर्सों को मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों के करकमलों से सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Next Post

ममता के समर्थन में जेएमएम नही उतारेगी कोई उम्मीदवार

शेयर करेतेजस्वी यादव और शरद पवार ने पार्टी को मनाया पश्चिम बंगाल में चुनावी घमासान हुआ तेज इंडिया रिपोर्टर लाइव रांची 08 मार्च 2021। पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनावों का शंखनाद हो चुका है। सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जहां अपना गढ़ बचाने की कोशिश में है, वहीं भाजपा यहां […]

You May Like

पहलगाम आतंकी हमले से पूरी दुनिया स्तब्ध, मुस्लिम देशों का पाकिस्तान को कड़ा संदेश-"हम भारत के साथ"....|....'मोदी को सिर पर चढ़ा रखा है…' – पहलगाम हमले में आतंकियों की धमकी, 26 की मौत और देश में उबाल....|....अमित शाह ने पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ित परिवार से की मुलाकात....|....पहलगाम हमले के आतंकियों के स्केच जारी, देखिए कैसे था दहशतगर्दों का हुलिया....|....जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों की नापाक करतूत; रायपुर के बिजनेसमैन को मारी गोली....|....अमेरिकी हमलों के बीच हूती विद्रोहियों की इस्राइल को चुनौती, कई शहरों पर दागी मिसाइलें....|....गृहमंत्री शाह की राजभवन में एलजी और सीएम के साथ उच्चस्तरीय बैठक, डीजीपी ने दी जानकारी....|....पीएम मोदी-अमेरिकी राष्ट्रपति ने फोन पर की बात, आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में साथ का वादा....|....सरकार का एयरलाइंस को निर्देश, कहा- किराया नहीं बढ़ाएं; टिकट कैंसिलेशन चार्ज भी माफ....|....हमले पर बड़ा खुलासा…एक से सात अप्रैल तक आतंकियों ने की थी रेकी, फिर 26 पर्यटकों को मार डाला