इंडिया रिपोर्टर लाइव
नयी दिल्ली। पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया खेमे के २२ कांग्रेसी विधायकों ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है। बता दें कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और हाल ही में भाजपा में शामिल हुए सिंधिया की मौजूदगी में इन पूर्व विधायकों ने पार्टी की सदस्यता ली।
पिछले १२ दिनों से बेंगलुरू के रिजॉर्ट में ठहरे इन विधायकों ने दिल्ली आकर सर्वप्रथम ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात की। उसके बाद जेपी नड्डा के आवास नए, जहां पर उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब ये विधायक गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर सकते है, जिसके बाद आगे की रणनीति तय होगी।