लखीमपुर कांड : राकेश टिकैत बोले- पीड़ितों को मिलना चाहिए न्याय, आज खीरी में होगी मोर्चा की अहम बैठक

शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

मुजफ्फरनगर 05 मई 2022। भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार को लखीमपुर खीरी कांड के पीड़ितों को न्याय देने की पहल करनी चाहिए। घायलों को मुआवजा मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा किसानों के लिए संघर्ष करेगा। राकेश टिकैत ने बताया कि गुरुवार को खीरी में मोर्चा की बैठक होगी।

बुधवार को टिकैत ने कहा कि किसान लंबे समय से न्याय की आस में है। घायल किसानों को अब तक मुआवजा नहीं मिला है। संयुक्त किसान मोर्चा किसानों के हित में प्रतिबद्ध है। प्रदेश के अन्य किसानों के सामने भी समस्याए हैं। बिजली कटौती बढ़ने लगी है। फसलों का वाजिब दाम मिलना चाहिए। कुछ चीनी मिलें ऐसी हैं, जो समय पर भुगतान नहीं कर रही हैं।

राकेश टिकैत समेत कई किसान नेता आज जाएंगे लखीमपुर

तिकुनिया हिंसा मामले में मुख्य आरोपी आशीष मिश्र के पिता और केंद्रीय गृह राज्यमंत्री के इस्तीफे की मांग को लेकर किसान नेता फिर लामबंद होने लगे हैं। भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत बृहस्पतिवार को जाएंगे खीरी। वहीं, सोनीपत से चला किसानों का एक प्रतिनिधिमंडल भी आज जनपद पहुंचकर पीड़ित किसानों के परिजन से मिलेगा। ये सभी प्रशासन और जेल में बंद किसानों के परिजन से मुलाकात कर आंदोलन को फिर से धार देने की कोशिश में हैं। 

भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष दिलबाग सिंह ने बताया कि बुधवार देर रात राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश सिंह टिकैत पंजाब से 23 दलों के सदस्यों के साथ हडेला फार्म पर आएंगे और रात्रि विश्राम करेंगे। बृहस्पतिवार की सुबह लखीमपुर पैलेस में किसानों के साथ बैठक करने के बाद तिकुनिया कांड में जान गंवाने वाले किसानों के परिवार वालों और जेल में बंद किसानों के परिजन से मिलने के बाद अधिकारियों से वार्ता करेंगे। साथ ही नई रणनीति तय की जाएगी। जहां वह शाम चार बजे मीडिया से रूबरू होंगे।  सोनीपत संयुक्त किसान मोर्चा का प्रतिनिधिमंडल भी जनपद पहुंचकर जिला प्रशासन से वार्ता और किसानों के परिजन से मिलेगा। सोनीपत से किसान नेता जगजीत सिंह दल्लेवाल, हरेंद्र सिंह लखुवाल व अभिमन्यू कोहाड़ खीरी पहुंच रहे हैं। आरोप है कि मंत्री पुत्र को सरकार बचा रही है, जिसको लेकर किसान नेता जगजीत सिंह दल्लेवाल ने बताया कि हरियाणा, पंजाब, यूपी, गुजरात व महाराष्ट्र से किसान संगठन मोर्चा में शामिल हो रहे हैं। खीरी पहुंचकर बृहस्पतिवार को प्रशासन से मिलने के बाद पीड़ित किसान के परिवार वालों से मिलेंगे। 

Leave a Reply

Next Post

रायसेन में ट्रक और ऑटो की भिड़ंत, 5 लोगों की मौत, सीएम ने जताया शोक

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव रायसेन 05 मई 2022। मध्य प्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। बुधवार देर रात रायसेन में एक बड़ा हादसा सामने आया। एक ट्रक और ऑटो की भिड़ंत में 5 लोगों के मौत की खबर सामने आई है, मरने वालों में […]

You May Like

बांग्लादेश की शेख हसीना को प्रत्यर्पित करने की मांग पर भारत ने दिखाया कड़ा रुख....|....ईडी ने दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कास्कर पर की बड़ी कार्रवाई, जब्त किया ठाणे का फ्लैट....|....केंद्रीय गृहमंत्री बोले- सुरक्षा ढांचे को मजबूत करे आईबी, भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार रहे....|....इस बार गणतंत्र नहीं, वीर बाल दिवस पर मिलेगा बहादुर बच्चों को पुरस्कार; राष्ट्रपति करेंगी सम्मानित....|....वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर राज्यों से सुझाव लेगी संयुक्त संसदीय समिति, 26-27 दिसंबर को होगी अहम बैठक....|....संभल, वाराणसी के बाद जौनपुर में मंदिर विवाद, शाही पुल की दीवार के अंदर मां काली की मूर्ति होने का दावा....|....सीएम आतिशी के सामने होंगी अलका!... 28 सीटों पर बनी बात; आज आ सकती है कांग्रेस की दूसरी लिस्ट....|....विष्णु के सुशासन में महिलाओं को मिल रहा सम्मानः विधायक अमर अग्रवाल ....|....तेलुगु फिल्म से डेब्यू करेंगी आयरा बंसल ....|....देश के 45 शहरों में रोज़गार मेला, पीएम मोदी 71000 युवाओं को देंगे नियुक्ति पत्र