‘केएल राहुल को उपकप्तानी पद से हटाना कुछ भी संकेत नहीं देता, रोहित शर्मा ने तीसरे टेस्ट से पहले प्लेइंग XI को लेकर कही बड़ी बात

Indiareporter Live
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

इंदौर 28 फरवरी 2023। इंदौर में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा. दोनों टेस्ट मैच जीतकर भारतीय टीम सीरीज में 2-0 से आगे हैं. अब टीम इंडिया तीसरा टेस्ट मैच जीतकर सीरीज को जीतना चाहेगी. भारत ने पहले ही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी हासिल कर ली है और अब वे घर में लगातार रिकॉर्ड 16वीं सीरीज जीत और जून में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में जगह बनाने के लिए यह टेस्ट मैच जीतने के इरादे के साथ उतरेंगे. बता दें कि तीसरे टेस्ट से पहले केएल राहुल की जगह को लेकर हल्ला मच रहा है. ऐसे में टीम के कप्तान रोहित ने तीसरे टेस्ट से पहले मीडिया से बात की और केएल राहुल को उपकप्तानी पद से हटाए जाने को साधारण बात कही है।

केएल राहुल को उप्कप्तानी से हटाया जाना कोई बड़ा संकेत नहीं
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा  ने इंदौर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट के लिए भारतीय प्लेइंग इलेवन में केएल राहुल को मौका मिलेगा या नहीं, उसको लेकर अपनी राय दी है, हालांकि रोहित ने इसपर ज्यादा बात नहीं की लेकिन उन्हें उपकप्तानी पद से हटाए जाने पर अपनी राय दी.  प्री-मैच कॉन्फ्रेंस में मीडिया को संबोधित करते हुए रोहित ने कहा, ‘टीम में सभी 17 खिलाड़ियों के पास मौका है. टीम उन्हें शामिल करेगी जो प्रतिभाशाली हैं. उप-कप्तानी छीनने का मतलब कुछ बड़ा संकेत नहीं है. उन्हें उपकप्तान इसलिए बनाया गया था क्योंकि शायद उस समय ज्यादा अनुभवी खिलाड़ी नहीं थे. इसमें कोई हैरानी वाली बात नहीं है।

टॉस के समय ही प्लेइंग इलेवन का होगा ऐलान
भारतीय कप्तान रोहित ने शुभमन गिल को लेकर भी बात की, गिल ने प्रैक्टिस के दौरान काफी अभ्यास किया था. ऐसे में रोहित ने कहा कि,  यह नियमित है. सभी खिलाड़ी अभ्यास करते हैं. इसमें कोई नई बात नहीं है. कप्तान रोहित ने कहा कि वह टॉस के बाद ही भारतीय इलेवन का खुलासा करेंगे. रोहित ने अपनी बात रखते हुए कहा कि,  ‘जहां तक गिल और केएल राहुल दोनों का सवाल है तो वे किसी भी मैच से पहले ट्रेनिंग और अभ्यास इसी तरह करते हैं. आज पूरी टीम के लिए एक वैकल्पिक अभ्यास सत्र था. सभी 17-18 खिलाड़ियों ने अभ्यास किया है.  यह सिर्फ गिल और राहुल की बात नहीं है. लेकिन जहां तक हमारी प्लेइंग इलेवन की बात है तो हमने अभी इसे अंतिम रूप नहीं दिया है. मैं इसे टॉस के समय ही घोषित करूंगा। 

तीसरे और चौथे टेस्ट के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (c), केएल राहुल (vc), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत, इशान किशन, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, सूर्यकुमार यादव, जयदेव उनादकट

Leave a Reply

Next Post

"अगर आतंकवाद खत्म हुआ है तो...": कश्मीरी पंडित की हत्या पर महबूबा मुफ्ती का केंद्र पर निशाना

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव पुलवामा 28 फरवरी 2023। जम्मू-कश्मीर में टारेगेटेड हत्याएं रुकने का नाम नहीं ले रही है. हाल ही में घाटी में एक कश्मीरी पंडित की बाजार में गोली मारकर हत्या कर दी गई. अब इस मुद्दे पर पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने केंद्र पर हमला बोला है. महबूबा […]

You May Like

करीब आ रहे बांग्लादेश-पाकिस्तान; दोनों के कूटनीतिक-व्यापारिक रिश्ते भारत के लिए कितने चिंताजनक....|....कजाखस्तान में 67 लोगों को ले जा रहा विमान दुर्घटनाग्रस्त, 30 से ज्यादा की मौत; 28 को बचाया गया....|....बांग्लादेश की शेख हसीना को प्रत्यर्पित करने की मांग पर भारत ने दिखाया कड़ा रुख....|....ईडी ने दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कास्कर पर की बड़ी कार्रवाई, जब्त किया ठाणे का फ्लैट....|....केंद्रीय गृहमंत्री बोले- सुरक्षा ढांचे को मजबूत करे आईबी, भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार रहे....|....इस बार गणतंत्र नहीं, वीर बाल दिवस पर मिलेगा बहादुर बच्चों को पुरस्कार; राष्ट्रपति करेंगी सम्मानित....|....वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर राज्यों से सुझाव लेगी संयुक्त संसदीय समिति, 26-27 दिसंबर को होगी अहम बैठक....|....संभल, वाराणसी के बाद जौनपुर में मंदिर विवाद, शाही पुल की दीवार के अंदर मां काली की मूर्ति होने का दावा....|....सीएम आतिशी के सामने होंगी अलका!... 28 सीटों पर बनी बात; आज आ सकती है कांग्रेस की दूसरी लिस्ट....|....विष्णु के सुशासन में महिलाओं को मिल रहा सम्मानः विधायक अमर अग्रवाल