इंडिया रिपोर्टर लाइव

शिवशंकर जायसवाल
कटघोरा (छत्तीसगढ़)। वनमंडलाधिकारी शमा फारुखी ने सभी रेन्जो को लेकर एलर्ट जारी किया है । इसके लिए कार्यालय में एक कंट्रोल रूम स्थपित किया गया है । किसी प्रकार की घटना होने पर इसकी जानकारी तत्काल तिवारी जी कन्ट्रोल रम में दे सकते हैं । मो न् 9753209191 हैं ।
आगे जानकारी मिली हैं कि वनमंडल कटघोरा के अंतर्गत जंगल नजदीक है । lokdown के दौरान मानव का दबाव जंगल मे कम हो गया इसके कारण जंगली जानवर रोड एवम बस्ती में विचरण करने लगे हैं ।