“रोका-छेका” परम्परा अनुरूप खुले में विचरण कर रहे पशुओं के नियंत्रण व गौठानों में व्यवस्थापन के लिये गौठान प्रबंधन समितियों को शासन द्वारा दी गई अनुदान राशि

indiareporterlive
शेयर करे

40,000 रूपये प्रति गौठान के मान से अनुदान राशि की प्रथम किस्त जारी

इंडिया रिपोर्टर लाइव

साजिद खान

कोरिया-( छत्तीसगढ़) 19 जून 2020 प्रदेश में “रोका-छेका” परम्परा के अनुरूप खुले में विचरण कर रहे पशुओं के नियंत्रण व गौठानों में व्यवस्थापन के लिये मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा प्रदत्त निर्देशानुसार ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के गौठानों की गौठान प्रबंधन समितियों को शासन के वित्त विभाग द्वारा प्रथम किस्त के रूप में 40,000 रूपये की अनुदान राशि प्रति गौठान के मान से जारी की गई है।
 प्रदत्त अनुदान राशि को गौठान प्रबंधन समिति प्राथमिकता से विभिन्न प्रकार के पूंजीगत, परिचालन एवं रखरखाव कार्यों हेतु नियमानुसार व्यय कर सकेगी। “रोका-छेका” परम्परा अनुसार पशुओं की खुले में चराई के नियंत्रण हेतु गौठान प्रबंधन समिति को प्रदायित राशि के उपयोग के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किये गये हैं। विभिन्न कार्य एवं इन कार्यों हेतु अधिकतम व्यय की सीमा शासन द्वारा निर्धारित की गई है, जिसके अनुसार गौठान प्रबंधन समिति आवश्यकता का आंकलन करते हुये कार्य संपादन एवं उपलब्ध राशि का नियमानुसार उपयोग सुनिश्चित कर सकेगी।
 पूंजीगत कार्यों एवं अधिकतम व्यय सीमा शासन द्वारा निर्धारित की गई है। जिसमें गौठान से पानी निकासी सुविधा विकास – नाली निर्माण 1.50 लाख प्रति गौठान, गौठान में पशुओं हेतु स्थानीय उपलब्ध कम लागत सामग्री से शेड निर्माण 3.00 लाख प्रति गौठान, गौठान में चबुतरा निर्माण- 3 से 4 चबुतरे, गौठान के क्षेत्र के आधार पर – 0.75 लाख प्रति चबुतरा, गौठानों की फेंसिंग 1.10 लाख प्रति हेक्टेयर, गौठानों एवं बाड़ी में ट्यूब वेल एवं पम्प 1.50 लाख प्रति गौठान, स्वसहायता समूह के लिये वर्क शेड निर्माण 1.00 लाख प्रति स्वसहायता समूह प्रति गौठान, बायोगैस संयंत्र की स्थापना 2 घन मीटर- 35,000 रू., 3 घन मीटर 40,000 रू., 4 घन मीटर 45,000 रू., 6 घन मीटर 60,000 रू., 35 घन मीटर 8,00,000 रू.,
भण्डारण कक्ष का निर्माण – 5 कक्ष तक, गौठान के क्षेत्र के आधार पर 1.00 लाख प्रति कक्ष प्रति गौठान, पशु चिकित्सा कक्ष का निर्माण 2.00 लाख प्रति गौठान, शेड में कोटना निर्माण एक नग 0.80 लाख प्रति गौठान, सोक पिट का निर्माण एक नग 0.50 लाख प्रति इकाई, ट्रेन्च निर्माण कार्य 0.60 लाख प्रति गौठान, चारागाह का फेंसिंग 1.10 लाख प्रति हेक्टेयर, चारागाह में ट्यूब वेल एवं पम्प 1.50 लाख प्रति चारागाह, गौठान से लगे सामूहिक बाड़ी में चेनलिंक फेंसिंग (घेरा) 1.10 लाख प्रति हेक्टेयर, गौठान से लगे सामूहिक बाड़ी तथा चारागाह में भूमि समतलीकरण 25,000 रू. प्रति हेक्टेयर, गौठान में पानी टंकी निर्माण 0.40 लाख प्रति गौठान, सी.पी.टी. निर्माण 0.70 लाख प्रति गौठान, सोलर पैनल लाईट 1.00 लाख प्रति गौठान, गौठान में मार्ग निर्माण (मुरम) 1.10 लाख प्रति गौठान शामिल है।
परिचालन कार्य एवं अधिकतम व्यय की सीमा भी शासन द्वारा निर्धारित की गई है। इसमें पशुओं के प्राथमिक चिकित्सा हेतु मूलभूत औषधियों की व्यवस्था 25,000 रू. प्रति वर्ष, चारा उत्पादन कार्य- बुआई, रखरखाव एवं कटाई 15,000 रू. प्रति एकड़, वृक्षारोपण कार्य मय ट्रीगार्ड ऊंचाई 6 फीट – चबुतरे व शेड के इर्दगिर्द 50,000 रू. प्रति गौठान, सामूहिक बाड़ी में खरीफ, रबी एवं जायत में सब्जी, फसल की खेती पर व्यय 75,000 रू. प्रति हेक्टेयर, सामूहिक बाड़ी में फलदार पौधा रोपण जैसे- नींबू, सीताफल आदि 4,000 रू. प्रति हेक्टेयर, ग्रामीण रोजगार केन्द्र में सामग्री उत्पादन, पैकिंग एवं विपणन हेतु रिवाल्विंग फण्ड 20,000 रू. प्रति एस.एच.जी., गौठान एवं चारागाह हेतु आवश्यक उपकरण, मशीन क्रय 2,00,000 प्रति मशीन, ग्रामीण रोजगार केन्द्र हेतु आवश्यक उपकरण, मशीनरी क्रय 2,00,000 रू. प्रति मशीन हेतु व्यय सीमा शामिल है।
 इसी तरह कार्य एवं अधिकतम व्यय की सीमा में गौठान, चारागाह एवं सामूहिक बाड़ी के विद्युत, पानी देयकों का भुगतान 15,000 रू. प्रति माह, गोठान साफ-सफाई, वर्मी कम्पोस्ट टैंक भरने एवं निकालने का कार्य, पशु नियंत्रण, चराई व्यवस्था, वृक्ष देखभाल 10,000 रू. प्रति माह, उपकरण- ठेला, तसला, बाल्टी, रांपा, गैंती इत्यादि 6,000 रू. प्रति वर्ष तथा अन्य आकस्मिक व्यय 3,000 रू. प्रति माह निर्धारित है।

Leave a Reply

Next Post

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नवा छत्तीसगढ़ सदन का किया ऑनलाईन शिलान्यास : नई दिल्ली के द्वारका में बनेगा नवा छत्तीसगढ़ सदन

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव रायपुर, 19 जून 2020 मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज यहां अपने निवास कार्यालय से नई दिल्ली स्थित द्वारका में बनने वाले नवा छत्तीसगढ़ सदन का ऑनलाईन शिलान्यास किया। नवा छत्तीसगढ़ सदन का निर्माण नई दिल्ली के सेक्टर-13 द्वारका में 60 करोड़ 42 लाख रुपए की […]

You May Like

संसद में हिंदू हिंसा बयान पर भड़के कपिल देव अग्रवाल, कहा-राहुल गांधी को न तो हिंदू समाज की समझ है ना ही हिंदू संस्कृति की....|....योगी सरकार की नाकामी है हाथरस की घटना, बाबा को बचाकर सेवादारों को फंसाया जा रहाः अजय राय....|....उत्तराखंड में भूस्खलन से बद्रीनाथ, यमुनोत्री हाईवे बंद, 125 सड़कें ब्लाॅक....|....टीम इंडिया के विजय जुलूस के दौरान कई फैंस की तबीयत बिगड़ी, किसी को लगी चोट तो कोई बेहोश होकर गिरा....|....'समस्या अंदर तक है या फिर...', कक्षा 6 की किताबों की छपाई में देरी पर केंद्र पर बरसी कांग्रेस....|....'लंबित मामलों के तत्काल समाधान के लिए विशेष लोक अदालतों का लाभ लें', नागरिकों से सीजेआई चंद्रचूड़ की अपील....|....असम में बाढ़ ने और बिगाड़े हालात, 29 जिलों में 21 लाख से अधिक लोग प्रभावित; छह और की मौत....|....टीम इंडिया ने वंदे मातरम गाते हुए लगाया विजय लैप, फैंस ने दिया साथ, देखें भावुक करने वाला वीडियो....|....देश की एक और उपलब्धि, 2023-24 में भारत में हुआ 1.27 लाख करोड़ रुपये का रक्षा उत्पादन....|....केजरीवाल की याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई, सीबीआई को कोर्ट का नोटिस; 17 जुलाई को सुनवाई