19 खालिस्तानियों को ‘ब्लैक लिस्ट’ में डाला, रद्द होंगे ‘OCI’ कार्ड

Indiareporter Live
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

नई दिल्ली 25 सितम्बर 2023। खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का आरोप भारत पर लगाने के बाद कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो बैकफुट पर हैं। भारत से उसके रिश्ते अब तक के सबसे नाजुक मोड़ पर हैं। आरोप लगाने के बाद अभी तक प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने सबूत नहीं दिखाए हैं। ऐसे में उनके दावों को झूठा करार दिया जा रहा है। इस बीच भारत एक और बड़े एक्शन की तैयारी में है। कनाडाई लोगों के लिए वीजा सेवाएं रद्द करने के बाद भारत अब खालिस्तानी आतंकियों पर कार्रवाई कर रहा है। विदेश में भारतीय संस्थानों, काऊंसलेट और दूतावास पर हमले के बाद भारत प्रदर्शनकारियों के पासपोर्ट रद्द कर सकता है। उनका ओवरसीज सिटीजन ऑफ इंडिया (ओ.सी.आई.) का कार्ड भी रद्द हो सकता है।

सूत्रों के मुताबिक राष्ट्रीय जांच एजैंसी (एन.आई.ए.) ने खालिस्तानी आतंकियों की एक नई लिस्ट जारी की है। इनमें कुल 19 नाम हैं। इनमें ब्रिटेन में रहने वाले 7 व अमरीका में रहने वाले 5 खालिस्तानी शामिल हैं। ये वे 19 लोग हैं जो विदेश में रहकर भारत के खिलाफ एंटी इंडिया प्रॉपेगंडा चला रहे हैं। बता दें कि सिख्स फॉर जस्टिस के चीफ गुरपतवंत सिंह पन्नू की प्रॉपर्टी जब्त करने के बाद यह नई लिस्ट जारी की गई है। उधर दिल्ली के जंतर-मंतर पर एक संगठन के कार्यकत्र्ताओं ने रविवार को कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया और उन पर खालिस्तानी अलगाववादियों का समर्थन करने का आरोप लगाया। ‘यूनाइटेड ङ्क्षहदू फ्रंट’ ने एक बयान में कहा कि संगठन के प्रमुख जय भगवान गोयल के नेतृत्व में प्रदर्शनकारियों ने अधिकारियों को कनाडा और भारत के प्रधानमंत्रियों को संबोधित एक ज्ञापन भी सौंपा।

गोयल ने कहा, ‘‘कई महीनों से, कनाडा के प्रधानमंत्री खुले तौर पर भारत विरोधी खालिस्तानियों का समर्थन और बचाव कर रहे हैं। भारत सरकार की बार-बार आपत्ति के बावजूद, कनाडा के प्रधानमंत्री ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘अगर कनाडा के प्रधानमंत्री को भारत विरोधी खालिस्तानियों से इतना प्यार है, तो वह कनाडा का एक हिस्सा उन्हें देकर एक नया खालिस्तान राष्ट्र क्यों नहीं बना देते? हम इसे सबसे पहले मान्यता देंगे। ट्रूडो ने ब्रिटिश कोलंबिया में 18 जून को खालिस्तानी अलगाववादी नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारतीय एजैंट की संभावित संलिप्तता का आरोप लगाया है जिससे कनाडा और भारत के बीच कूटनीतिक विवाद शुरू हो गया है। भारत ने 2020 में निज्जर को आतंकवादी घोषित किया था। भारत ने इन आरोपों को बेतुका और प्रेरित कहकर आक्रामक रूप से खारिज कर दिया था।

भारत के सभी एयरपोर्टों को किया अलर्ट
खालिस्तानी आतंकी और प्रदर्शनकारियों के बारे में भारत के सभी एयरपोर्टों को अलर्ट किया गया। पिछले महीने कनाडा, अमरीका और ब्रिटेन में भारतीय संस्थानों और दूतावास पर हमला करने वाले खालिस्तानियों की जानकारी भारत ने इन देशों को भी दे दी है।

अमरीका में एफ.बी.आई. एजैंटों ने सिखों से कहा- आपकी जान को खतरा
वाशिंगटन : ब्रिटिश कोलंबिया में एक गुरुद्वारे के बाहर खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की गोली मारकर हत्या के बाद संघीय जांच ब्यूरो (एफ.बी.आई.) के एजैंटों ने कई सिख नेताओं से मुलाकात की और उन्हें चेतावनी दी कि उनकी जान को भी खतरा है। प्रीतपाल सिंह, एक राजनीतिक कार्यकत्र्ता, जो अमरीकी सिख कॉकस समिति के समन्वयक हैं, ने बताया कि निज्जर की हत्या के बाद उनसे और कैलिफोर्निया में 2 अन्य सिख अमरीकियों से एफ.बी.आई. के एजैंटों ने मुलाकात की। कैलिफोर्निया स्थित गैर-लाभकारी समूह ‘इंसाफ’ के सह-निदेशक सुखमन धामी ने बताया कि पूरे अमरीका में सिखों को संभावित खतरों के बारे में पुलिस की चेतावनी मिली है।

Leave a Reply

Next Post

मोदी सरकार ने मना कर दिया तो भूपेश सरकार ने अपने दम पर आवास दे रही है- दीपक बैज

शेयर करेभाजपा की पत्रकारवार्ता पर पीसीसी अध्यक्ष का प्रहार भाजपा की आवासहीनों के विरोध के बाद कांग्रेस ने शुरू किया आवास न्याय योजना 7 लाख हितग्राहियों के खाते मे 1000 करोड़ सीधे गया इंडिया रिपोर्टर लाइव रायपुर 25 सितंबर 2023। आवास न्याय योजना का विरोध भाजपा की गरीब विरोधी सोच […]

You May Like

कार्तिक आर्यन धर्मा प्रोडक्शंस और महावीर जैन फिल्म्स की ‘नागजिला’ में इच्छाधारी नाग के रूप में नजर आएंगे....|....'विकसित भारत केवल सपना नहीं, एक साझा राष्ट्रीय मिशन है', अमेरिका में बोलीं वित्त मंत्री....|....नई दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह के साथ सीएम विष्णुदेव साय की बैठक: नक्सल मामले पर बनी विशेष रणनीति....|....मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने साउथ सुपरस्टार महेश बाबू को भेजा समन, 27 अप्रैल को पेश होने का आदेश....|....40 साल बाद जेद्दा में पीएम मोदी की ऐतिहासिक यात्रा, भारत-सऊदी में होंगे 6 बड़े समझौते....|....पोप फ्रांसिस के निधन पर भारत में तीन दिन का राजकीय शोक, गृह मंत्रालय ने की घोषणा....|....अपने सबसे बड़े प्रोजेक्ट ‘महाभारत’ पर आमिर ने दी बड़ी अपडेट, जानें कब फ्लोर पर आएगी फिल्म....|....'शुभमन गिल में महान कप्तान बनने के सभी गुण मौजूद', राशिद खान ने गुजरात टाइटंस के कैप्टन की तारीफ की....|....एक राष्ट्र-एक चुनाव पर JPC की बैठक आज, सात घंटे चलेगी; पहला सत्र सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश के साथ....|....10 राज्यों में अगले पांच दिन तक तेज लू; पश्चिम से लेकर पूर्वोत्तर तक तूफान-बारिश के साथ गिरेंगे ओले