आईपीएल में मैकगर्क के नाम एक और रिकॉर्ड, चहल टी20 में 350 विकेट पूरे करने वाले पहले भारतीय बने

शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

नई दिल्ली 08 मई 2024। आईपीएल 2024 के 56वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को 20 रन से हरा दिया। इस मैच में दिल्ली के विस्फोटक ओपनर जेक फ्रेजर मैकगर्क ने कुछ ऐसा किया, जो इससे पहले 16 सीजन में कोई बल्लेबाज नहीं कर पाया था। वह एक आईपीएल सीजन में तीन बार 20 से कम गेंद पर अर्धशतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले यशस्वी जायसवाल और निकोलस पूरन समेत सात बल्लेबाजों ने एक सीजन में दो बार 20 से कम गेंदों पर अर्धशतक लगाया था। जेक इससे आगे निकल चुके हैं।

यह मैकगर्क का पहला आईपीएल सीजन है और वह चार अर्धशतक लगा चुके हैं। इनमें तीन अर्धशतक 20 से कम गेंदों पर आए। उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ दिल्ली में और मुंबई इंडियंस के खिलाफ दिल्ली में ही 15-15 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा था। वहीं, राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ उन्होंने 19 गेंदों पर अर्धशतक लगाया। राजस्थान के खिलाफ वह 20 गेंद पर 50 रन बनाकर आउट हुए। मैकगर्क इस सीजन पावरप्ले के अंदर दो अर्धशतक जड़ चुके हैं। मुंबई इंडियंस के खिलाफ दिल्ली में उन्होंने पावरप्ले के अंदर 24 गेंद में 78 रन बनाए थे। उस मैच में वह 27 गेंद में 11 चौके और छह छक्के की मदद से 84 रन बनाकर आउट हुए थे। वहीं, राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ वह पांचवें ओवर में आउट हुए। मैकगर्क ने 20 गेंद में 50 रन की अपनी पारी में सात चौके और तीन छक्के लगाए। मैकगर्क अब तक इस सीजन में पावरप्ले में 96 गेंदें खेली हैं और 245 रन बनाए हैं। इस दौरान वह चार बार आउट हुए हैं। उनका औसत 61.2 का और स्ट्राइक रेट 255.2 का रहा है। मैकगर्क ने पावरप्ले के अंदर 29 चौके और 19 छक्के लगाए हैं।

वहीं, राजस्थान रॉयल्स के युजवेंद्र चहल ने दिल्ली के खिलाफ इस मैच में चार ओवर में 48 रन खर्च किए और एक विकेट लिया। उन्होंने ऋषभ पंत को आउट किया। इस विकेट के साथ ही चहल टी20 क्रिकेट में 350 विकेट पूरे करने वाले भारत के पहले गेंदबाज और दुनिया के पांचवें स्पिनर बन गए हैं। इस दौरान चहल का इकोनॉमी रेट 7.69 का रहा है। भारत की ओर से दूसरे नंबर पर पीयूष चावला हैं। उन्होंने टी20 प्रारूप में 310 विकेट लिए हैं। वहीं, ओवरऑल टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले स्पिनर राशिद खान हैं। उन्होंने 572 विकेट लिए हैं। 

Leave a Reply

Next Post

हैदराबाद में बारिश का कहर, घर की दीवार गिरने से चार साल के बच्चे समेत सात की मौत

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव हैदराबाद 08 मई 2024। तेलंगाना के हैदराबाद में भारी बारिश कहर बनकर टूटी है। इस बारिश के चलते मंगलवार देर शाम यहां एक निर्माणाधीन अपार्टमेंट की दीवार गिर गई। इसके मलबे में दबकर सात लोगों की मौत हो गई। मृतकों में एक चार साल का […]

You May Like

बांग्लादेश की शेख हसीना को प्रत्यर्पित करने की मांग पर भारत ने दिखाया कड़ा रुख....|....ईडी ने दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कास्कर पर की बड़ी कार्रवाई, जब्त किया ठाणे का फ्लैट....|....केंद्रीय गृहमंत्री बोले- सुरक्षा ढांचे को मजबूत करे आईबी, भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार रहे....|....इस बार गणतंत्र नहीं, वीर बाल दिवस पर मिलेगा बहादुर बच्चों को पुरस्कार; राष्ट्रपति करेंगी सम्मानित....|....वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर राज्यों से सुझाव लेगी संयुक्त संसदीय समिति, 26-27 दिसंबर को होगी अहम बैठक....|....संभल, वाराणसी के बाद जौनपुर में मंदिर विवाद, शाही पुल की दीवार के अंदर मां काली की मूर्ति होने का दावा....|....सीएम आतिशी के सामने होंगी अलका!... 28 सीटों पर बनी बात; आज आ सकती है कांग्रेस की दूसरी लिस्ट....|....विष्णु के सुशासन में महिलाओं को मिल रहा सम्मानः विधायक अमर अग्रवाल ....|....तेलुगु फिल्म से डेब्यू करेंगी आयरा बंसल ....|....देश के 45 शहरों में रोज़गार मेला, पीएम मोदी 71000 युवाओं को देंगे नियुक्ति पत्र