इंडिया रिपोर्टर लाइव
कराची 28 जून 2023। आईसीसी ने इस साल भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल शेड्यूल जारी कर दिया है। दुनियाभर से वर्ल्ड कप शेड्यूल को लेकर प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। हालांकि, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस पर अब तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीसीबी का अभी भी भारत आना तय नहीं माना जा रहा है। वहीं, दूसरी तरफ पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर्स इस शेड्यूल पर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं। पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल ने अपने बोर्ड के वेन्यू चेंज कराने की मांग पर निशाना भी साधा है और कहा कि आईसीसी ने मांग न मानकर अच्छा किया। वहीं, महान गेंदबाज वसीम अकरम ने भी शेड्यूल को लेकर प्रतिक्रिया दी है।
वेन्यू बदलने की मांग को लेकर अकमल ने साधा निशाना
अकमल ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा- भारत और पाकिस्तान की टीमें 15 अक्तूबर को अहमदाबाद में आपस में भिड़ेंगी। सबको पता है कि वर्ल्ड कप के दौरान जो कंडीशंस होंगी उसका सबसे ज्यादा भारत और पाकिस्तान को होगा। इन दोनों टीमों को इसका फायदा उठाना भी चाहिए। मीडिया में जैसा की मैंने पढ़ा, पीसीबी द्वारा अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच को लेकर आईसीसी से वेन्यू बदलने की मांग भी की जा रही थी। इसके साथ ही भारत के खिलाफ मैच को लेकर भी वेन्यू बदलने की मांग की गई थी। हालांकि, आईसीसी ने ये रिक्वेस्ट रिजेक्ट कर दी, जो कि अच्छी चीज है। अगर पीसीबी ने मांग की थी, तो यह करनी नहीं चाहिए थी।
‘ICC से वेन्यू बदलने की मांग बेवकूफी’
अकमल ने कहा- यह आईसीसी का इवेंट है। वह जहां डिसाइड करें हमें वहीं मैच खेलना चाहिए। अगर आईसीसी अभी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की बात मान लेती तो कल को कोई भी टीम किसी दूसरे आईसीसी इवेंट में अपना वेन्यू बदलवाने की मांग करेगा। ऐसे में तो वह आईसीसी का इवेंट ही नहीं रह जाएगा और न ही मजा आएगा। हमें जहां मैच मिल रहा वहीं खेलना चाहिए। साथ ही पीसीबी को ऐसी मांग भी नहीं करनी चाहिए थी। इसे मैं बेवकूफी समझूंगा। इसके साथ ही अकमल ने शेड्यूल को लेकर थोड़ी नाराजगी भी जाहिर की। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के शुरुआती दो मैच क्वालिफायर टीमों के खिलाफ हैं। इसमें से कोई एक मैच मजबूत टीम के खिलाफ रखना चाहिए था।
अकमल ने शेड्यूल में कुछ बदलाव के सुझाव दिए
अकमल ने कहा- पाकिस्तान के जो दो मैच क्वालिफायर टीमों के खिलाफ रखे गए हैं, उनमें से एक मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ या ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रखना चाहिए था। ऐसे प्रेशर मैच खेलकर पाकिस्तान के खिलाड़ियों में आत्मविश्वास जगता और उनकी अच्छी तैयारी हो जाती। जैसे भारत का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रखा गया है, वैसे ही पाकिस्तान को भी एक दो मैच देने चाहिए थे जिससे तैयारी मिल जाती। अकमल ने 15 अक्तूबर को अहमदाबाद में भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर कहा- दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम में करीब एक लाख 30 हजार दर्शकों के बीच जब दोनों टीमें टकराएंगी तो दबाव वाला माहौल होगा। दोनों टीमें पूरी तैयारी के साथ आएंगी। इस मैच की हाइप सबको पता। ये सारा टूर्नामेंट इसी मैच पर निर्भर रहेगा। अगर इस मैच के लिए स्टेडियम में दो लाख लोगों की जगह होती तो वह भी फुल हो जाता।
वसीम अकरम ने पाकिस्तान टीम की तारीफ की
वहीं, पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज वसीम अकरम का मानना है कि उनकी टीम में इस साल के विश्व कप में एक मेन टीम बनने के पर्याप्त गुण हैं। वसीम 1992 में वर्ल्ड कप जीतने वाली पाकिस्तान टीम का हिस्सा थे। इस महान तेज गेंदबाज को लगता है कि अगर पाकिस्तान के अहम खिलाड़ी फिट और फॉर्म में रहे तो टीम दूसरी ट्रॉफी जीत सकती है। पाकिस्तान का नेतृत्व वनडे में नंबर वन रैंकिंग वाले बल्लेबाज बाबर आजम कर रहे हैं और टीम में कुछ अच्छे खिलाड़ी मौजूद हैं।
कंडीशंस एक जैसे होने के कारण भारत के साथ-साथ पाकिस्तान भी इस साल विश्व कप खिताब जीतने के प्रबल दावेदारों में शामिल है। टीम के पास मोहम्मद रिजवान, इमाम-उल-हक और फखर जमान जैसे कुछ शानदार बल्लेबाज मौजूद हैं। वहीं, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ और नसीम शाह के रूप में घातक पेस अटैक भी है। ऐसे में वसीम अकरम को उम्मीद है कि टूर्नामेंट के दौरान कंडीशंस पाकिस्तान के पक्ष में होंगी।